छुईखदान। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के तहत मुस्लिम समाज के लोगों के नाम कटवाने के लिए की गई कथित फर्जी शिकायतों को लेकर क्षेत्र में चिंता और आक्रोश का माहौल है. समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि अंतिम तारीख से ठीक एक दिन पहले बड़ी संख्या में नाम कटवाने संबंधी आवेदन बीएलओ के पास जमा किए गए, जिससे संदेह और भय की स्थिति उत्पन्न हुई है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय रायपुर साहित्य उत्सव में होंगे शामिल… रायपुर में आज इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड… आज से राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू… अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे भूपेश बघेल… पढ़ें और भी खबरें

मुस्लिम समाज का कहना है कि जिन लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उनके खिलाफ भी नाम काटने की शिकायतें की गईं, जो पूरी तरह अनुचित और दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होती हैं. समाज का आरोप है कि जानबूझकर मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है और नगर का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन : जैसे ही यह जानकारी समाज के लोगों को मिली, बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ जांच व सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि नगर में मुस्लिम समाज का वर्षों पुराना निवास है, जहां दादा, पिता, भाई-बहन सभी के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, फिर भी कुछ मामलों में केवल बेटियों या परिवार के सदस्यों के नाम काटने की शिकायतें दी गईं, जो पूरी तरह संदेहास्पद हैं.

मुस्लिम समाज ने प्रशासन से मांग की है कि परे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो लोग फर्जी तरीके से शिकायत कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी समुदाय में भय का माहौल न बने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहे.

उपद्रव मचाने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई

राजनांदगांव। सार्वजनिक स्थानों में उपद्रव मचाकर अशांति फैलाने वाले पांच बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है. चिखली पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान वाद विवाद कर शांति भंग करने वाले बदमाश रामा पारधी पिता अशोक पारधी उम्र 21 साल निवासी बोइरडीह, प्रदीप पारधी पिता प्रमोद पारधी उम्र 26 साल निवासी बोईरडीह, दिलीप यादव पिता बिसेलाल यादव उम्र 48 साल निवासी ग्राम मोहबा, जितेन्द्र यादव पिता बिसेलाल यादव उम्र 40 साल निवासी मोहबा तथा गुहा उर्फ बंसत निषाद पिता सोनकर निषाद उम्र 40 साल निवासी ग्राम मोहबा को गंभीर अपराध घटित होने की आशंका पर बदमाशों को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया.

निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर 25 तक

राजनांदगांव। जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव एवं बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव में सुरक्षा चक्र के तहत निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

सुरक्षा चक्र के तहत निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी), स्त्री रोग संबंधी परीक्षण (पेप स्मीयर) सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध है. शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पटेल, डॉ. पलक अग्रवाल, डॉ. दिवाकर पाण्डेय, डॉ. मीना आर्मो, डॉ. सुनिता मेश्राम सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्तन में गांठ, असामान्य गांठ या उभार, मुंह में बदलाव या आवाज में भारीपन, निगलने में कठिनाई, लगातार खांसी व सिरदर्द या बदन दर्द, ठीक न होने वाले छाले व घाव, बार-बार बुखार या संक्रमण, खून की कमी, सिकल सेल एनीमिया, थैलेसेमिया, रक्त संबंधित बीमारियां, त्वचा (स्किन) में बदलाव, वजन में बिना कारण कमी, मल या मूत्र त्यागने की आदतों में बदलाव, मासिक धर्म चक्र में बदलाव या पेट के निचले हिस्से में दर्द कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

आज कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ

डोंगरगांव। समीपस्थ दरी (खुज्जी ) शिवनाथ नदी तट स्थित ब्रम्हचारी आश्रम में पांच कुंडीय श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ की तैयारियाँ पूर्णता की ओर है और आज 23 जनवरी बसंत पंचमी को भव्य कलश यात्रा के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ होगा.

समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के बताया कि 24 जनवरी शनिवार को प्रधान अनुसार इस धार्मिक आयोजन में सांसद यज्ञाचार्य पंडित बसंत तिवारी एवं सहयोगी संतोष पांडेय आगमन होगा और वे यज्ञ पंडितों के द्वारा वेद मंत्रों से अरणी मंथन के दर्शन के पश्चात धर्म सभा को संबोधित साथ यज्ञ की आहुति प्रारंभ होगी. यज्ञ में करेंगे. आश्रम के संत त्रिलोचनजी ने पांच यजमान सहधर्मिणी के साथ आहुति श्रद्धालुओं को इस आयोजन में पधारकर डालेंगे. वहीं ग्यारह दिनों तक चलने वाले धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है.

इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं के यज्ञ संरक्षक संत त्रिलोचन ब्रम्हचारी ने लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था रहेगी, जो दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में संतों का आगमन होगा. यज्ञ स्थल में इनके द्वारा निरंतर अखण्ड राम नाम संकीर्तन होगा.

