राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने आज जनसंवाद केन्द्र में वर्ष 2025 का अपराधिक लेखा-जोखा पेश किया. इस रिकार्ड के अनुसार वर्ष 2025 में हत्या की 27 वारदातें हुई. औसत हर माह दो से अधिक हत्या की घटनाएं हुई. हालांकि पुलिस ने इसमें 25 मामलों को सुलझाते हुए 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा शहर सहित जिले में अलग-अलग स्थानों में हुई चाकूबाजी की घटनाओं तथा महिलाओं व नाबालिग युवतियों से हुई दुष्कर्म की घटनाओं ने लोगों का दिल दहला दिया. पुलिस ने अधिकांश प्रकरण सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय ने छेरछेरा पर्व की प्रदेशवासियों को दी बधाई…  तमनार में महिला आरक्षक के साथ मारपीट अक्ष्मय अपराध : बैज… भूपेश बघेल अपने निवास में मनाएंगे छेरछेरा… पढ़ें और भी खबरें

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 में हत्या के 27 प्रकरण दर्ज हुए, जिसमें 25 मामले सुलझाते हुए 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो प्रकरण में गिरफ्तारी शेष है, जिनमें बोरतलाव थाना क्षेत्र में हुआ नक्सल मामला तथा लालबाग थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपी शामिल है. शहर सहित जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर चाकूबाजी की घटनाएं भी हुई. हत्या का प्रयास के इस मामले में 31 प्रकरणों में 28 मामले सुलझा लिए गए, जिनमें 69 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. तीन प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है.

अपराधिक मानव वध का एक मामला सामने आया. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है. बीते वर्ष में दुष्कर्म की 65 घटनाएं हुई, जिसमें 61 मामले सुलझा लिए गए तथा 68 आरोपी गिरफ्तार किए गए. चार प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है, जिसमें घुमका, डोंगरगढ़, सुरगी तथा कोतवाली थाना क्षेत्र शामिल है. बीते वर्ष में अपहरण के 107 मामले दर्ज हुए, जिसमें 87 सुलझाए गए हैं, जिसमें 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए. 20 प्रकरण में गिरफ्तारी शेष है. आरोपी अज्ञात है, जिनकी तलाश की जा रही है. शहर के डकैती के तीन प्रकरण दर्ज हुए, जिसमें पुलिस ने तीनों मामलों को सुलझाते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की 17 घटनाएं हुई, जिसमें सभी मामले सुलझाते हुए 39 आरोपी गिरफ्तार किए गए. नकबजनी के 156 प्रकरण में 125 सुलझाए गए. 120 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. 31 प्रकरण में गिरफ्तारी शेष है. अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही है. चोरी के 284 प्रकरण में 236 मामले सुलझाए गए, जिसमें 111 आरोपी गिरफ्तार किए गए.

48 प्रकरण में गिरफ्तारी शेष है. झपटमारी के 15 प्रकरण में 14 सुलझाए गए, जिसमें 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए. एक प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी शेष है. बीते वर्ष में बलवा के 25 प्रकरणों में 23 मामले सुलझाए गए तथा 90 आरोपी गिरफ्तार किए गए. दो प्रकरण में गिरफ्तारी शेष है. अमानत में खयानत के पांच प्रकरणों में चार मामले सुलझाते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है . एक प्रकरण की गिरफ्तारी शेष है. धोखाधड़ी के 88 प्रकरणों में 57 मामले सुलझाते हुए 99 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 31 प्रकरण विवेचनाधीन है. आगजनी की 8 घटनाएं हुई, जिसमें सभी मामले सुलझाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चोट पहुंचाने के 782 प्रकरण में 741 मामले सुलझाते हुए 1298 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 41 प्रकरण की गिरफ्तारी शेष है. दहेज मृत्यु के मामले में एक प्रकरण दर्ज हुआ, जिसे सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शीलभंग के 41 प्रकरणों में 40 मामले सुलझाते हुए 43 आरोपी गिरफ्तार किए गए. एक प्रकरण में गिरफ्तारी शेष है . यौन उत्पीड़न के 12 प्रकरणों में 11 मामले सुलझाते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक प्रकरण की गिरफ्तारी शेष है. दहेज प्रताड़ना के 15 मामले दर्ज हुए, जिसमें 9 सुलझाए गए. 19 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. 6 प्रकरण विवेचनाधीन है . 304ए भादवि के 210 प्रकरणों में 180 प्रकरण सुलझाते हुए 115 आरोपी गिरफ्तार किए गए. 30 गिरफ्तारी शेष है. अन्य 471 प्रकरणों में 413 मामले सुलझाते हुए 535 आरोपी गिरफ्तार किए गए. 58 प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है.

महावीर पोहा मिल में पकड़ाया 950 कट्टा अवैध धान

राजनांदगांव। जिलेभर में अवैध धान के परिवहन और कोचियों तथा बिचौलियों के खिलाफ लगातार एक माह से कारवाइयां की जा रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को लखोली स्थित फर्म महावीर पोहा मिल प्रतिष्ठान में छापामार कार्रवाई कर 950 कट्टा अधिक धान जब्त किया गया. जांच उपरांत धान को संबंधित व्यापारी को सुपुर्द कर दिया गया.

