राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव में मिलीभगत करके शहर के भू-माफियाओं ने हाईवे से लगे प्रेस क्लब के पीछे तकरीबन 20 एकड़ के लंबे-चौड़े भू-भाग में अवैध प्लाटिंग का काम शुरू किया है. आश्चर्य की बात यह है कि शहर के मध्य में बनाई जा रही अवैध कालोनी के बाद भी नगर नगम के अफसरों को इसकी कोई भनक भी नहीं है. यही वजह है कि अब तक सड़क से लेकर नाली का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: बाबा का शोर… जेल डायरी… जनाब… मेरी तो चल ही नहीं रही… जब उठ खड़े हुए मंत्री… दरार… – आशीष तिवारी

शहर में 51 वार्डों का अब ऐसा कोई हिस्सा भी नहीं है, जहां पर अवैध कालोनी की बाढ़ न आई हो. नगर निगम और नगर निवेश के नियमों को धता बताते हुए भू- माफियाओं ने निगम से सांठ-गांठ कर अवैध कालोनियों की बाढ़ ला दी है.

शहर से लगे हाईवे में प्रेस क्लब के पीछे वाले भू-भाग में तकरीबन 20 एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही है. यहां का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जीई रोड से लेकर प्रेस क्लब के बाजू वाले भाग से मुरूम की सड़क बिछाई जा चुकी है. दिन रात तेजी के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है. पक्की नाली का भी निर्माण कार्य हो रहा है. यहां कार्य करने वाले श्रमिकों ने बताया कि यह कालोनी किसकी है यह पता नहीं है. उन्हें काम करने की जिम्मेदारी दी गई है.

यहां बताना लाजिमी है कि यहां भी वहीं भू-माफिया काम कर रहे है, जो योग आश्रम के सामने अवैध मार्केट बना चुके हैं. नगर निगम के नियमों को तिलांजली इस तरह दी गई है कि एक रकबे की कई टुकड़ों में रजिस्ट्री कराई गई है ताकि समय आने पर यह बताया जा सके कि नियमानुसार रजिस्ट्री कराई गई है.

सूत्र बता रहे हैं कि यहां पर सक्रिय भू-माफियाओं ने शहर में तकरीबन 100 से अधिक स्थानों पर अवैध कालोनी का मायाजाल फैलाया हुआ है. रजिस्ट्री का दस्तावेज देखने पर ऐसा लगता है कि एक ही परिवार के लोग रजिस्ट्री करवाकर सरकारी कानून से बचने की कोशिश कर रहे हैं. यहां पर सवाल यह उठता है कि शहर के मध्य में किये जा रहे अवैध कालोनी निर्माण की खबर नगर निगम को क्यों नहीं है, और नगर निगम भू- माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना क्यों नहीं चाह रहा है.

सैकड़ों कालोनियों का किया नियमितीकरण : भू-माफियाओं ने राजनांदगांव में शासन के नियम कायदों को पूरी तरह से ठेंगा दिखा दिया है. यहां पर रेरा का लाईसेंस लिए बिना एक साजिश के तहत पहले अवैध कालोनी का निर्माण करते हैं और इसके बाद अवैध कालोनी के नियमितीकरण का मामला नगर निगम में पहुंच जाता है. जबकि इस तरह की अवैध कालोनियों के नियमितीकरण का प्रावधान ही नहीं है. प्रदेश का नगर निगम इकलौता ऐसा नगर निगम है, जिन्होंने साल भर में सैकड़ों कालोनियों का नियमितीकरण नियमों के विपरीत जाकर कर दिया है. इस मामले की जांच होने पर नियमितीकरण के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आएगा.

गुंडरदही में मानस महोत्सव 2 जनवरी से

खुज्जी। समीपस्थ ग्राम गुंडरदही में नव ज्योति मानस प्रचार समिति के तत्वाधान एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आगामी 02 से 04 जनवरी तक मानस महोत्सव का आयोजन रखा गया है ,जिसमें अंचल की ख्याति लब्ध मानस मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगी.

