डोंगरगांव। नगर में दो होटल संचालकों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले से मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर के रात्रि डोंगरगांव स्थित योगेश दोसा एवं गौतम होटल के संचालकों द्वारा पुरानी बात को लेकर वाद-विवाद एवं मारपीट की घटना हुई थी.

यह भी पढ़ें : Triple Murder: स्क्रैप कारोबारी समेत 3 की फार्महाउस में मिली लाश, करोड़पति बनने कर रहे थे तांत्रिक पूजा…

घटना के प्रार्थिया भान बाई यादव पति भानु यादव, उम्र 50 साल, निवासी वार्ड 11 सिनेमा लाईन डोंगरगांव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 361/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 191(2), 333 बीएनएस एवं प्रार्थी योगेश कुमार देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन, उम्र 33 साल, निवासी वार्ड न 02 जेन्टस क्लब मैदान के पास डोगरगांव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर धारा 296 115 (2), 191 (2), 49, 109 बीएनएस का अपराध कायम किया गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवाद एवं मारपीट की घटना में शामिल आरोपी योगेश देवांगन पिता त्रिलोचन देवांगन उम्र 33 साल एवं त्रिलोचन देवांगन पिता स्व. बरतलाल देवांगन, उम्र 62 साल दोनों डोंगरगांव निवासियों को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया. अन्य आरोपी नागपुर अस्तपाल में ईलाजरत् होने से उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. इसी प्रकार दूसरे पक्ष के आरोपी सुजल कुमार मोंगरे पिता विक्की कुमार मोंगरे उम्र 19 साल निवासी इंदिरा आवास नया डोंगरगांव, शुभम सोनकर पिता स्व. सुरेश सोनकर उम्र 19 साल तथा राजेन्द्र कुमार यादव पिता स्व. शंकर लाल यादव, उम्र 33 सालन तीनों निवासी डोंगरगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. प्रकरण में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी करना शेष है.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए जा रहे आवेदन

राजनांदगांव। पीएम श्री योजना अंतर्गत जिले में संचालित पीएम श्री शासकीय हायर सेकेण्डरी शालाओं में आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा. बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए जुडो, कराटे, ताईक्वांडों, किक बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है. प्रशिक्षण देने के लिए इच्छुक एवं पात्र प्रशिक्षक व खिलाड़ी 12 दिसम्बर 2025 तक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 89 से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है.

गरीब परिवारों को दिया जा रहा निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना को हर गरीब परिवार के घर-घर तक पहुंचाने सरकार ने कमर कस ली है. इस संबंध में बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के इंडेन गैस एच पी गैस व अन्य गैस एजेंसियों सहित डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान उपस्थित थे.

प्रेस वार्ता में कलेक्टर चौहान ने बताया बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना का सरकारी टारगेट कि कोई भी गरीब परिवार इस लाभ से वंचित न रहे इसमें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2.33 लाख उज्जवला योजना का टारगेट सरकार की ओर से दिया गया था, और खासकर राजनांदगांव को 5600 का टारगेट दिया गया है. जिसके अंतर्गत गरीब परिवार में महिला के नाम से उज्जवला योजना का कनेक्शन दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 7000 के करीब आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें महिला मुखिया के नाम से 6800 केवायसी भी हो गया है. डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि नियम शर्तों के अनुसार उज्जवला गैस कनेक्शन योजना का लाभ लेने वाली घर की महिला मुखिया होना चाहिए और परिवार में कोई और एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होने चाहिए. इसे ध्यान में रखते हुए उज्जवला योजना का आवेदन किया जा सकता है.

समितियों से धान खरीदी के साथ परिवहन में आई तेजी

राजनांदगांव। जिले में भी 15 नवंबर से धान की खरीदी कराईं जा रही है. जिले के सभी 96 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जा रहा है. आज भी जिले के अधिकांश उपार्जन केंद्रों में 1, 13,000 क्विंटल से अधिक धान खरीदा गया है.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक उपार्जन केंद्रों में 17 लाख 25706.80 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है . इसी प्रकार से खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में अब तक यहां पर भी 1044506.60 क्विंटल धान खरीद लिया गया है जबकि वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में अब तक 4,49,705,60 क्विंटल धान की खरीदी सुनिश्चित करा ली गई हैं. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ सुधीर सोनी का कहना है कि उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी प्रतिदिन सुनिश्चित की जा रही है. धान खरीदी में काफी तेजी आई है.

43 हजार क्विंटल से अधिक उठा धान: मिल मालिकों के साथ अनुबंध हो जाने के बाद धान परिवहन में भी तेजी आने लगी है राजनांदगांव जिले में अब तक 43 030 .00 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है. खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में 1890 क्विंटल से अधिक धान का उठा हुआ है. मोहला मानपुर प्रथम बगड़ चौकी में 240 क्विंटल से अधिक का धान उठ चुका है. आधिकारिक की माने तो मिल मालिकों से 70% से अधिक धान का अनुबंध कर लिया गया है. अनुबंध के बाद से उठाव में तेजी आ रही है.

गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

राजनांदगांव। नक्सली आंदोलन को फिर एक बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 11 वरिष्ठ नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर करोड़ों रुपए का इनाम घोषित था. गढ़चिरोली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महासंचालक रश्मि शुक्ला के समक्ष 11 वरिष्ठ नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है.

ग्रामीण क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव। असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान लालबाग पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में उपद्रव मचाकर अशांति फैलाने वाले बदमाश के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. लालबाग पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को सूचना मिली कि ग्राम बुद्धभरदा में वाद विवाद हो रहा है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि उमाशंकर साहू पिता भोलाराम साहू निवासी जंगलपुर के द्वारा अपनी पत्नी लिमका अडकने के मायके में जाकर शराब के नशे में तू बिना बताये मायके क्यों आ गयी है कहकर गाली गालौज कर रहे था. जिसे मौके पर पुलिस व आसपास के लोगों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया परंतु वह और अधिक उत्तेजित होकर वाद विवाद करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया था. जिसे धारा 170 बी. एन. एस. एस. के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपी के विरूध्द धारा 170/126, 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया.

