Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update: राजनांदगांव. शहर के दिग्विजय कॉलेज के पास एक युवती को बेईज्जत करने की नीयत से युवक ने छेड़छाड़ की थी. पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दिग्विजय कॉलेज के पास दोसा कॉर्नर के पीछे सहेली के साथ खड़ी थी. इस दौरान आरोपी सतीश मरकाम आया और पीड़िता को बेईज्जत करने की नीयत से छेड़छाड़ कर गाली देकर जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 74, 118 (1) 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. पुलिस आरोपी सतीष मरकाम पिता प्रहलाद उम्र 23 साल निवासी राहुल नगर वार्ड 31 लखोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जिम ट्रेनर ने किराए के मकान में फांसी लगाकर की खुदकुशी

राजनांदगांव. शहर के भदौरिया चौक स्थित दिग्विजय स्टेडियम के पास संचालित जिम के ट्रेनर ने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. बसंतपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है. पुलिस ने बताया कि धमतरी निवासी 25 वर्षीय युवक शुभम रजक शहर के दिग्विजय स्टेडियम के पास संचालित द प्राइम फिटनेस नाम के जिम में ट्रेनर का काम करता था. शुभम ने रविवार रात को चौखड़िया पारा स्थित अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मृतक का ममेरा भाई उसके घर पहुंचा तो लाश फांसी पर लटकते मिली. घटना की जानकारी उसके ममेरे भाई ने अपने परिजनों व बसंतपुर पुलिस को दी. पुलिस प्रेम प्रसंग व अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है.

अवैध शराब बिक्री करने वाले से 31 हजार वसूलेंगे अर्थदंड

राजनांदगांव. गांवों में अवैध शराब बिक्री से बिगड़ते माहौल को देखते हुए गांव स्तर पर ही कड़े नियम बनाए जा रहे हैं. भर्रेगांव में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए समाप प्रमुख, पंचायत परिवार और ग्रामीणों के सहयोग से सख्त नियम बनाए गए हैं, ताकि इस पर अंकुश लगाकर गांव के माहौल में सुधार लाया जा सके. इससे पहले उसी क्षेत्र के मोखला ग्राम पंचायत में भी इस तरह के कड़े नियम बनाए गए हैं. स्व. चंदूलाल चंद्राकर के गृहग्राम भर्रेगांव में अवैध शराब बिक्री करने वाले से 31 हजार रुपए अर्थदंड और बताने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने नियम पारित किया गया है. जिस समाज का व्यक्ति ऐसे कृत्य करते पकड़ा जाता है, उस समाज के लोगों को 10 हजार की राशि दी जाएगी और लगभग 10 हजार पंचायत में ग्राम विकास के लिए जमा की जाएगी. इस नियम के तहत गांव में कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. नियमों का पालन नहीं करने वालों को समाज और गांव से बहिष्कृत करने का भी आह्वान किया जा रहा है.

सुरगी सिंघोला में बिक्री जोरों पर

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम सुरगी, सिंघोला और मोहड़ में भी अवैध शराब बिक्री जोरों पर है. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा. बच्चे इसके आदी होकर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त हो रहे हैं. मिली जानकारी अनुसार सुरगी क्षेत्र के राजाराम मेज प्रोडक्ट फैक्ट्री के सामने शराब बेची जा रही है. उधर सिंघोला में भी जोर-शोर से शराब बिक्री होने की जानकारी मिल रही है.

किसान चौकीदार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

राजनांदगांव. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक के घोटिया पंचायत में झटका तार में करंट फैलाने वाले किसान व खेत के चौकीदार पर पुलिस ने गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज किया है. खेत में लगे झटका तार में विद्युत पोल से सीधे कनेक्शन लेकर फैलाए करंट की चपेट में आकर १७ जुलाई गुरुवार को 12 वर्षीय दीपेश की हिड़को की मौत हो गई थी. बच्चा स्कूल की छुट्टी होने के बाद खेत की ओर बकरी चराने गया था.

पुलिस व विद्युत वितरण कंपनी की जांच में खुलासा के बाद जमीन को लीज पर लेकर खेती करने वाले किसान और वहां चौकीदारी में लगे व्यक्ति पर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी पता तलाश की जा रही है.

