राजनांदगांव। 7 जनवरी की स्थिति में पूरे राज्य से केवल राजनांदगांव जिले द्वारा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी करते हुए प्रदेश में पहला जिला बनने का गौरव प्राप्त किया है.
प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत समर्थन मूल्य पर खरीफ में सोयाबीन, अरहर, उड़द तथा मूंग फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने हेतु राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए जिले में इस प्रकार के 15 उपार्जन केंद्र चिन्हित किए गए हैं. साथ ही समस्त उपज कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समितियों को उपार्जन केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है.

राज्य सरकार द्वारा नाफेड के माध्यम से जिले में खरीफ दलहन तिलहन फसलों की खरीदी जा रही है. जिसके लिए समर्थन मूल्य पहले ही जारी किया जा चुका है. जिसके अनुसार सोयाबीन 5328 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग 8768 रु, उड़द 7800 रु, अरहर 8000 रु प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. साथ ही उपार्जन सीमा भी निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार सोयाबीन 5 क्विंटल प्रति एकड़ तथा उड़द, अरहर एवं मूंग तीन क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है.
निजी मोबाइल एप से टीचर्स से उपस्थिति देने का निर्णय अव्यवहारिक
गंडई/पंडरिया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति वीकेएस एप के माध्यम से करने के निर्णय को अव्यवहारिक बताया है.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला के सी जी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष छुईखदान बलदाऊ जंघेल ने राज्य शासन के निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि उक्त एप में मेटा द्वारा निर्धारित शर्तों ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डालने पर उक्त एप कार्य करेगा. शिक्षकों की निजी जानकारी संबंधित सेवा दाता कंपनी के पास होने से बहुत से शिक्षकों के साथ विगत दिनों में बहुत से फ्राड की घटनाएं हुई है जिसमें शिक्षकों के खाते से फर्जी तरीके से पैसा ट्रांसफर हो गया है. शासन का यह निर्णय अव्यवहारिक है.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में प्राथमिक, माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं उत्तर माध्यमिक विद्यालय में बायोमेट्रिक मशीन का वितरण किया गया था. उक्त बायोमेट्रिक को अपडेट कर प्रत्येक स्कूल स्तर में सरलता स्थापित कर स्कूल से संबंधित समस्त जानकारी ऑनलाइन अद्यतन एवं उपस्थिति को सुनिश्चित किया जा सकता है. शासन इस ओर पहल करे.
डिलापहरी में मंढई मेला 8 जनवरी को
राजनांदगांव। ग्राम डिलापहरी में आगामी 8 जनवरी को मंढई मेला बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. यह ग्राम राजनांदगांव मुख्यालय से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इस अवसर पर ग्रामीणों एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध प्रेम सुमन नाच पार्टी बैसरी (छुरीया) अपनी शानदार प्रस्तुति देगी. नाच-गाना और लोक संगीत के माध्यम से इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मंढई मेला के आयोजन को लेकर मेला समिति द्वारा अनुसार कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है.
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मंढई मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है. इस संबंध में भूपेंद्र कांति, दिनेश कुमार साहू एवं वंशनाथ पाटल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंढई मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और यह आयोजन ग्राम की सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
बोर्ड की शुरू हुई प्रायोगिक परीक्षाएं
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की भी प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो गई है. 20 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए विषय शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही है, जिसे भी 14 जनवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश जारी कर दिए गए है.
ज्ञात हो कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा शुरू होने के पहले प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ण कर ली जाती है. पूर्व के वर्षों में 10 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होती थी लेकिन इस वर्ष 1 जनवरी से ही शुरू कर दी गई है. राजनांदगांव जिले में सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड की कक्षाएं संचालित होती है. अधिकतर शालाओं में सीबीएसई बोर्ड की
व्यवस्था सुनिश्चित होने के कारण सीबीएसई बोर्ड की भी प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य संपन्न कराई जा रही है. इसके लिए भी विषय शिक्षकों को अधिकृत कर दिया गया है. सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी तरह से संचालित की जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत आने वाले हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. प्रायोगिक परीक्षाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा विषय शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है जिनके देखरेख में प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराई जा रही है.
इस वर्ष समय में भी कटौती : इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षाओं के समय में भी कटौती कर दी गई है. पूर्व के वर्षों में 10 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होती रही है, लेकिन इस वर्ष 1 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कर ली गई है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा भी जल्द शुरू होगी.
नेशनल स्कूल गेम्स में 800 खिलाड़ी लेंगे भाग
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला मुख्यालय में 11 से 15 जनवरी तक नेशनल स्कूल गेम्स स्पर्धा का आयोजन संपन्न कराया जाना है जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. राजनांदगांव जिले को इस वर्ष नेशनल स्कूल गेम्स बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए जिम्मेदारी मिली है. राजनांदगांव जिला मुख्यालय स्थित दिग्विजय स्टेडियम में खेल स्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा जहां पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिला मुख्यालय के दिग्विजय स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी तक नेशनल स्कूल गेम्स बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जाना है. 69वीं राष्ट्रीय शालेय खेल स्पर्धा के अंतर्गत बास्केटबॉल बालक बालिका अंडर 17 वर्ग का आयोजन किया जाएगा. स्पर्धा में 800 से अधिक बास्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ 200 की संख्या में कोच मैनेजर सहित अन्य स्टाफ शामिल होंगे.
राजनांदगांव जिला मुख्यालय में 11 से 15 जनवरी तक नेशनल स्कूल गेम्स बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जाना है. इसकी तैयारी जिला शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है. स्कूल गेम्स स्पर्धा को संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी अधिकारियों के साथ-साथ पीटीआई शिक्षकों की भी ड्यूटी लगा दी गई है.
स्टेशनरी दुकान में नशे के लिए बेचा जा रहा था व्हाइटनर
राजनांदगांव। स्टेशनरी दुकान संचालक द्वारा नशे के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों को नशे के उद्देश्य से डायल्यूटर्स एवं व्हाइटनर बेचे जा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.
कोतवाली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक स्टेशनरी दुकान द्वारा नाबालिग बच्चों को नशे के उद्देश्य से डायल्यूटर्स एवं व्हाइटनर बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई. सूचना को गंभीरता से देखते हुए एएसपी अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई. पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर दुकानदार को नाबालिगों को व्हाइटनर एवं डायल्यूटर्स बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
उक्त प्रकरण में प्रेमलाल देवांगन निवासी इंदिरापुर, संचालक देवांगन जनरल स्टोर के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. जिला पुलिस राजनांदगांव आमजन को यह स्पष्ट रूप से अवगत कराती है कि नाबालिगों को किसी भी प्रकार के नशीले अथवा दुरुपयोग योग्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बस संचालक पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। दो दिन पूर्व नया बस स्टैंड में बस संचालक पर टांगी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ब्राह्मण पारा, राजनांदगांव निवासी मनोज तिवारी पिता स्व. वीके तिवारी (51 वर्ष) के साथ आरोपी पेंड्री अटल आवास निवासी टुकेश नेताम उर्फ बाबू पिता शंकर नेताम (19 वर्ष) ने बस हटाने की बात पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ टांगिया से जानलेवा हमला किया था. हमले में प्रार्थी के सिर एवं दाहिने हाथ की कलाई में चोट आई. कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई.
आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगिया जप्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