कार्यक्रम का शुभारंभ 02 जनवरी को तुलसी मानस प्रतिष्ठान छुरिया राजनादगांव के अध्यक्ष सुभाष यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विपिन यादव की अध्यक्षता में होगा. मानस महोत्सव का समापन दिनांक 4 जनवरी को होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्वजिला पंचायत सदस्य हृदयराम चंद्रवंशी होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच उमा राजेश सिंह ठाकुर करेंगी.

दीवानभेड़ी में आज हिन्दू सम्मेलन

डोंगरगांव। क्षेत्र के समस्त सनातनी हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए मंडल दीवानभेड़ी में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति दीवानभेड़ी के अंतर्गत मंडल ग्राम मारगांव, गिरगांव, जारवाही, टोलागांव, जामसरार, पेण्डरवानी, दीवानझिटिया, गोडरी, झींका और बीजेपार के ग्रामीण शामिल होंगें.

रविवार 28 दिसम्बर को आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री पाटेश्वर धाम पीठाधीश्वर बालयोगेश्वर राम बालकदासजी महात्यागी, जितेन्द्र शर्मा विभाग प्रचारक राजनांदगांव एवं मातृशक्ति बी. के. भारती बहनजी ब्रम्हकुमारीज डोंगरगांव होंगे. प्रातः 10 बजे से कलश एवं शोभायात्रा, दोपहर 12 बजे से यज्ञ संकीर्तन, दोपहर 1 से प्रसादी होगा.

आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और नए साल का स्वागत उत्साह और आनंद के साथ करना है. कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. समिति के अध्यक्ष पोषण सेन, उपेश कुमार, राकेश पटेल, बबलू मास्कर ने क्षेत्रवासियों से इस आयोजन का लाभ लेने कहा है.

रबी फसलों का बीमा कराने अंतिम तिथि 31 तक

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी वर्ष 2025- 126 हेतु बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 है. गत वर्ष रबी 2024-25 में 39541 हेक्टेयर क्षेत्र रबी फसलों का बीमा हुआ था. असमायिक वर्षा एवं अन्य कारणों से फसलों की क्षति होने पर बीमा कंपनी द्वारा 33 करोड़ रूपए क्षतिपूर्ति के रूप में 20380 कृषकों को भुगतान किया गया था.

इस वर्ष रबी 2025-26 में अब तक केवल 15627 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों ने बीमा कराया है. कृषि विभाग द्वारा लगातार मैदानी अधिकारियों के माध्यम से किसानों के बीच जाकर फसलों का बीमा कराने हेतु कार्य किया जा रहा है. साथ ही समितियों द्वारा भी धान उपार्जन करने वाले केन्द्रों के माध्यम से किसानों को अपने • फसलों को बीमा आवरण में लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है.

छुईखदान में तीन कृषि केंद्रों पर कृषि विभाग की कार्रवाई

छुईखदान। किसानों को गुणवत्तायुक्त और मानक अनुरूप कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा जिले में लगातार निरीक्षण एवं जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में छुईखदान विकासखंड में कृषि विभाग की टीम ने तीन कृषि विक्रय केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की है.

निरीक्षण के दौरान गायत्री कृषि केंद्र, अन्नदाता कृषि केंद्र एवं कमल कृषि केंद्र में बिना वैध पंजीयन और अनुज्ञा प्रमाण पत्र के जैविक उर्वरक का भंडारण एवं विक्रय के लिए संधारण किया जाना पाया गया. जांच में कुल 2300 किलोग्राम जैविक उत्प्रेरक जैव उर्वरक अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, मौके पर ही जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.

कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों की रक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्हें केवल प्रमाणित गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराई जानी चाहिए. नियमों के उल्लंघन अवैध भंडारण अथवा बिना अनुमति के विक्रय पाए जाने पर संबंधित कृषि केंद्रों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी.