मानपुर थाना प्रभारी ईश्वर ध्रुव ने बताया कि खेत को लीज पर लेकर खेती करने वाले मानपुर निवासी गौरव अधिकारी और घटना के वक्त स्थल में मौजूद चौकीदार साहुराम के विरुद्ध बीएनएस की धारा 106 तथा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि बच्चे को करंट लगने के बाद चौकीदार ने समय रहते झटका मशीन को बंद नहीं किया.

महिलाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन करना सरकार के लिए चिंताजनक

डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के कुसमुंडा में महिलाओं द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है. विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश के जिला कोरबा के कुसमुंडा से एक बेहद दुखद वीडियो आया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी इन महिलाओं के ऊपर ऐसा क्या घटना घटित हुआ होगा, जो अर्धनग्न प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा. महिलाओं ने एसईसीएल के खिलाफ अपनी जमीन को विस्थापित रोजगार की मांग को लेकर विरोध करते नजर आ रही है. हर्षिता ने कहा कि सरकार की कमजोर कार्य क्षमता के चलते अर्धनग्न प्रदर्शन हो़ रहा है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में हर जगह फैली है गंदगी

छुईखदान. नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की बहुत ही बुरी स्थिति है. स्कूल परिसर से लेकर शौचालय व अन्य जगहों पर गंदगी का आलम है. हर जगह पसरी गंदगी की वजह से यहां से छात्रों में बीमारी फैलने का खतरा है. गंदगी को लेकर छात्रों व अविभावकों में काफी आक्रोश है. प्रत्यक्षदर्शियों और स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल के मैदान मे कूड़े का ढेर लगा हुआ है . प्लास्टिक कागज और खाने, पीने की चीजें हर जगह बिखरी पड़ी हैं.

छात्रों ने कहा कि शौचालय की लंबे समय से सफाई नहीं हो रही है. उन्हें मजबूरी में स्कूल के शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. शौचालय में गंदगी की वजह से बदबू फैली रहती है. उन्हे गंदे शौचालय इस्तेमाल करने पड़ रहा है. वहीं पीने के पानी की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं बताई जा रही है. छात्रों ने इस संबंध में कई बार स्कूल प्रबंधन और संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. एक अभिभावक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वे अपने बच्चों को साफ सुथरे माहौल में पढ़ने भेजते हैं, लेकिन यहां की स्थिति देखकर मन व्यथित हो जाता है. स्कूल की गंदगी के कारण कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

कांग्रेस का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन व चक्काजाम आज

खैरागढ़. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर द्वेष पूर्ण कार्यवाही के विरोध में जिला कांग्रेस द्वारा जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम का आयोजन आज मंगलवार को शहर के टैपो चौक पर किया जा रहा है. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने बताया कि धरना प्रदर्शन और चक्काजाम में कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन करेगी.

शारीरिक शोषण का आरोपी गिरतार

खैरागढ़. सामाजिक पाठ करने बने साधु को पुलिस ने अबोध बालिका के साथ शारीरिक शोषण के आरोप में गिरतार कर जेल भेजा. मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है. शनिवार को प्रार्थी ने मामला दर्ज कराते बताया था कि ग्राम करमतरा निवासी पुनीत दास साहू गांव सहित आसपास के इलाके में सामाजिक पाठ करने का काम करता है. गांव में वह साहेब के नाम से जानते हैं. पाठ की आड़ में आरोपी पुनीत द्वारा नाबालिग के साथ कई सालों से शारीरिक शोषण किया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने आरोपी पुनीत के खिलाफ धारा 64, 64(2)(द्व), 65(2) व 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी पुनित दास साहू उर्फ साहेब 54 साल करमतरा को प्रथम सूचना दर्ज कर चार घंटे में गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.

एक ही रात में टूटे तीन घरों के ताले

गंडई पंडरिया. गंड़ई थाना क्षेत्र के जिला मुयालय रोड में स्थित ग्राम चकनार में रविवार सोमवार की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों ने जमकर धमाल मचाया. चोरों ने एक ही रात में गांव के तीन घरों का ताला तोड़कर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. एक ही रात में तीन घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्राम के पंचायत भवन समीप रहवासी भुवन पटेल, भुखिन बाई एवं तालाब किनारे भीषम साहू के घरों में रविवार की रात चोरी की घटना हुई है. ग्रामीण रोज की तरह रात में भोजन कर सो गए थे. जब सुबह उठ कर देखे तो कमरे का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना के बाद आरोपियों द्वारा तीनों घरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. सामानों को घर में तो कुछ को बाहर फेंक दिया.