राजनांदगांव। डोंगरगढ़ में प्रस्तावित परिक्रमा पथ में भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए अभी से खेल खेला जा रहा है जिसकी शिकायत कलेक्टर राजनांदगांव से करते हुए जांच की मांग की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रज्ञागिरी एवं चंद्रगिरी स्थल में परिक्रमा पथ का निर्माण किया जाना है. परिक्रमा पथ के निर्माण के लिए बजट की स्वीकृति की गई है. तीर्थस्थलों को आपस में जोड़ने के लिए पहले से ही लोकनिर्माण विभाग ने 80 प्रतिशत सड़क का निर्माण पूरा किया हुआ है, जिसे चौड़ीकरण करके परिक्रमा पथ का निर्माण पूरा किया जा सकता है. लेकिन डोंगरगढ़ में लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्थानीय भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए मां बम्लेश्वरी मंदिर एवं प्रज्ञागिरी परिसर में ही परिक्रमा पथ का निर्माण प्रस्तावित किया गया है, जबकि गाजमर्रा से लोकनिर्माण विभाग की सड़क निर्मित है. उक्त सड़क को परिक्रमा पथ में लेने से चंद्रगिरी प्रज्ञागिरी एवं बम्लेश्वरी सहित तीनों तीर्थस्थल तक परिक्रमा पथ का निर्माण हो सकता है. लेकिन ऐसा नहीं कर विभागीय अफसरों ने मनमानी करते हुए भूमाफियाओं को लाभ देने का नया सर्वे तय कर दिया है.
15 करोड़ से अधिक का मुआवजा : जिस तरह से निजी भूमि में परिक्रमा पथ के निर्माण की तैयारी की जा रही है उसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि मुआवजा है के रूप में ही सरकार का करोड़ो रुपए खर्च हो जायेगा जिसके लिए कौन जिम्मेदार होगा . अब परिक्रमा पथ का सर्वे भी सवालिया निशान के घेरे में आ गया है.
मप्र में निर्मित गोवा व्हिस्की से भरी स्कार्पियो पकड़ाई
राजनांदगांव। अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत बड़े पैमाने पर आबकारी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की शराब जप्त की गई हैं. टीम ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित गोदिंया और बालाघाट के आरोपी को पकड़ा गया हैं.
जानकारी के अनुसार, विभाग ने जप्त शराब की जांच में पाया गया कि बोतल में मप्र में ही बिकने वाली शराब की छग में तस्कारी की जा रही थी . विगत 16 दिसंबर 2025 को आबकारी जाँच चौकी बोरतलाब में आरोपी सतीश बनोठे तथा सरोज बनोठे द्वारा संयुक्त रूप से एक सफेद रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 09 बीसी – 3962 में 20 पेटी में भरकर रखे कुल 1000 पाव गोवा व्हिस्की केवल मध्य प्रदेश राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 180.00 बल्क लीटर अवैध रूप से धारण कर परिवहन करते जप्त किया गया. इस पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 36 एवं 59 (क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई.
तालाब में धान का रकबा दर्ज, अब होगा समर्पण
राजनांदगांव। मछली पालन के लिए खोदे गए तालाबों के खसरा की जांच किए जाने पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है की 16 किसानों के तालाब में धान का रकबा दर्ज किया गया था. अब उस रकबे के समर्पण की तैयारी की गई है.
जिला प्रशासन एक अभियान के तहत रकबा समर्पण कराए जाने का कार्य कर रहा है इसी कड़ी में मछली पालन हेतु खोदे गए तालाबों की जब जांच कराई गई तो पता चला है कि 16 किसान इस तरह है जिनके तालाब में धान का रकबा दर्शाया गया है . अब इन किसानों से कुल रकबा 14.638 समर्पण कराए जाने की तैयारी की गई है.
इसके पहले रकबा सत्यापन का सीधा फायदा भी होते नजर आ रहा है .इस मामले में किसान भी प्रशासन के साथ खड़े नजर आ रहे है. किसान खुमान सिंग ने भी भौतिक सत्यापन के बाद 48 एकड़ रकबा समर्पण किए जाने के लिए कहा है. इस तरह से जहां भी धान नहीं बोई गई है. और केवल पंजीयन कराया गया है. अब वहां भौतिक सत्यापन कर रकबा समर्पण का सफलता पूर्वक अभियान चलाया जा रहा है.
