राजनांदगांव। महाराष्ट्र राज्य तक सड़क मार्ग को जोड़ने के लिए 294 करोड़ रूपए के टेंडर में सांसद संतोष पांडे ने गड़बड़ी पकड़ी है. उन्होने अमर बिल्डर की शिकायत केंद्रीय मंत्री से की है. सांसद के रूख के बाद पीडब्ल्यूडी महकमा में खलबली मच गई हैं. यही कारण है कि अब तक इस मार्ग में निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया हैं.
संसदीय क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढाँचा कोष (क्रिफ) से राजनांदगांव- डोंगरगांव-अंबागढ़ चौकी मानपुर सड़क का चौड़ीकरण कार्य स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है, जो कि वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया अंतर्गत है. उक्त टेंडर में अमर बिल्डर नामक फर्म द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत किया गया है, वर्क इन हैंड कार्य को प्रदर्शित नही किया गया है, साथ ही दस्तावेजों को भी गलत उपलब्ध कराया गया है.

उक्त फर्म द्वारा पूर्व मे भी निर्माण कार्यों में लापरवाही, भ्रष्टाचार व अनियमितता के शिकायत प्राप्त हो चुके है. साथ ही पूर्व में यह टेंडर 20% कम की दर से निर्धारित की गई थी. किंतु वर्तमान में 17% कर दिया गया है. जिससे शासन को 3% का नुकसान होगा, जोकि अनुमानित 08 करोड़ रूपए का होगा. सांसद ने कहा है कि, उक्त सड़क मेरे संसदीय क्षेत्र की सर्व प्राथमिकता आधारित सड़क है जो कि पूर्णता आदिवासी जिला मोहला मानपुर- चौकी को जोड़ता है.
सांसद ने लिखा टेंडर भष्टाचारमुक्त हो
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को लिखे गए पत्र जिक्र किया है कि, उक्त सड़क निर्माण कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्वक पूर्ण कराए जाए. वही कहा है कि, टेंडर में निर्धारित कार्य भ्रष्टचार मुक्त हो, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें. उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव से चौकी, मोहला मानपुर और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क हैं. बकायदा केन्द्र से राशि भी जारी हो गई है. लेकिन पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण अब तक टेंडर नहीं हो पाया और काम भी शुरू नहीं हो सका है.
अश्लील डांस पर एफआईआर दर्ज
राजनांदगांव। बोरतलाब में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच में एक महिला द्वारा अश्लील डांस किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस के इस मामले में पुलिस ने आयोजन समिति के तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जांच की जा रही है.
बोरतलाव पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को मंडई मेला के अवसर पर गांधीनगर बोरतलाव में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर गांव के माटी का आयोजन किया गया था. बताया जाता है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने अश्लील डांस किया.
पुलिस के अनुसार इस अश्लील डांस का वीडियो 27 जनवरी को सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सएप वायरल हुआ. पुलिस ने इस मामले में आयोजन समिति के भुनेश उर्फ भुवनेश्वर मरकाम, रोमल भाटिया तथा दुर्गेश बडोले के खिलाफ धारा 296, 79 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद
ज्ञात हो कि बोरतलाव में मंडई मेला के अवसर पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. इस दौरान हुए आपसी विवाद के चलते सात लोगों ने मिलकर एक युवक की बेदम पिटाई करते हुए उस पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया था. पुलिस ने चाकू बाजी के इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को ताम-झाम के कारण स्नान से रोका – निश्चलानंद सरस्वती
राजनांदगांव। संस्कारधानी नगरी में पहुंचे जगन्नाथ पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी सरस्वती ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को प्रयागराज के मौनी स्नान में उनके ताम-झाम के कारण रोका गया और कहा कि हम लोग भी वहां की प्रशासनिक व्यवस्था का सम्मान करते हुए पैदल चल कर पवित्र स्नान कर आए हैं. इसी तरह अन्य साधु-संत महात्मा भी प्रयागराज में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किए हैं.
पूज्य पाद शंकराचार्य जी ने कहा कि अच्छा हुआ कि अविमुक्तेश्वरानंद स्नान नहीं कर ठंड से बच गए. जगन्नाथ पुरी पीठ के पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि अतिमान चाहने से असम्मान हो ही जाता है. अतः इससे बचना चाहिए.
29 जनवरी को पूज्य पाद शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महराज के दर्शन लाभ हेतु पहुंचे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, अतुल रायजादा, हाकिम खान, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि, कचरु शर्मा, विष्णु लोहिया, अशोक खंडेलवाल आदि गणमान्य जन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी के मुखारविंद से प्रवाहित हो रही हिंदू धर्म, भारतीय संस्कृति राष्ट्र बोध, सनातनी शिक्षा दर्शन और आध्यात्मिक ज्ञान भरी वाणी सुन कर कृत्य कृत्य हुए.
