राजनांदगांव। जिले में चल रहे समर्थन मूल्य धान खरीदी की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई. हैं. पिछले एक नवंबर से शुरू हुई धान की खरीदी को अब सिर्फ नौ दिन ही शेष बचे हैं. शनिवार और रविवार को खरीदी नही होती हैं. वही गणतंत्र दिवस और उसके दो दिन शनिवार और रविवार के चलते खरीदी तीन दिन तक बंद रहेगी. ऐसे में किसानों को अपनी उपज बेचने गिनती के दिन ही बचे है.

जानकारी के अनुसार, पिछले साल 70 लाख 14910 क्विंटल तक जिले के 125611 किसानों से धान की खरीदी की गई थी. इस बार सिर्फ 52 लाख क्विंटल यानि पिछले साल से 18 लाख क्विंटल की कम खरीदी हुई है. इस बार सिर्फ 103607 किसानों ने ही धान बेचा है. आंकड़ों पर गौर करे तो अभी भी बीस हजार से अधिक किसानों ने धान नही बेचा है. जिले में इस बार धान बेचने के लिए सवा लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया था. उस हिसाब से बड़ी संख्या में किसान धान बेचने से वंचित हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए बाकी किसानों से धान की खरीदी चुनौती से कम नही होगी.
खरीदी के बाद उठाव में आएगी तेजी: जानकारी अनुसार धान खरीदी के बाद उठाव में तेजी आएगी. बहरहाल प्रशासन द्वारा राईस मिलरों के जरिए किए जाने वाले रिसाइकलिंग को रोकने कसावट की जा रही है. हांलाकि धान खरीदी के बाद तेजी से डीओ जारी किए जाएंगे और उठाव में तेजी आएगी.
357 करोड़ रूपए की लिकिंग में वसूली: जानकारी अनुसार, जिले के किसानों को 443 करोड़ 47 लाख 57 हजार रूपए का कर्ज वितरण खरीफ सीजन के लिए किया गया था. जिसमें अब तक जिले के किसानों से 357 करोड 20 लाख रूपए की वसूली कर ली गई है. अफसरों ने बताया कि, धान बेचने के दौरान किसानों से कर्ज की वसूली कर ली जाती है. हांलाकि इसके बाद नया कर्ज किसानों को उपलब्ध करा दिया जाता हैं. इस तरह जिले में पचास फीसदी से अधिक कर्ज की राशि वसूल कर ली गई हैं.
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान
राजनांदगांव। पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भारी भरकम स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. अस्पताल में फैकल्टी स्टाफ के आलावा डाक्टरों के पदों में भर्ती नही होने के कारण गिनती के डाक्टरों पर दबाव बना हुआ हैं. हालात यह है कि जहां बांड के डाक्टरों के भरोसे इलाज जारी हैं, वहीं फैकल्टी के पदों में भर्ती नही होने के पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं.
जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में गायनिक, ईएनटी सहित अन्य विभागों में डाक्टरों की कमी बनी हुई हैं. जिसके चलते ओपीडी में इलाज भी प्रभावित हो रहा है. मेडिकल कॉलेज में रोजाना सात सौ से अधिक मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचते है. अस्पताल प्रबंधन की माने तो मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और फैकल्टी में पदों की कमी को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं. लेकिन भर्ती नही हो पाई है. इधर बांड से आए डाक्टर इलाज की व्यवस्था संभाले हुए है. लेकिन बांड की अवधि समाप्त होने के बाद डाक्टर के चलते जाने से समस्या बनी हुई हैं.
भले ही शहर को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है. लेकिन यहां एक्सपर्ट डाक्टरों का अभाव बना हुआ है. जानकारी अनुसार फैकल्टी के 103 पदों में सिर्फ 45 प्रोफेसर ही पदस्थ है. जिसके चलते छात्रों को सभी संकायों में पढ़ाई का लाभ नही मिल पा रहा हैं. इसके आलावा रेसीडेंट डाक्टरों की बात करे तो यहां 140 पदों के सेटअप में सिर्फ 115 डाक्टर ही पदस्थ है. इसके आलावा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदो में भी लंबे समय से भर्ती नही हुई हैं.
