चिचोला। पाठकोहरा में विभिन्न ब्रांड के यूरिया का लेबल तथा स्टिकर लगाकर बेचने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम में CM साय होंगे शामिल… कांग्रेस के मनेरगा बचाओ संग्राम की होगी शुरूआत… बस्तर पंडुम 2026 का आज होगा आगाज… पढ़ें और भी खबरें

चिचोला पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मंगल पांडे पिता उषा दत्त पांडे उम्र 52 वर्ष निवासी अंसलायन गांव थाना शिवनाथी नगर जिला बालोद छत्तीसगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम पाठकोहरा में जुम्मन बाबा के बाड़ा बिल्डिंग में जुम्मन खान के द्वारा अवैध रूप से सहित अम्ल टाटा पैरोटेक्स एंड गल्फ अमोनियम इंडियन लिमिटेड के कंपनी का डुप्लीकेट यूरिया को नकली डुप्लीकेट होलोग्राम व स्टिकर लगाकर बेचा जा रहा है.

चिचोला तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने संबंधित स्थान में दबिश दी. जहां मुख्य आरोपी जुम्मन खान नहीं मिला. वहां एक अन्य आरोपी उपस्थित था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोपी का नाम ईद याकूब पिता इशाक याकूब उम्र 19 वर्ष निवासी महोबा उत्तरप्रदेश बताया जाता है.

आरोपी के कब्जे से कुल 147 बोरी में 20-20 बोरी का डुप्लीकेट यूरिया जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1 लाख 92 हजार 85 रुपये आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ कृषि उर्वरक अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. घटना का मुख्य आरोपी अनवर खान उर्फ जुम्मन पिता यूसुफ खान निवासी ग्राम रामपुर के खिलाफ तलाश की जा रही है.

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

राजनांदगांव। बोरतलाव क्षेत्र में नाबालिग युवक ने युवती से दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई. बच्चे की डिलीवरी पश्चात उसे किसी अन्य जरूरतमंद को दे दिया गया. पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

बोरतलाव पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बालिका की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिग बालिका को गांव का ही एक लड़का बहला- फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हो गई थी. लोकलाज के भय से इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. लड़की की मां ने उसे अपने किसी अन्य रिश्तेदार के घर छोड़ दी थी, जहां बच्चे की डिलीवरी पश्चात् पीड़िता के चाचा-चाची ने नवजात शिशु को किसी अन्य जरूरतमंद को दे दिया गया. इसके बाद थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था, जिसे मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.

सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई, 10 हजार बरामद

राजनांदगांव। जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बसंतपुर पुलिस ने दो सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उनके पास से 10 हजार रूपये नगद सहित सट्टापट्टी, मोबाईल आदि बरामद किए गए.

बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आरोपी बिसेन सोनकर (22 वर्ष) निवासी सागरपारा थाना बसंतपुर तथा लोमेन्द्र निर्मलकर (40 वर्ष) निवासी ग्राम भानपुरी को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाए जाने से आरोपी बिसेन सोनकर (22 साल) निवासी सागर पारा के पास से कापी, पेन, मोबाईल, केलकुलेटर तथा 5 हजार रुपए नगद के अलावा दूसरे आरोपी लोमेन्द्र कुमार निर्मलकर (22 वर्ष) निवासी ग्राम भानपुरी के पास से 5 हजार रूपये तथा मोबाईल आदि बरामद किए गए. आरोपियों के खिलाफ धारा छग जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 6,7 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.

रेल्वे स्टेशन-टेलीफोन ऑफिस के पास बनेगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पाइप लाइन विस्तार एवं डामरीकरण कराने के अलावा वार्षिक निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही रेलवे स्टेशन के पास तथा टेलीफोन ऑफिस के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति दी गई.

महापौर यादव ने बैठक के संबंध में बताया कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति तथा समाज कल्याण विभाग से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की एवं मोहारा फिटर प्लांट से गंज चौक तक एवं नई चौक से इंदिरा नगर टंकी तक 600 एम.एम. राइजिंग मेन पाइप लाइन विस्तार के लिए आमंत्रित निविदा में न्यूनतम दर की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया.

साथ ही शहर में डामरीकरण कराए जाने प्राप्त स्वामित्व की भूमि पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा रेलवे स्टेशन रोड तथा जे.ई. रोड टेलीफोन ऑफिस के पास निगम प्रबंधन अंतर्गत शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई.