खरमास की विदाई के बाद 4 फरवरी तक गूजेंगी शहनाइयां
राजनांदगांव। खरमास की समाप्ति के बाद आगामी चार फरवरी तक वैवाहिक आयोजन फिर से शुरू हो जाएगा. जिसके चलते एक बार फिर बाजार में ग्राहकी की हलचल शुरू हो जाएगी. खरमास के चलते पिछले एक माह से शुभ कार्यों में विराम लग गया था. लेकिन आगामी चार फरवरी तक शुभ संयोग बन रहे है.
मकर संक्रांति के साथ ही खरमास का समापन हो गया है. 19 जनवरी से 4 फरवरी यानी विवाह विवाह मुहूर्त शुरू होने तक 9 दिन में विभिन्न शुभ योग बन रहे हैं. जिसका लाभ लोग लेना चाहेंगे. साथ ही मांगलिक कार्यों की पड़े शुरुआत भी हो चुकी है. जिसका असर अब बाजार में दिखाई देने लगा है. बीते एक माह से सुस्त बाजार में अब धीरे धीरे रौनक लौट रही है. क्योंकि 4 फरवरी से विवाह मुहूर्त पुनः शुरू हो रहा है.
विवाह वाले परिवारों के लोग जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए जुट गए हैं. शहर के सराफा, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स और ऑटोमोबाइल बाजारों ग्राहक आवाजाही बढ़ गई है. वहीं बैंड बाजा, साउंड सिस्टम, बारात घर, टेंड, लाइटिंग आदि की बुकिंग भी लोग तेजी से कराने लगे हैं.
फरवरी में शादी, शहर के अधिकांश भवन बुक
फरवरी माह में विवाह मुहूर्त के अनुसार जो शहर में आयोजन करना चाहते हैं और भवनों की बुकिंग नहीं कर पाए हैं तो उनकी मुश्किले बढ़ गई हैं. क्योंकि अधिकांश सामाजिक, सार्वजनिक भवनों की बुकिंग हो चुकी है. कुछ होटलों के लॉन जरूर बचे हैं लेकिन उनकी बुकिंग कराना हर परिवार के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे लोग विवाह आयोजन के लिए अपने घर के आसपास ही कोई खाली जगह तलाश रहे हैं.
रवि, सर्वार्थ सिद्धि और पंचग्रही योग बन रहा
नीलगिरी पार्क निवासी ज्योतिषी पं. दिनेश शर्मा अनुसार विवाह मुहूर्त शुरू होने से पहले 19 जनवरी से 4 फरवरी तक 9 दिन . ऐसे हैं जिनमें दुर्लभ और अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं. इन योगों को धन, सौभाग्य, ज्योतिषी पं. दशरथनंदन द्विवेदी के अनुसार स्थायित्व और समृद्धि से जोड़ा जाता है. इस अवधि में रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि सोम पुष्य योग और पंचाग्रही योग जैसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं.
जीवन बीमा से जोड़ने के लिए डाकघर विभाग चलाएगा अभियान
राजनांदगांव। भारतीय डाक विभाग भारत सरकार के विश्वसनीय उत्पाद डाक जीवन बीमा के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 फरवरी संभाग के सभी नागरिकों की सुविधा को के लिए डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बोमा योजनाओं से जोड़ने के लिए 02 फरवरी 2026 को विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा.
डाक जीवन बीमा भारत सरकार की एक सुरक्षित व विश्वसनीय जीवन बीमा योजना है. डाक जीवन बीमा शासकीय अर्धशासकीय कर्मचारियों एवं स्नातक 19 से 55 वर्ष की आयु सीमा के साथ साथ समस्त प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट एवं वकील आदि के लिए उपलब्ध है.
इसके साथ-साथ ग्रामीण डाक जीवन बीमा आरपीएलआई, ग्रामीण नागरिकों के लिए 19 से 55 वर्ष की आयु सीमा तक के लिए उपलब्ध है. इन योजनाओं में कम प्रीमियम, अधिक बोनस जैसे बेहतर सेवा प्रदान की जाती है. इन योजनाओं में लोन, पासबुक, डिजिटल भुगतान एवं आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर लाभ की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
स्थानीय डाक विभाग के अधिकारियों ने ग्राहकों एवं पॉलिसी धारकों की सुविधा के लिए डाक जीवन बीमा स्थापना दिवस 01 फरवरी 2026 के अवसर पर डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं के लाभ लेने का आग्रह किया है. स्थानीय अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह व्यवस्था 2 फरवरी तक उपलब्ध कराई जा रही है.
