राजनांदगांव। जिला सतनामी सेवा समिति द्वारा 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से न्यू बस स्टैंड स्थित सतनाम भवन में संभाग स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में नवयुगल प्रतिभागी अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: सीएम साय जाएंगे जशपुर, भारतीय सेना दिवस पर आज वंदे मातरम् गान कार्यक्रम, कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान जारी, ‘राजा मोरध्वज महोत्सव’ की शुरुआत आज से…

आयोजन समिति अध्यक्ष युवराज दास ढिरहेर, उपाध्यक्ष कमलेश्वर ने बताया कि इस बार राजनांदगांव में इस वर्ष का आयोजन होने जा रहा है, जिसका प्रसारण वॉट्सएप एवं सोशल मीडिया के साथ फेसबुक लिंक के माध्यम से पूरे राज्य भर में इसे प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम दिवस 25 जनवरी को प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही तीन अलग-अलग विशेष काउंटर खुली रहेगी, जहां अविवाहित नवयुगल प्रतिभागियों के अलावा समाज की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुष भी अपना पंजीयन करवा सकेंगे.

ऑयल पॉम खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

राजनांदगांव। भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल – ऑयल पॉम योजना अंतर्गत जिले को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने, राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने एवं कृषकों की आय में दीर्घकालीन वृद्धि करने के लिए ऑयल पाम रोपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा योजना के तहत पाम रोपण करने वाले कृषकों को अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा विभिन्न घटकों में अतिरिक्त (टॉप-अप) अनुदान प्रदान किया जा रहा है.

सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि ऑयल पाम एक दीर्घकालीन, कम श्रम एवं अधिक उत्पादकता वाली फसल है. जिसमें रोग प्रकोप की संभावना न्यूनतम रहती है. एक बार रोपण के पश्चात चौथे वर्ष से उत्पादन प्रारंभ होकर 25 से 30 वर्षों तक निरंतर उपज प्राप्त होती है. यह फसल पारंपरिक तिलहन फसलों की तुलना में प्रति वृद्धि के साथ कुल 10250 रूपए, ड्रिप हेक्टेयर 4 से 6 गुना अधिक तेल उत्पादन क्षमता रखती है. जिससे कृषकों को स्थायी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है.

शासन द्वारा ऑयल पॉम की अधिक प्रारंभिक लागत एवं 3 से 4 वर्ष की गेस्टेशन अवधि को ध्यान में रखते हुए तथा कृषकों को ऑयल पाम रोपण हेतु प्रोत्साहन करने न्यूनतम 1 लाख 30 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर अनुदान के अतिरिक्त टॉप-अप अनुदान का प्रावधान किया गया है. शासन द्वारा रखरखाव मद में पूर्व निर्धारित 5250 रूपए प्रति हेक्टेयर के अनुदान में 1500 रूपए की वृद्धि करते हुए कुल 6750 रूपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है.

इसी प्रकार अंतरवर्तीय फसलों हेतु अतिरिक्त सिंचाई अपनाने वाले कृषकों को 8635 रूपए की अतिरिक्त राशि सहित कुल 22765 रूपए तथा पौधों एवं अंतरवर्तीय फसलों को पशुओं से सुरक्षा हेतु फेंसिंग के लिए प्रति हेक्टेयर 54485 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है. इस प्रकार राज्य शासन द्वारा रखरखाव, फेंसिंग, अंतरवर्तीय फसल एवं ड्रिप मद में कुल 69620 रूपए तक का अतिरिक्त अनुदान ऑयल पाम रोपण करने वाले कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

शहर के आधे क्षेत्रों में आज शाम को पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा टंकी सफाई करने की कडी में राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत टांकाघर नया आस.सी. सी. टंकी (क्षमता 15.00 लाख लीटर) की सफाई कार्य किया जाना है, जिसके कारण टांकाघर नया आर. सीसी टंकी (क्षमता 15.00 लाख लीटर) स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा. इस वजह से टांकाघर नया आर.सी.सी. टंकी से कल 15 जनवरी दिन गुरूवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

पानी टंकी सफाई के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकाल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु में पानी टंकियो की सफाई कराई जा रही है. इसी कड़ी में कल दिनांक 15 जनवरी गुरूवार को टांकाघर नया आर. सी. सी. टंकी की सफाई की जानी है. सफाई करने के कारण उक्त टंकी नही भर पाईगी, जिससे शाम के समय की सप्लाई बाधित होगी.