शीतलहर की चपेट में पूरा जिला

राजनांदगांव। अब दिन में भी ठंड हवाएं चलने लगी है जिसे पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया तीन दिनों से ठंड हवाओं के चलने से ठिठुरन जैसे हालात दिखने लगे हैं. जिले भर में पड़ रही ठंडी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. अस्पतालों में भी लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. सर्दी खांसी से लेकर वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है.

उत्तर भारत से आने वाली ठंड हवाओं का प्रभाव अब राजनांदगांव जिले के साथ-साथ वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी के साथ खैरागढ़, छुईखदान, और गंडई जिले में भी काफी अधिक देखने को मिल रहा है. यहां पर भी पारा लुढ़कना जा रहा है. जिले से लगे तीनों जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन में भी काफी ठंड पड़ने से अब अधिक से अधिक लोग गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज होती जा रही है.

जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. ज्ञात हो कि दिसंबर के महीने में राजनांदगांव जिले में भी लगातार मौसम का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक पखवाड़े से राजनांदगांव जिले के साथ-साथ वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अब तो पूरा जिला शीतलहर की चपेट में भी है. ठिठुरन जैसे हालात निर्मित हो गए है. जिले भर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. अब दिन में भी ठंड हवाएं चल रही है.

अरोरा राइस मिल में 1300 कट्टा धान जब्त

राजनांदगांव। जिले में अवैध धान रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तुमडी बोध स्थिति अरोरा राइस मिल से 1300 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है. मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की एक टीम ने आज तुमड़ी बोध में अरोरा फूड प्रोडक्ट में जांच कर भौतिक सत्यापन किया है जिसमें कुल 1300 कट्टा धान जब्त किया गया है जिसके संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिए जाने के कारण मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.

उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध रूप से धान का संग्रहण कर रहे कोचियों के साथ ही राइस मिलो का भी लगातार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है जिसके कारण अवैध धान के मामले बड़े तेजी के साथ सामने आ रहे है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा.

हटाए गए डोंगरगढ़ के खाद्य निरीक्षक : धान खरीदी मामले में कोचियों से मिलभगत के चलते डोंगरगढ़ के खाद्य निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा को हटाकर राजनांदगांव संलग्न कर दिया गया है. उनके स्थान पर सुश्री गरिमा सोरी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में धान कोचियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बीच यह खबर आ रही थी की डोंगरगढ़ खाद्य विभाग कोचियों से मिलीभगत करके कार्यवाही नहीं कर रहा है. जिसके कारण आ रही शिकायत की जांच कराई गई तो कोचियों का यह बयान लिखित में सामने आया कि खाद्य विभाग की जानकारी में ही कोचियों का काम हो रहा है जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग के निरीक्षक को हटा दिया है. अब विभागीय जांच किए जाने की तैयारी भी चल रही है.

पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

राजनांदगांव। टंगिया से वार कर पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अतिरिक्त लोक अभियोजक विनोद कुमार बाजपेई ने बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश साहू एवं मृतिका भुवनेश्वर साहू पति-पत्नी है उनके बीच आए दिन होने वाले विवाद के चलते भुवनेश्वरी साहू अपने मायके में रह रही थी. 16 जुलाई 2024 को भुवनेश्वरी साहू अपनी भाभी कुमारी बाई साहू एवं चाची सुलोचना भाई साहू के साथ अपने दादा के खेत में निंदाई करने गई थी.

तीनों खेत में निंदाई कर रहे थे. तभी दोपहर लगभग सवा 1 बजे अभियुक्त ओमप्रकाश साहू खेत में आया, जो अपने हाथ में टंगिया रखा हुआ था और अपनी पत्नी भुवनेश्वरी साहू को बोला कि ‘ससुराल चलने को बोलता हूं तो तबीयत खराब होने का बहाना बनाती है. और यहां खेत में काम कर रही हैं. आज तुझको नहीं छोडूंगा’ कह कर जान से मारने की नीयत से भुवनेश्वरी से मारपीट करना शुरू कर दिया. इस पर कुमारी बाई एवं सुलोचना के द्वारा बीच बचाव किया गया, तब अभियुक्त ओमप्रकाश साहू ने कहा कि मेरे और मेरी पत्नी के बीच आए तो तुम दोनों को जान से खत्म कर दूंगा और धक्का देकर दोनों को नीचे गिरा दिया और अपने पास रखे टांगिया से भुवनेश्वरी के गर्दन में जानलेवा हमला कर दिया, जिससे भुवनेश्वरी बाई घायल होकर खेत में नीचे गिर गई तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई. प्रार्थना कुमारी बाई साहू की रिपोर्ट पर थाना लालबाग द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था.

आज भी घर-घर में दस्तक देंगे बीएलओ

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में भी मतदाता पुनरीक्षण का कार्य तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है. 11 दिसंबर को फार्म एकत्रित करने की अंतिम तिथि होने के चलते एक बार फिर से बीएलओ घर-घर दस्तक देते नजर आ रहे हैं.

अब तक दो से तीन बार घरों में बीएलओ ने अपनी उपस्थिति दे दी है. फिर भी अधिकांश मतदाताओं की सही जानकारियां नहीं मिल पाई हैं. यह चिंता का विषय बना हुआ है . भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है. इसके लिए राजनांदगांव जिले में भी तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में गणना पत्र भरने की तिथि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो जिसे अब 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.