गंडई-पंडरिया। गंडई नगर में बीते रविवार की सुबह करीब 10:50 बजे एक अमानवीय कृत्य सामने आयी है. जिसने लोगों के मन में आक्रोश और भय पैदा कर दिया है. कबाड़ी वर्करों का किसी अन्य कबाड़ी में जाकर कार्य करना सल्लू कबाड़ी संचालक को इतना नागवर गुजरा की उसने पांच वर्करों की लोहे की राड से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी. पिटाई से किसी का हाथ टूटा है तो किसी का जबड़ा सूज गया है और किसी को अंदरूनी चोंटे आयी है.

यह भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ अपडेट : सर्चिंग में मिले 4 और शव, एनकाउंटर में मारे गए माओवादियों की संख्या हुई 16, 3 जवान हुए शहीद

प्रार्थियों ने घटना की रिपोर्ट गंडई थाने में दर्ज कराया है. इन मजदूरों का गुनाह सिर्फ इतना था कि सल्लू कबाड़ में एक सप्ताह तक काम बंद होने के कारण वे छुईखदान के किसी अन्य कबाड़ी दुकान में काम करने चले गये थे. इससे नाराज होकर सल्लू कबाड़ी के संचालक शबाब मेमन ने घटना को अंजाम दिया है.

पीड़ित व उनके परिजनों ने बताया कि अश्वनी चतुर्वेदी, अनिल (गब्बर) चतुर्वेदी और कुमार मार्कंडेय नगर के टिकरीपारा प्रवेश द्वार के पास खड़े हुए थे. उसी समय बोलेरो वाहन रुकी. जिसमे से शबाब मेमन और आसिफ खान वाहन से नीचे उतरे. वाहन में पहले से ही रखे लोहे की राड से कबाड़ी संचालक शबाब मेमन मजदूरों पर ताबड़तोल वार करना शुरु कर दिये.

तीसरे वर्कर कुमार मार्कंडेय को जमीन से उठा कर सीधा जमीन पर पठक दिया जैसे कोई समान का बोरा हो. वाहन में ड्राईवर सहित चार लोग सवार थे. कबाड़ी संचालक शबाब मेमन, अयान मेमन, आसिफ खान और गाड़ी ड्राइवर संजय यादव शामिल है. वारदात की घटना पास के ही दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया है.

इतने में भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो वे एक वर्कर खेलन मार्कंडेय का उसके घर टिकरी पारा में जाकर उनकी भी राड से पिटाई कर दी. खेलन इस समय खाना खाने बैठा हुआ था. साथ ही पास में खड़े एक अन्य वर्कर मनोज यादव को मार कर फरार हो गये. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस तरह आरोपी ने एक-एक कर के पांच मजदूरों को मारा है.

सभी घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई लाया गया था. जहां से अश्वनी चतुर्वेदी और खेलन मार्कंडेय को रेफर कर दिया गया है. जिसका खैरागढ़ के निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है. वहीं कुमार मारकंडेय, मनोज यादव और अनिल चतुर्वेदी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई से छुट्टी दे दिया गया है.

ऑफलाइन टोकन जारी कराने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

गंडई-पंडरिया। ऑनलाइन टोकन जारी होने में किसानों को आ रही परेशानियों को देखते हुए ऑफलाइन टोकन जारी कराने जिला कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गण्डई को छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस संघ के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह चंदेल ने बीते बुधवार को ज्ञापन सौपे हैं.

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि संचालित सेवा सहकारी समिति धान खरीदी (उपार्जन) केन्द्र मेंऑनलाईन टोकन कांटने के पश्चात किसानों से धान खरीदी किया जाना है. हमारे क्षेत्र गंडई साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र है. क्षेत्र में ऐसे किसान है जिनके पास एंड्रायड मोबाईल की सुविधा नही होने एवं नेटवर्क / तकनीकी समस्या होने के कारण धान बेचने के लिए ऑनलाईन टोकन कांटने में परेशानी हो रही है. जिसके कारण किसान निर्धारित समयावधि में धान बेचने से वंचित हो रहे हैं.