आयुक्त ने बताया कि टांकाघर नया आर. सी. सी. टंकी (क्षमता 15.00 लाख लीटर) सप्लाई क्षेत्र टांकापारा, जी.ई. रोड़, पुराना सिविल लाईन, सारंगपानी चाल, बल्देवबाग, पुराना रेस्ट हाउस, स्टेशनपारा वार्ड नं. 14 में कल 15 जनवरी गुरूवार की शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, 16 जनवरी को सुबह समय में पेयजल सप्लाई यथावत होगी. उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है.

पूर्व मुख्यमंत्री का आज खैरागढ़ के मरुटोला और गर्रापार क्षेत्र में दौरा

खैरागढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार 15 जनवरी को खैरागढ़-छुईखदान – गण्डई जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बघेल दोपहर 1:30 बजे खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम मारूटोला कला पहुंचेंगे. यहां 1:30 से 2:30 बजे के बीच छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण तथा अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम उपरांत बघेल 2:30 बजे ग्राम मारूटोला कला से प्रस्थान कर 3 बजे ग्राम गर्रापार विकासखंड खैरागढ़ पहुंचेंगे. यहां 3 से 4 बजे मां शाकंभरी जयंती समारोह में शामिल होंगे.

जिपं साधारण सभा की बैठक 21 जनवरी को

राजनांदगांव। जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 21 जनवरी 2026 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है. सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है एवं अधिकारियों को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने कहा गया है.

जिले में अभी भी 32 हजार से अधिक किसान धान बेचने की कतार में

राजनांदगांव। जिले में अब तक 95875 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी पूर्ण की जा चुकी है. अभी भी जिले में 32,000 से अधिक किसान धान बेचने की कतार में है. उपार्जन केंद्रों में 4945105.20 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. परिवहन में भी काफी तेजी आई है.

आधिकारिक सूत्रों की माने तो अब तक उपार्जन केंद्रों से 1583955.90 क्विंटल धान का उठाव भी किया जा चुका है. ज्ञात हो कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान महाभियान के तहत शासन द्वारा समर्थन है . मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक के मान से धान खरीदी की जा रही है.

जिले के सभी 96 धान खरीदी का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है. धान खरीदी केन्द्रों की सतत् निगरानी रखने तथा कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध खरीदी धान की खरीदी पर भी नजर रखी जा रही हैं.

ज्ञात हो कि जिले के उपार्जन केंद्रों में अब तक 95875 पंजीकृत किसानों से 4945105.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई है. धान का उठाव भी लगातार जारी है. अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1583955.90 क्विंटल धान का उठाव किया गया है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले में 1,31,000 से अधिक पंजीकृत किसान है. अब तक राजनांदगांव जिले में 95,875 किसानों से धान की खरीदी पूर्ण कर ली गई है . बहरहाल जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी सुनिश्चित करने के साथ-साथ उठाव भी किया जा रहा है.

खैरागढ़ में आंगनबाड़ी यूनिफॉर्म विवाद ने पकड़ा तूल

खैरागढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को वितरित की गई नई यूनिफॉर्म को लेकर जिले में असंतोष खुलकर सामने आ गया है.

जिला केसीजी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने ड्रेस को स्तरहीन, अनुपयोगी और गरिमा के प्रतिकूल बताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को लिखित शिकायत सौंप दी है. केसीजी जिला अध्यक्ष लता तिवारी के नेतृत्व में दिए गए शिकायत पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विभाग द्वारा प्रदत्त यूनिफॉर्म गुणवत्ता मानकों पर पूरी तरह विफल है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कपड़ा अत्यंत पतला और निम्न श्रेणी का है जो एक-दो बार धोने के बाद ही फटने लगा है तथा रंग भी उड़ गया है. ऐसी स्थिति में इस ड्रेस को पहनना न केवल असुविधाजनक बल्कि अपमानजनक भी है.

पूरे मामले में प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की गई है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से मांग की है कि जब तक गुणवत्तायुक्त एवं मानक अनुरूप यूनिफॉर्म उपलब्ध नहीं कराई जाती तब तक वर्तमान स्तरहीन ड्रेस पहनने की बाध्यता समाप्त की जाए, साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है.

उक्त शिकायत की प्रतिलिपि खैरागढ़ एवं छुईखदान के परियोजना अधिकारियों को भी भेजी गई है, ताकि जिला स्तर पर इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जा सके. आंदोलन की चेतावनी देते हुये संघ ने स्पष्ट किया है कि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं संगठित होकर आंदोलन का रास्ता अपनायेगी.