स्कूली बस चालकों को शराब मापी यंत्र से की गई जांच
राजनांदगांव। युगांतर पब्लिक स्कूल एवं नीरज पब्लिक स्कूल बोरी के 25 बस चालकों की ब्रिथ एनालाइज़र मशीन से शराब सेवन की जांच की गई. जिसमें कोई भी वाहन चालक शराब का सेवन करना नहीं पाया गया. सभी चालक पूर्णतः सुरक्षित एवं नियमों का पालन करते हुए पाए गए. सभी स्कूली बस चालकों से अपील है कि, वाहन चलाते समय शराब सेवन न करें यातायात नियमों का पालन करें, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार की जांच आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी.
दिसंबर में पहली बार जमकर पड़ा कोहरा
राजनांदगांव। दिसंबर माह पहली बार जमकर कोहरा पड़ा है. सुबह 7:30 बजे तक कोहरे से चलते वाहनों की आवाजाही भी बाधित होती रही. नेशनल हाईवे में भी वाहनों का रेला लगा रहा. दिसंबर के महीने में अचानक पारा गिरता जा रहा है.
तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है. सर्दी-खांसी से लेकर वायरल फीवर के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सुबह और शाम के समय चल रही ठंड हवाओं से भी लोग काफी परेशान हो रहे हैं. जिले का न्यूनतम तापमान भी 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. वनांचल में भी कोहरा दिखने लगा है.
ज्ञात हो कि उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के का असर अब राजनांदगांव जिले से लेकर खैरागढ़, छुईखदान, गंडई और मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले में भी देखने को मिल रहा है. दिसंबर के महीने में भी कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. लगातार तापमान में भी गिरावट दर्द होती जा रही है. राजनांदगांव जिला मुख्यालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्र में भी ठंड से लोग काफी परेशान होने लगे हैं.
जिले से लगे छुरिया, चिचोला और डोंगरगांव, बागनदी, डोंगरगढ़, घुमका एलबी नगर आदि स्थानों में लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. ठंड बढ़ जाने के बाद जिले में पारा लुढ़कता जा रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. तो वहीं अधिकतम तापमान भी 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा है.
शांति भंग करने वाले बदमाश पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
राजनांदगांव। गाली-गलौच, वाद-विवाद कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर बदमाश मिथलेश साहू पिता धनीराम साहू उम्र 25 साल साकिन चिखली आदर्श स्कुल के पीछे पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छग को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया. कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुण्डा बदमाश, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.
बोरवेल्स सबमर्सिबल और केबल तार खरीदने वाले कबाड़ी गिरफ्तार
राजनांदगांव। ग्राम खुटेरी एवं ग्राम ईरा के खेतों में लगे बोरवेल्स सबमर्सिबल और केबल तार की चोरी पिछले लंबे समय से की जा रही थी. करीब पन्द्रह किसानों के खेत से चोरी करने की शिकायत पुलिस से की थी. सुनियोजित तरीके से किसानों के खेत से मशीन और केबल तार चोरी कर गिरोह द्वारा शहर में कबाड़ी व इलेक्ट्रिक दुकान संचालको को इसे बेचा जाता था.
पीड़ित किसानों ने विगत 9 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 के मध्य ग्राम खुटेरी एवं ग्राम ईरा खार से 15 किसानो के खेत से 1 नग सबमर्सिल पंप, 2 नग सोलर झटका मशीन, पानी मोटर तथा करीबन 2 हजार फीट केबल चोरी माल मशरूका व अन्य आरोपी की पता तलाश की गई. सोमनी पुलिस की टीम ने प्रकरण में चोरी किए गये केबल तार, सबमर्सिल पंप, पानी पंप खरीदने वाले कमलेश इलेक्ट्रीकल के संचालक कमलेश सोनकर और बैगा कबाडी के संचालक शफीक मोमिन उर्फ बैगा, बैगा कबाडी के लायसेंसी शेख शहबाज उर्फ शिब्बू व बंगाली कबाडी की संचालिका पुष्पा मलिक को चोरी की संपत्ति मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए. आरोपीगण से चोरी किये सबमर्सिबल पंप, पानी मोटर एवं केबल तार को जप्त किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