कार्रवाई के दौरान संयुक्त जांच दल के प्रमुख मंडी सचिव पंचराम वर्मा सहित संदीप कुमार सोनी उप निरीक्षक तथा दुकालू राम वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल थे. धान की जब्ती करने के बाद उक्त व्यापारी के खिलाफ मंडी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

एक माह से लगातार चल रही है कार्रवाइयां : राजनांदगांव जिलेभर में लगातार कार्रवाइयां की जा रही है. इसके पहले भी 217 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और कार्रवाई में 98637 कट्टा से अधिक धान जब्त किया जा चुका है . लगातार छापामार कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक धान को पकड़ने में सफलता मिल रही है.

मनगटा के नौटंकी रेस्टोरेंट को नोटिस

राजनांदगांव। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठानों में विनिर्मित एवं क्षेत्र में विक्रय होने वाले पनीर एवं अन्य डेयरी उत्पादों पर सघन निगरानी रखी जा रही है. इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के विभिन्न व्यंजन बनाने वाले होटल-रेस्टोरेंट कुल 8 स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया तथा जांच हेतु खाद्य नमूने संकलित किए गए. इनमें से मनगटा टूरिस्ट स्पॉट में संचालित नौटंकी रेस्टोरेंट में साफ-सफाई एवं स्वच्छता नहीं पाये जाने के कारण फर्म को नोटिस जारी किया गया है.

भाई की शादी में आई महिला आरक्षक के जेवर पार

राजनांदगांव। छोटे भाई की शादी में शामिल होने राजनांदगांव पहुंची महिला आरक्षक के बैग से सोने के जेवर पार हो गए. महिला आरक्षक ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दुर्ग निवासी प्रार्थिया रेहाना बेगम ने बताया कि वह थाना कोतवाली जिला दुर्ग में महिला आरक्षक के पद पर पदस्थ है. गत 22 दिसंबर को वह अपने छोटे भाई निशार खान की शादी में शामिल होने अपने बच्चे के साथ बैग में सोने-चांदी के जेवर लेकर दुर्ग से अन्नू ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 08 एम 0269 से राजनांदगांव अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के पास पहुंची और बच्चे एवं बैग के साथ उतर गई. जब वह अपने मायके पावर हाऊस रामनगर घर गई. वहां उसने अपने बैग से सामान निकालकर देखा तो बैग में रखे सोने के जेवरात उसमें नहीं थी, जिसमें साढ़े तीन तोला का सोने का रानी हार, कान का झुमका, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, इयररिंग, सोने की चैन एक तोला, बच्चे का सोने के गले का पैडल आदि सामान उसके बैग से किसी ने चोरी कर लिए थे.

राज्य स्तरीय सर लुई ब्रेल जयंती आज से

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में सर लुई ब्रेल जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 3 एवं 4 जनवरी 2026 को राज्य स्तरीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन दृष्टि बाधित विकास संघ, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में महेश्वरी भवन, राजनांदगांव में संपन्न होगा.

इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 200 से अधिक दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सहभागिता करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, प्रतिभा प्रदर्शन एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना है.

उल्लेखनीय है कि इस आयोजन को सफल बनाने में अनेक समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है. समारोह के दौरान ब्रेल रीडिंग एवं राइटिंग (हिंदी-सीनियर एवं जूनियर वर्ग), सुगम संगीत एवं लोक गीत, तात्कालिक भाषण, निबंध लेखन, वाद-विवाद तथा प्रश्न मंच (क्विज) जैसी विविध शैक्षणिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से दृष्टि बाधित प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम के दूसरे दिन 4 जनवरी 2026 को समाज में दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों की एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी.

सड़क दुर्घटना में घायल पत्नी को देखने जा रहे पति की सड़क हादसे में मौत

छुरिया। नये वर्ष पर पिछले लगातार दो दिनों से क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. गत 31 दिसंबर को हुई सड़क दुर्घटना में जहां दो युवकों की मौत हो गई थी. इस घटना को लोग भूले भी नहीं की नववर्ष 01 जनवरी की रात फिर दो सड़क हादसे हुए. पहले सड़क हादसे में एक महिला तथा दो अन्य घायल हो गए. घायल महिला को देखने के लिए अस्पताल जा रहे उसके पति की दूसरी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

चिचोला पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी की रात लगभग 7.30 बजे छुरिया पेट्रोल पंप के पास दो मोटर साईकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में भारती चंद्रवंशी, झलक तथा सत्यम तीन लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि ग्राम परामटोला निवासी भारती चंद्रवंशी झलक के साथ बाईक पर जा रही थी, वहीं सत्यम नामक युवक छुरिया की ओर आ रहा था. इसी दौरान छुरिया पेट्रोल पंप के पास दोनों की मोटर साईकिलों में जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में तीनों घायल हो गए.

सड़क दुर्घटना में भारती चंद्रवंशी के घायल होने की सूचना उसके पति शोभित पिता बलदाऊ चंद्रवंशी (40 वर्ष) को जैसे ही मिली. वह गांव के ही निवासी श्याम लाल को मोटर सायकल में साथ लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव के लिए रवाना हुआ.

बताया जाता है कि जैसे ही वे दोनों भरकाटोला पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर सायकल को जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में शोभित चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई. रात लगभग 9 बजे हुई इस दुर्घटना में शोभित का साथी घायल हो गया. उसे भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रिफर किया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.