आहत है आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता : शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं समाज की नींव से जुड़े कार्यों मातृ एवं शिशु पोषण, टीकाकरण, प्रारंभिक शिक्षा और जनजागरूकता का दायित्व निभाती हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह की भद्दी और घटिया गुणवत्ता वाली ड्रे पहनने के लिए बाध्य करना उनके सम्मान और पेशेवर गरिमा के विरुद्ध है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूनिफॉर्म किसी भी कर्मचारी की पहचान और आत्मसम्मान का प्रतीक होती है, लेकिन दी गई ड्रेस न तो टिकाऊ है और न ही सम्मानजनक. इससे जनता के बीच उनकी छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

छुरिया। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म से नाबालिग गर्भवती हो गई. उसने एक शासकीय अस्पताल में शिशु को भी जन्म दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को थाना बसंतपुर को जिला अस्पताल राजनांदगांव से एक अस्पताल मेमो प्राप्त हुआ, जिसमें एक नाबालिग पीड़िता 15 वर्ष की डिलेवरी होकर इलाजरत होने की जानकारी दी गई. मेमो जांच दौरान पीड़िता के पिता के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र दिया जिसमें आरोपी कोमल साहू के द्वारा उसकी नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया जिससे उसकी लड़की गर्भवती होकर एक पुत्री को जन्म देने संबंधी शिकायत की गई.

इस पर प्रथम दृष्टया धारा 64(2)(m), 65 (1) बी. एन. एस. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण का मूल घटना स्थल थाना छुरिया जिला राजनांदगांव का होने से प्रारंभिक विवेचना बाद असल नंबरी अपराध पंजीबद्ध हेतु थाना बसंतपुर से केस डायरी थाना छुरिया को प्राप्त होने पर थाना छुरिया में उक्त धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपी कोमल साहू पिता पंचू साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम आटरा थाना छुरिया को हिरासत में लिया गया. आरोपी को जेल भेज दिया गया .

मंडई मेले में युवक की चाकू मारकर हत्या

खैरागढ़। जिले के ग्राम पिपलाकछार में आयोजित पारंपरिक मंडई मेले के दौरान मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झूला झूलने को लेकर हुआ एक मामूली विवाद अचानक हिंसक रूप में बदल गया. देखते ही देखते सांस्कृतिक और धार्मिक उल्लास का यह आयोजन खूनी संघर्ष का गवाह बन गया जिसमें एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार मंडई कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच झूला झूलने को लेकर पहले कहासुनी हुई जो कुछ ही देर में गाली-गलौच और मारपीट में तब्दील हो गई. इसी दौरान विवाद में शामिल एक विधि से संघर्षरत अपचारी बालक ने ग्राम पिपलाकछार निवासी मोरध्वज पटेल (26 वर्ष), पिता समयलाल पटेल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.

हमले में मोरध्वज के पेट में गंभीर चोट आई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल मोरध्वज को तत्काल सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया, हालांकि, उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मेले स्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 वर्षीय विधि से संघर्षरत अपचारी बालक सहित अमलीडीह निवासी हेमचंद उर्फ हरसू (19 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है.

ढाबा में चाकू लहरा कर उत्पात मचाने वाले दो फरार आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव। चाकू लहराकर ढाबा में उत्पात मचाने बाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया.

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दुर्ग निवासी शाहरूख, इजू इरानी, मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं मुकेश सभी उसके हाईवे ढाबा देवादा में आये और फोन में मेरे भाई को गाली दिये हो कहकर गाली गलौच कर रहे थे. शाहरूख अपने हाथ में हाकी स्टीक तथा इजु इरानी अपने हाथ में चाकू रखा था, और गाली-गलौच कर ढाबे मे हंगामा कर चाकू एवं हाकी स्टीक लहराते हुए कुछ देर तक ढाबा मे घूमे फिर चले गये. उक्त चारों लोगों ने उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया .

कलेक्ट्रेट के बाहर परिवहन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान

राजनांदगांव। परिवहन विभाग द्वारा राजनांदगांव जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट शाखा परिसर के बाहर खड़े वाहनों की जांच पड़ताल की गई . नियमों की अनदेखी करने वाले 18 कर्मचारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है.

ज्ञात हो कि कलेक्टर जितेंद्र यादव के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 6 जनवरी को जिला सड़क कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार शासकीय कर्मचारियों में यातायात नियमों के पालन कराने के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.

जिला प्रशासन के निर्देश पर परिपालन विभाग द्वारा 14 जनवरी को कलेक्ट्रेट राजनांदगांव / कंपोजिट बिल्डिंग के सामने प्रातः काल शासकीय कर्मचारियों के हेलमेट एवं सीटबेल्ट उपयोग की जांच की गई. जांच के दौरान कुल 18 कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में 16 प्रकरण हेलमेट न पहनने एवं 2 प्रकरण सीटबेल्ट न लगाने के पाए गए हैं.

ऑटो चालक पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

डोंगरगढ़। स्थानीय बस स्टैंड में ऑटो चालक पर चाकू से जान लेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.