कोहका में 31 दिसंबर को भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता

डोंगरगांव। नववर्ष के स्वागत को लेकर कोहका में 31 दिसंबर को भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम में स्थानीय एवं आसपास के प्रतिभागी अपने शानदार डांस प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. आधुनिक डीजे साउंड सिस्टम और आकर्षक लाइटिंग के साथ यह प्रतियोगिता दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

म्युनिसिपल स्कूल में विराट हिंदू सम्मेलन आज

राजनांदगांव। सनातन की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एवं हिंदू समाज को एकत्र करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आज म्युनिसिपल स्कूल में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है . जिसके मुख्य अतिथि पाटेश्वर धाम के योगेश्वर संत श्री बालक दास जी होंगे मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख तुलसीदास जी अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

आयोजन समिति के स्वागत समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं संयोजक ज्ञानेश गुप्ता ने बताया कि आजादी के बाद अंग्रेजों ने हिंदू समाज को जात-पात में बांटा गया था, हिंदू सम्मेलन के माध्यम से जात-पात की विदाई करते हुए हिंदुओं को एकत्र करने के लिए आयोजित सम्मेलन की शुरुआत दोपहर 12 से कलश यात्रा से होगी सांस्कृतिक कार्यक्रम 1 बजे शुरू होगा.

अतिथियों का उद्बबोधन दोपहर 3 बजे होगा तथा भारत माता की आरती 4 बजे होगी, तत्पश्चात प्रसादी का वितरण होगा. आयोजन समिति के देव कुमार निर्वाणी, अनिल नागवंशी, मनोज निर्वाणी, गुणवंत सिंह ठाकुर, अरुण भास्कर गुप्ता, सतीश तिवारी मैं अधिक से अधिक हिंदू भाइयों को उपस्थित का आह्वान किया है.

ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों की हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस

राजनांदगांव। चाकूबाजी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने अब ऑनलाइन चाकू मांगने वालों की हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है. इस बीच ऑनलाइन चाकू तथा अन्य धारदार हथियार मांगने वालों से अपने हथियार थानों में सरेंडर करने की अपील की गई है. यदि हथियार सरेंडर नहीं किया तो फिर पुलिस कार्रवाई करेगी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी एवं धारदार हथियारों के दुरुपयोग से होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु राजनांदगांव पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि अमेज़न, फ्लिपकार्ट एवं अन्य विभिन्न ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन मंगाए गए किचन उपयोग के चाकुओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के चाकू या धारदार हथियार अपने नजदीकी पुलिस थाना अथवा साइबर सेल, राजनांदगांव में स्वेच्छा से जमा करें.

राजनांदगांव पुलिस द्वारा यह भी अवगत कराया जाता है कि ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन मंगाए गए चाकुओं एवं अन्य धारदार हथियारों की पड़ताल साइबर सेल के माध्यम से की जा रही है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऐसे धारदार हथियार या चाकू, जो ऑनलाइन मंगाए गए हों, निर्धारित समयावधि में स्वयं जमा नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्रचलित विधि के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें एवं इस एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करें.

सड़क हादसे में युवक की मौत

छुईखदान।क्षेत्र में तेज रफ्तार भारी वाहनों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई. थाना छुईखदान क्षेत्र अंतर्गत हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है. मृतक की पहचान राजेश यादव (37 वर्ष) निवासी ग्राम मदनपुर के रूप में हुई है.

बताया गया कि राजेश यादव अपने ससुराल ग्राम डोकरभाठा आया हुआ था. इसी दौरान गांव के भीतर तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 2914 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही छुईखदान थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

शराब पीने पैसे नहीं देने पर मारपीट

राजनांदगांव। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेज दिया गया. इस मामले में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

चिखली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि गत 16 दिसंबर को दोपहर लगभग 3 बजे शराब लेने के लिए चिखली शराब दुकान गया था. जहां आरोपियों द्वारा प्रार्थी से और शराब पीने के लिए पैसे मांग करने पर प्रार्थी द्वारा नहीं देने पर आरोपियों द्वारा गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर प्रार्थी को चोट पहुंचाई गई . रिपोर्ट पर चौकी चिखली मेंअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.