इस संबंध में क्षेत्र के कृषकों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा मोबाईल एवं व्यक्तिगत मिलकर उपरोक्त परेशानी से अवगत कराते हुए ऑनलाईन टोकन के साथ-साथ सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केन्द्र में ऑफलाईन टोकन जारी कराने अनुरोध किया गया है.

गंडई में 22 दिसंबर को विशाल हिन्दू सम्मेलन

गंडई-पंडरिया। विशाल हिंदू सम्मेलन मनाने की रुपरेखा तैयार करने को लेकर आरएसएस संघ का बैठक नगर के विश्राम गृह में बीते बुधवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में राजू जंघेल कि अध्यक्षता में समिति गठित कर निर्णय लिया गया कि आगामी 22 दिसम्बर को विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें क्षेत्र के समस्त हिन्दु समाज के धर्माचार्यों, समाज प्रमुखों, मातृ शक्तियों और सभी गांव के हिन्दुओं का एक सम्मेलन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सनातनी हिन्दुओं का विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ के आग्रह पर जिला स्तरिय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सीएम चौबे एवं सर्व हिन्दु समाज कि उपस्थिति में संघ का शताब्दी वर्ष हिन्दू सम्मेलन के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है.

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य ओडिशा से गिरफ्तार

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव के शेयर टेड्रिंग मामला में साईबर अपराधियों द्वारा एक युवा व्यापारी को फर्जी वेबसाईट का लिंक भेजकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1,21,53,590/- (एक करोड़ इक्कीस लाख तिरेपन हजार पांच सौ नब्बे) रूपये का ठगी किया गया था. सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना कोतवाली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तकनीकी सहायता से मामले में पूर्व में 03 आरोपियों को मध्यप्रदेश सिहोर व इंदौर क्षेत्र से धर दबोचा गया था. अब इसी कड़ी में गिरोह के अन्य 02 आरोपियों को ओडिसा से पकड़ कर लाया गया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग का मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय परमार एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों की पतातलाश करने हेतु निर्देश दिया गया, जिसपर सायबर सेल द्वारा प्रार्थियों के बैंक मनीट्रेल और आरोपियों के बैंक डिटेल व अन्य तकनीकी मदद से जानकारी इकट्ठा कर मध्यप्रदेश के सिहोर व इंदौर रवाना हुए और 03 आरोपियों को हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया.

पूछताछ पश्चात 29 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया, एवं उनके पास से जप्त बैंक खाता, मोबाईल फोन आदि डाटा विश्लेषण एवं पूछताछ पर पता चला कि इसके तार ओडिसा से जुड़े हैं इस संबंध में और जानकारी एकत्र कर साईबर सेल टीम निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में ओडिसा के लिए रवाना हुई भुवनेश्वर ओडिसा में उक्त मामले में संलिप्त 02 आरोपियों को हिरासत में लेकर राजनांदगांव में गिरफ्तार किया गया.

स्काउट्स-गाइड्स सदस्यता अभियान आज से

छुरिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में विकासखण्ड छुरिया में स्काउट्स-गाइड्स सदस्यता अभियान संचालित किया जा रहा है. यह अभियान 4 से 11 दिसम्बर तक चलेगा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुरिया ने बताया कि स्काउट्स-गाइड्स आंदोलन से जुड़कर छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, सेवा भाव तथा अनुशासन विकसित होता है. अभियान के अंतर्गत इच्छुक नागरिक एवं अभिभावक कार्यालय में उपस्थित होकर सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं. विभाग द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में स्काउट्स-गाइड्स सदस्यता लेकर युवा पीढ़ी में अनुशासन एवं सेवा की भावना को प्रोत्साहित करें.