वहीं इस दैवीय आयोजन के तहत 24 जनवरी से 01 फरवरी तक छत्तीसगढ़ अंचल की ख्याति लब्ध मानस मंडलियां अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे. इस आयोजन में राज्यपाल पुरस्कृत मानसकार मानस प्रवचन करेंगे, साथ ही छत्तीसगढ़ की लोकगायिका कविता वासनिक, लोकगायक कुलेश्वर ताम्रकार,, ममता देशमुख, महादेव हिरवानी, पूनम विराट जैसे दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

बसंत पंचमी पर गायत्री शक्तिपीठ में आज होंगे भव्य आयोजन

अंबागढ़ चौकी। नगर के स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्रकट उत्सव बसंत पंचमी 23 जनवरी, गुरुवार को पूरे विधि-विधान एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. आयोजन को लेकर गायत्री शक्तिपीठ में भव्य एवं दिव्य तैयारियां की जा रही हैं.

गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी मुकुंद राम निषाद एवं जिला समन्वयक चतुर राम देवांगन ने बताया कि यह पर्व शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मानवता के उत्थान, राष्ट्र जागरण एवं आध्यात्मिक चेतना के विस्तार के उद्देश्य से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सामूहिक गायत्री महामंत्र जाप, गायत्री यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार अनुष्ठान संपन्न होंगे.

उन्होंने बताया कि अखंड ज्योति अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म शताब्दी तथा गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है. देश-विदेश में गायत्री परिवार से जुड़े विभिन्न प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल एवं चेतना केंद्रों द्वारा भी इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

गायत्री शक्तिपीठ के कोषाध्यक्ष लोकनाथ साहू ने बताया कि प्रथम दिवस 22 जनवरी को प्रातः 5 बजे जागरण एवं दैनिक प्रार्थना होगी. इसके पश्चात देव स्थापना व देव पूजन किया जाएगा. प्रातः 6:30 बजे से संध्या 7:30 बजे तक 12 घंटे का सामूहिक गायत्री महामंत्र जाप होगा. द्वितीय दिवस 23 जनवरी को प्रातः 7:30 बजे से यज्ञ अनुष्ठान की पूर्णाहुति एवं विभिन्न संस्कार संपन्न किए जाएंगे. इसमें अन्नप्राशन, नामकरण, मुंडन, विद्यारंभ, जन्मदिवस एवं विवाह दिवस संस्कार शामिल हैं. स्कूल जाने योग्य बच्चों के लिए विद्यारंभ संस्कार तथा मां सरस्वती एवं श्री गणेश पूजन किया जाएगा.

नशामुक्ति का संकल्प कार्यक्रम 30 को

मोहला। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 30 जनवरी 2026 को जिले में नशामुक्ति के पक्ष में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले की कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए जनसामान्य से नशापान नहीं करने का संकल्प एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे. इस अवसर पर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशामुक्ति संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी संक्षिप्त जानकारी फोटोग्राफ्स सहित एनएमबीए मोबाइल एप पर अपलोड की जाएगी.

भारत माता मूर्ति स्थापना पर 25 को भव्य आयोजन

राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव जिले के ग्राम एवं पोस्ट भारत माता विलेज बोईरडीह में 25 जनवरी को भारत माता मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. यह आयोजन बालकृष्ण रामधुनी मंडली के संगठन के 29वें वर्ष तथा भारत माता मूर्ति स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के अंतर्गत दिनभर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी. इनमें प्रमुख रूप से सत्यनारायण कथा एवं पूजा भारत माता की विधिवत पूजा-अर्चना विशिष्ट अतिथियों का सम्मान समारोह बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति जय मां भानेश्वरी मानस परिवार, सिंघोला द्वारा संगीतमय रामायण पाठ होगा .

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों हेतु प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी शिविर का आयोजन 28 को

मोहला। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के कल्याण हेतु विकासखंड स्तरीय प्रमाणीकरण, यूडीआईडी आवेदन, पंजीयन, नवीनीकरण एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मानपुर, जिला मोहला – मानपुर- अंबागढ़ चौकी में किया जाएगा. कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. शिविर में पात्र दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को आवश्यक सेवाएं एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे.

इंदिरा कला संगीत विवि के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे गुरु रविशंकर

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 28 जनवरी को भव्य और गरिमामय रूप से आयोजित किया जाएगा. इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन संस्थापक रविशंकर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

दीक्षांत समारोह का निमंत्रण देने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा स्वयं बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुँचीं और गुरु रविशंकर से आत्मीय मुलाकात की. इस अवसर पर कुलपति ने उन्हें शॉल तथा विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार प्रकाशित कैलेंडर भेंट कर सम्मानित किया.

गुरु रविशंकर ने भी अंगवस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर कुलपति का स्नेहपूर्ण स्वागत किया. कुलपति ने दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि गुरु रविशंकर को इस अवसर पर मानद डी. लिट. उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.