अवैध रेत परिवहन पर 67 प्रकरण दर्ज
राजनांदगांव। खनिज विभाग द्वारा ग्राम कल्लूटोला में खनिज रेत के अवैध परिवहन करते हुए 3 टैक्टर जप्त किया गया. जप्त टैक्टर वाहन के चिचोला थाने में रखा गया है. जिलेभर में अवैध रेत परिवहन की शिकायत के बाद विभाग ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार ग्राम कल्लूटोला से टैक्टर क्रमांक सीजी 08 बीबी 2663 ट्राली सोल्ड नीला रंग, टैक्टर क्रमांक सीजी 08 एडब्ल्यू 0177 ट्राली क्रमांक सीजी 08 पी 3514, टैक्टर क्रमांक जॉन डीयर सोल्ड हरा रंग शामिल है. जप्त टैक्टरों को थाना पुलिस चौकी चिचोला में सुरक्षार्थ रखा गया है.
खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया कि, जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा सतत निगरानी एवं कड़ी कार्रवाई की जा रही है. खनिज विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के कुल 67 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 16 लाख 90 हजार 800 रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया.
16 हजार में बिक रहा एक हाईवा
जिले में इन दिनों रेत की जबरदस्त किल्ल्त हो गई है. खनिज विभाग द्वारा हाल ही में दो रेत खदान भी शुरू किए गए है. लेकिन पर्यावरण क्लीयरेंस नही मिलने के कारण खदान शुरू नही कराया गया है. जिसका फायदा उठाकर रेत तस्कर 16 हजार से बीस हजार हाईवा तक लोगों को रेत बेच रहे है.
प्री बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम पर प्राचार्यों को नोटिस
राजनांदगांव। जिले में प्री बोर्ड परीक्षा के पश्चात संस्थाओं के प्राचार्यों की अति आवश्यक बैठक आज जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर जितेंद्र यादव सीईओ सुरुचि सिंह शिक्षा विभाग के ओआईसी विश्वास कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल ने आयोजित की.
बैठक में पीपीटी के माध्यम से डाटा के माध्यम से विकास खंडवार दो पालियो में आज जिला पंचायत सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व आयोजित की गई जिसमें मुख्यतः प्री बोर्ड के परिणामों को लेकर कलेक्टर ने गहन समीक्षा की संस्थावार शिक्षकों को कमजोर परिणाम और परिणाम को बेहतर करने के प्रयासों और कार्ययोजना पर बात की.
इसी कड़ी में प्रथम पाली में विकासखंड छुरिया और डोंगर गांव के संस्था प्रमुखों से कलेक्टर ने बात की बात करके जानकारी ली गई की परिणाम कम होने के पीछे के कारण क्या है, अथवा किन-किन मुख्य विषयों में बच्चे लगातार अनुत्तीर्ण की स्थिति में आ रहे हैं. और उन कमजोर विषय के परिणामों को बेहतर करने के लिए संस्था वार किस प्रकार के कार्ययोजना के अनुसार कार्य किया जाएगा. आदि इन बिंदुओं पर कलेक्टर ने संस्थावार समीक्षा की. जिसमें छुरिया एवं डोंगरगांव के दसवीं कक्षा के परिणाम के खराब रहने पर चांदो हायर सेकेंडरी स्कूल, बखरू टोला, रामतराई एवं हालेकोसा के प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया . खराब परिणाम के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित की जा रही है.
इसी क्रम में डोंगर गांव विकासखंड के भी कमजोर परिणाम वाले शालाओं को जिसमें प्रमुख रूप से रूदगांव बालक डोंगरगांव, बाकल के प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया. साथ ही बारहवीं कक्षा के परिणाम में भी संतोषजनक कारण नहीं मिलने पर कलेक्टर ने छुरिया विकासखंड के इन संस्थानों पर कार्यवाही के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया और इसी कड़ी में डोंगरगांव विकासखंड के मोहड बालक डोंगरगांव आदि स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
मनगटा रिसोर्ट में छलक रहा था जाम, पुलिस ने मारा छापा
राजनांदगांव। मनगटा के कई रिसोर्ट में खुलेआम जाम छलकाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. पुलिस की दबिश में इसकी पोल खुली. पुलिस ने संबंधित रिसार्ट संचालकों को नियम कानून का पालन करने की समझाइश देते हुए उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा सार्वजनिक शांति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा मनगटा क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट्स पर एक साथ कई टीमों द्वारा सघन दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में चले इस अभियान के दौरान 40 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा लगभग 49 रिसॉर्ट्स में एक साथ दबिश दी गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी.
छापेमारी के दौरान मनगटा क्षेत्र स्थित रॉक हाउस रिसॉर्ट, वनांचल रिसॉर्ट, स्काय रिसॉर्ट, डी कास्टल रिसॉर्ट एवं विसलिंग वुड्स रिसॉर्ट में अवैध रूप से शराब सेवन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हुई.
मौके पर मौजूद लोगों को समझाइश दी गई तथा संबंधित रिसॉर्ट संचालकों एवं प्रबंधकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36 (सी) के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई. इसके अतिरिक्त ग्राम मनगटा, वन चेतना केंद्र के सामने सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे की हालत में पाए गए एक व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च) के अंतर्गत कार्रवाई की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