महापौर यादव ने बताया कि इसी प्रकार 15वें वित्त आयोग ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने तथा विभिन्न विभागों में वार्षिक निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में महापौर परिषद के प्रमुख सदस्य हर्षि सावन शर्मा, सुनील साहू, राधिका जैन, विना धुर्वे, शंकर टाम्रकार, केशरा विजय राय, वर्षा शरद सिन्हा, आलोक श्रीवास्तव, शिवेश्वर प्रसाद साहू एवं निगम पार्षद सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे.

जिले में 1080 करोड़ 33 लाख 37 हजार रुपए की धान खरीदी

राजनांदगांव। जिले में धान खरीदी अभियान से किसानों में खुशी और उल्लास है. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी महाअभियान के तहत शासन द्वारा समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है.

कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में धान खरीदी सुचारू संचालन के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. धान खरीदी कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, पावरलूम, छायादार विश्राम, श्रमिक एवं अन्य व्यवस्था की गई है. आर्द्रता मापी यंत्र से किसानों के धान का परीक्षण किया जा रहा है. जिले के सभी 96 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी हो रही है एवं यहां पर पलभर में नाप-तौल कर किसानों को सुविधा प्रदान की जा रही है.

कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में अवैध धान की खरीदी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. धान बिक्री के लिए किसान टोकन के साथ मोबाइल एप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर रहे हैं. जिससे उनके समय की बचत हो रही है और उन्हें सुविधा मिल रही है. उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 86934 पंजीकृत किसानों से 1080 करोड़ 33 लाख 37 हजार रुपए मूल्य का 4550539.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है. धान का उठाव भी लगातार जारी है. अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1255413.60 क्विंटल धान का उठाव किया गया है.

जिले में 9 लोक सेवा केन्द्र का हो रहा संचालन

राजनांदगांव। राज्य शासन द्वारा नागरिकों को शासकीय दस्तावेज उपलब्ध कराने तथा दस्तावेजों में आवश्यक सुधार कार्य करवाने के लिए छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (लोक सेवा केन्द्र) की स्थापना की गई है. जिले में 9 लोक सेवा केन्द्र का संचालन हो रहा है. इसके अंतर्गत जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट), नगर निगम राजनांदगांव, तहसील कार्यालय डोंगरगढ़, जनपद पंचायत डोंगरगढ़, तहसील कार्यालय छुरिया, तहसील कार्यालय डोंगरगांव, तहसील कार्यालय खैरागढ़ नगर में लोक सेवा केन्द्र स्थापित है.

लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, व्यापार लाइसेंस, श्रम पंजीयन, भू-अभिलेख (न्याय क्षेत्र), मूल नक्शा, सूचना का अधिकार, भूमि उपयोग की जानकारी सहित 76 प्रकार की सेवाएं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रदान की जा रही हैं. जिसमें सभी सेवाओं के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है. जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल 2025 से अब तक 137080 आवेदनों में से 123064 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है. जिसमें डोंगरगढ़ में 21053, डोंगरगांव में 18419, खैरागढ़ में 12456, छुरिया में 9790, एल्ली नगर में 9826 एवं राजनांदगांव में 30422 नागरिक लाभान्वित हुए हैं.

बबकटोला में सामान्य मानस सम्मेलन आज

छुरिया। ग्राम बबकटोला में आगामी 10 एवं 11 जनवरी अर्थात शनिवार और रविवार को दो दिवसीय सामान्य स्वर मानस सम्मेलन का आयोजन रखा गया है. सामान्य स्वर मानस सम्मेलन में कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनेक मानस मंडलों की आमद होगी. ग्राम बबकटोला में सामान्य स्वर मानस सम्मेलन का यह चौथा वर्ष होगा.

सामान्य मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष भीषण लाल साहू, सचिव बलराम मंडावी एवं कोषाध्यक्ष भरत साहू ने बताया कि सम्मेलन का समापन 11 जनवरी रविवार को शाम को होगा. जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष हरिशंकर वैष्णव होंगे. कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत छुरिया के अध्यक्ष संजय साहू करेंगे.

विशेष अतिथि के रूप में मदन साहू उपाध्यक्ष प्रदेश युवा साहू समाज दुर्ग, रमेश साहू मंडलाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, अजय साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, उभय राम मंडावी सदस्य जनपद पंचायत छुरिया, कामता प्रसाद साहू अध्यक्ष मंडल भाजपा छुरिया, भुवन लाल साहू भाजपा नेता बबकटोला, मंगलेश साहू, ललित साहू सरपंच बबकटोला, शिक्षा विभाग अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बछेरा चारामा, संतोष साहू समाजसेवी रजनी कृषि फार्म, विश्राम पाल ग्राम पटेल बबकटोला, होंगे.