जंगलेसर मंडई 19 को
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत जंगलेसर में शीतला प्रांगण मंडई मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 19 जनवरी 2026, सोमवार को स्कूल चौक, शीतला प्रांगण, ग्राम जंगलेसर में संपन्न होगा.
मंडई मेला के पावन अवसर पर रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच ” रंगछत्तीसा” के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक पूनम विराट एवं लोकप्रिय गायिका दिव्या तिवारी अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
आयोजकों के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 10:30 बजे से होगा. आयोजन को लेकर ग्राम एवं क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. नव युवा समिति, पंचायत चौक एवं समस्त ग्रामवासी जंगलेसर ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मंडई मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.
सीताकसा में सस्वर मानस गायन सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान 17 व 18 को
डोंगरगांव। अंचल के ग्राम सीताकसा में संगीतमय रामकथा का दो दिवसीय आयोजन 17 व 18 जनवरी को किया जा रहा है. इस धार्मिक आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ की विख्यात मानस मंडलियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ 16 जनवरी को होगा, जिसमें स्वामी विवेकानंद युवा संगठन सीताकसा की ओर से प्रतिभा सम्मान का आयोजन एवं बालमित्र मानस परिवार हनईबन की प्रस्तुति होगी. जिसके बाद दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न मंडलियों व्दारा मानस गायन होगा.
अमित भौमिक सुसाइड केस में परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
राजनांदगांव। शिक्षक नगर निवासी 21 वर्षीय अमित भौमिक की आत्महत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं करने पर सवाल उठाया हैं. परिजनों का आरोप है कि प्रभावशाली राजनीतिक दबाव के चलते नामजद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है.
शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मृतक की बड़ी बहन मुनमुन पोरिया ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का संदेह व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि अमित भौमिक को कथित तौर पर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों के अनुसार, आरोपी किंजल ठावरे निवासी भरकापारा एवं आमीन कुरैशी निवासी लखोली स्कूल चौक द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया गया, जिसके चलते अमित ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
परिजनों का दावा है कि आत्महत्या से पूर्व अमित ने एक ऑडियो संदेश भेजा था, जिसमें उसे गला काटकर जान से मारने की धमकी दिए जाने का उल्लेख है. इस संदेश को न्यायालय ने मृत्यु- कालीन कथन डाइंग डिक्लेरेशन के रूप में स्वीकार किया है. साथ ही आरोपियों द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका को भी न्यायालय ने खारिज कर दिया है. इसके बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं होना हैरान करने वाला है. मुनमुन पोरिया ने आरोप लगाया कि घटना के बाद जब परिवार एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा तो आवेदन लेने से मना कर दिया गया.
सर्व हिंदू समाज की रामधुनी प्रभात फेरी 22 जनवरी तक
डोंगरगढ़। सर्व हिंदू समाज के द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम लला मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 22 जनवरी को प्रातः 5:30 बजे महावीर मंदिर प्रांगण डोंगरगढ़ से अलग-अलग मार्गों के लिए रामधुनी प्रभात फेरी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी.
इस संबंध में 13 जनवरी को तारण पिपलेश्वर महादेव मंदिर थाना चौंक में हुई बैठक में निर्णय लिया गया. इसके साथ 22 जनवरी को श्री शिवराम मंदिर जय स्तंभ चौक में भव्य महाआरती व हनुमान चालीसा पाठ तथा प्रसादी वितरण किया जाएगा. उक्त जानकारी देते हुए विहिप के नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तराने ने सर्व हिंदू समाज के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रभात फेरी व महाआरती में सम्मिलित होने की अपील की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