तेज रफ्तार ट्रक ने की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत

डोंगरगढ़। थाना क्षेत्र से 8 किलोमीटर दूर देवकट्टा पुलिया के पास मुख्य सड़क पर बुधवार सुबह 9 बजे एक भीषण हादसा देखने को मिला. जिसमें बाइक सवार की तेज गति से आ रही सीमेंट लोडेड ट्रक से भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतना भीषण था की, घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत की खबर है. वही बाइक में सवार एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आईटीआई के कॉलेज स्टूडेंट के द्वारा भर्ती कराया गया.

थाने से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 9से 9.30 बजे के करीब बरनारा कला निवासी 45 वर्षीय काशीराम सिन्हा अपने भतीजे के साथ ससुराल दल्ली जाने के लिए घर से निकला था. जिसका कल्कःस्स धान संग्रहण केंद्र से 200 मीटर आगे पुलिया के पास ट्रक क्र. सीजी 04 पीजे 4626 से भीषण भिड़ंत हो गया. इस घटना में बाइक सवार को ट्रक से टकराने से कई गंभीर छोटे लगी, स्थानीय की माने तो घटना के एक से दो मिनट के भीतर ही बाइक सवार की मौत हो गई थी. वही ट्रक चालक एक्सीडेंट कर घटना स्थल से फरार हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस अब विवेचना कर रही है.

लोको रनिंग स्टाफ ने किया भूख हड़ताल

डोंगरगढ़। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर 2 दिसंबर सुबह 10 बजे से देशभर की सभी रेलवे लॉबियों में लोको पायलट एवं रनिंग स्टाफ द्वारा 48 घंटे का “ऑन ड्यूटी – ऑफ ड्यूटी भूख हड़ताल” आंदोलन प्रारंभ किया गया. इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में डोंगरगढ़ लॉबी सहित देश के विभिन्न रेल मंडलों में बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ सक्रिय रूप से भाग लिया.

रेल कर्मचारियों ने इस दौरान चर्चा में बताया की लगातार बढ़ती ड्यूटी अवधि, अपर्याप्त विश्राम समय, भत्तों में विसंगतियाँ एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं में अनावश्यक देरी के चलते उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है. बावजूद इसके लंबे समय से चली आ रही माँगों पर सरकार के द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिसके कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा.

वहीं डोंगरगढ़ लॉबी में प्रदर्शन कर रहे रनिंग स्टाफ की ओर से कहा गया कि यह आंदोलन किसी के विरुद्ध नहीं बल्कि अपने हक और सुरक्षित कार्य-परिस्थितियों की मांग को लेकर किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आंदोलन अनुशासित एवं शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है तथा रेल परिचालन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए नियमों के अंतर्गत किया जा रहा है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार व रेल प्रशासन से जल्द सकारात्मक वार्ता कर माँगों का समाधान निकालने की अपील की है.

यातायात पुलिस ने मॉडिफाई सायलेंसर बुलेट चालकों से वसूला 1,16,000 जुर्माना

राजनांदगांव। यातायात पुलिस ने मॉडिफाई सायलेंसर लगाये बुलेट में मोटरयान अधिनियम की धारा 182 क (4) के तहत कार्यवाही कर 5000 रुपए जुर्माना वसूला गया. इससे पूर्व वर्ष 2025 में सायलेंसर मॉडिफाई कर फटाका फोड़ने वाले 22 बुलेट चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 111000 रुपए जुर्माना लगाया गया. साथ ही सभी बुलेट का मॉडिफाई सायलेंसर जप्त किया गया एवं भविष्य में कभी भी मॉडिफाई सायलेंसर नही लगाने हिदायत दिया गया. जिले के सभी बुलेट चालकों एवं शो रूम संचालकों से अपील है, वाहन में मॉडिफाई सायलेंसर का उपयोग न करें, न ही विक्रय करें. यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाई सायलेंसर लगे वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी.