डोंगरगांव। जमीम जायदाद की भूख ने एक परिवार को और बिखेर दिया. एक बेटे ने अपने ही उम्रदराज पिता को बंटवारे के लिए इतना मारा कि वह मर गया. इस मामले में गहन पूछताछ और छानबीन के बाद डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी बेटे शेख सलीम को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है.
यह भी पढ़ें : Railway Breaking News: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ड्यूटी पर तैनात रेलवे टेक्नीशियन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
इस मामले में थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने बताया कि बीते 19 जून 2025 को उसके बेटा शेख सलीम उम्र 26 साल के द्वारा मारपीट करने से घायल होने पर ईलाज हेतु परिजनों के द्वारा 20 जून को शेख बशीर पिता शेख बिसारत उम्र 75वर्ष निवासी ग्राम भटगुना, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को सीएचसी डोंगरगांव लाया गया था.

इस दौरान उसकी बहु संजू खान से पूछताछ करने पर आरोपी शेख सलीम पिता शेख बशीर उम्र 26 साल साकिन भटगुना के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करना बताया गया. इस पर थाना डोगरगांव में अपराध क्रमांक 201/25 में धारा- 296, 115 (2), 351 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया. वहीं इलाज के दौरान बसीर की मृत्यु 23 जून को होने से प्रकरण में धारा 109 (1), 103 (1) बीएनएस जोड़ी गई. विवेचना के दौरान आरोपी शेख सलीम पिता शेख बशीर 26 वर्ष निवासी भटगुना से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया.
घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 25 हजार से एक लाख
राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस द्वारा आम लोगों को शासन की योजना की जानकारी दी जा रही है. जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाकर जान बचाने वाले नेक व्यक्ति को गुड सेमेरेिटर के रूप में चिन्हांकित कर राहवीर योजना के तहत शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 25 हजार से एक लाख रूपये तक प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है.
सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारकर भाग जाना, जिसमें दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़ित व्यक्ति को 50000 रूपये एवं मृतक व्यक्ति के परिवार को दो लाख रूपये शासन की ओर से मुआवजा देने का प्रावधान है. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों में यातायात पुलिस द्वारा पाम्पलेट पोस्टर चौक चौराहों एवं वाहनों में चस्पा कर आम नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्तियों को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं मुआवजा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.
डाकघर का संचालन अब शाम को 6 बजे तक
राजनांदगांव। भारतीय डाक विभाग द्वारा नागरिकों को बेहतर और समय पर डाक सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डाकघर का संचालन शाम 6 बजे तक कर दिया गया है. ज्ञात हो कि भारतीय डाक विभाग द्वारा नागरिकों को बेहतर सुविधा देने एवं ग्राहकों की बढ़ती आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए डाकघर का व्यवसायिक समय में विस्तार किया गया है.
राजनांदगांव संभाग के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव प्रधान डाकघर एवं कवर्धा मुख्य डाकघर के व्यावसायिक समय में वृद्धि करते हुए समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है. इस समयावधि में नागरिकों स्पीड पोस्ट, पार्सल, वित्तीय सेवाओं एवं अन्य डाक सेवाओं का लाभ मिल सकेगा.
18 हजार सी वोटरों की हो रही है पड़ताल
राजनांदगांव। एसआईआर के तहत जिला निर्वाचन आयोग द्वारा अब ऐसे सी वोटरों की पड़ताल कर रही है, जिनका नाम वर्ष 2003 की सूची में नही था . ऐसे करीब 18 हजार सी वोटर है, जिनके परिजनों का नाम सूची में नही मिलने के कारण उन्हें सी वोटर की श्रेणी में रखा गया हैं. अब ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे जा रहे है. जिसके बाद सूची में इनके नाम जोड़े भी जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, 18233 मतदाता ऐसे है, जिन्हें आयोग द्वारा सी वोटरों की सूची में रखी गई हैं. उन्हें हाल के चुनाव में डाले गए वोट को लेकर मतदाता सूची सहित अन्य दस्तावेज मांगे जा रहे है.
अफसरों ने बताया कि, ऐसे मतदाता जिसका किसी कारणवश नाम नही जुड़ पाया है. उनका विगत 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावा आपत्ति लिए जाएंगे. वहीं 23 दिसंबर से 14 फरवरी तक सुनवाई होगी. जिसके बाद आयोग द्वारा आगामी 21 फरवरी को सूची का प्रकाशन किया जाएगा. बहरहाल बीएलओ द्वारा वार्डो में छुटे हुए लोगों से संपर्क कर दस्तावेज मांगे जा रहे हैं.
साहू संघ की बैठक आज
राजनांदगांव। जिला साहू संघ की एक आवश्यक बैठक 4 जनवरी 2026, को प्रातः 11.30 बजे जिला साहू सदन, राजनांदगांव में आयोजित की गई है. जिला अध्यक्ष भागवत साहू एवं महामंत्री नीलमणी साहू ने बताया कि बैठक में संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में जिला पदाधिकारीगण, परिक्षेत्र तथा तहसील स्तर के अध्यक्ष एवं सचिव की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है. महामंत्री नीलमणी साहू ने बताया कि बैठक में प्रदेश स्तरीय राजिम जयंती की आवश्यक तैयारियों पर विचार-विमर्श करेंगे.
पिता ने गोली मारकर की बेटे की हत्या
अंबागढ़ चौकी। जिला मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी अंतर्गत अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरदल्ली में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद के दौरान एक पिता ने अपने ही बेटे की भरमार बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में आरोपी की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. वारदात के बाद से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है.
मृतक की पहचान शेखर उइके (22 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के पिता संत कुमार उइके उर्फ कुमार उइके (48 वर्ष) को इस मामले में आरोपी बनाया गया है, जबकि घायल महिला उसकी पत्नी शांति बाई उइके हैं. जानकारी के अनुसार, आरोपी संत कुमार गांव से बाहर जंगल किनारे खेत के कोठार में ईंट निर्माण (भट्ठा) का कार्य कर रहा था.
शुक्रवार रात किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी शांति बाई से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर शांति बाई ने फोन कर अपने बेटे शेखर को पूरी जानकारी दी. सूचना मिलते ही शेखर मौके पर पहुंचा और पिता को समझाने का प्रयास करते हुए मां के साथ हो रहे झगड़े पर आपत्ति जताई. इसी बात से तैश में आए आरोपी ने आग तापते समय भरमार बंदूक से बेटे पर गोली चला दी.
मृतक की मां को पहुंचाया अस्पताल: गोली लगते ही शेखर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, बंदूक के छर्रे शांति बाई के जबड़े (टुड्डी) में जा लगे, जिससे वह घायल हो गईं. घटना के समय ईंट भट्ठे पर अन्य मजदूर भी मौजूद थे. उन्होंने तत्काल घायल महिला को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है. वहीं, शेखर को ग्रामीणों ने जीवित होने की आशंका में भट्ठे से उसके घर तक पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी: हत्या और पत्नी को घायल करने के बाद आरोपी संत कुमार मौके से जंगल की ओर फरार हो गया. थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रात से ही लगातार दबिश दे रही है. फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल बुलाया गया है, जिसके बाद साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद ग्राम कुंवरदल्ली में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
कहाड़कसा में बाल क्रीड़ा स्पर्धा कल से
अंबागढ़ चौकी। जिला मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कहाड़कसा में 5, 6 और 7 जनवरी को जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में संकुल के 22 स्कूलों के छात्र- छात्राएं भाग लेंगे. उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय विधायक भोलाराम साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान सिंह मंडावी, सरपंच डोंगरगांव करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मी ललित कोसारे, मकुंद जनबंधु, जनपद सदस्य जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी, धर्मेंद्र कोरे एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
दर्री में पांच कुंडीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ 23 से
डोंगरगांव। अंचल की जीवनदायनी शिवनाथ नदी तट स्थित ग्राम दर्री का पावन ब्रम्हचारीधाम जहाँ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक आयोजन से आलोकित होने जा रहा है. आश्रम के संत त्रिलोचन ब्रम्हचारी के संरक्षण एवं सानिध्य में पांच कुंडीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ 23 जनवरी बसंत पंचमी को कलश यात्रा व मंडप प्रवेश के साथ होगा. दूसरे दिवस 24 जनवरी को प्रधान यज्ञाचार्य पंडित वसंत तिवारी ग्राम पटेली ( जिला बालोद) के निर्देशन में सहयोगी पंडितजनों के द्वारा यज्ञ की आहुति प्रारंभ होगी.
महरूम में श्रीपंचानन शिव महापुराण कथा 8 से
डोंगरगांव। अंचल के ग्राम महरूम में दिनांक 8 से 12 जनवरी तक स्वयंभू आशुतोष महादेव की अनंत कृपा समस्त ग्राम देव की अनुकंपा से श्रीशिव पंचानन शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आसपास के ग्राम पतोरा, कलडबरी, रतनभाट का भी विशेष सहयोग प्राप्त है.
शिव महापुराण कथा का रसपान कराने पण्डित कमाता प्रसाद तिवारी उपस्थित होंगे. इस भक्तिमय कथा पुष्पमाला के रूप में प्रथम दिवस देवीपूजन, कलश यात्रा, मंगलचरण, इसी क्रम में द्वितीय दिवस शिवलिंग महिमा, राममय शिव हरी हरात्मक अध्यात्मक कथा, तृतीय दिवस में कैलाश तत्व ज्ञान दीप ज्योतिर्लिंग निरूपण, सती चरित्र वर्णन, साथ ही चतुर्थ और पंचम दिवस में प्रदोष व्रत महिमा, सती विवाह, शिवरत्न पार्वती विवाह, और अंतिम दिवस में श्रीगणेश स्कंद महिमा, पूर्णाहुति, नंदी पूजन, कथा विश्राम व महाप्रसादी वितरण होगा.
प्रख्यात तबला वादक रामनाथ सिंह का निधन
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्रख्यात तबला वादक रामनाथ सिंह का हृदयघात से निधन हो गया. उनके निधन से कला, संगीत और शिक्षा जगत में गहरा शोक व्याप्त है.
स्व. रामनाथ सिंह का अंतिम संस्कार खैरागढ़ के लालपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया. वे शिक्षिका श्रावणी सिंह, शुभगनील सिंह (सोनू) एवं ऋषभ नील सिंह (मोनू) के पिता थे . अंतिम यात्रा में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कलाकार, संगीत प्रेमी एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस दौरान सभी ने मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विशाल कलाकार व्यक्तित्व, संगीत साधना एवं कृतित्व को स्मरण किया. रामनाथ सिंह ने अपने दीर्घ शिक्षण एवं कलात्मक जीवन में अनेक विद्यार्थियों को तबला वादन की बारीकियाँ सिखाईं और भारतीय शास्त्रीय संगीत की परंपरा को समृद्ध किया . उनका निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है.
मुड़पार में 5 जनवरी से त्रि-दिवसीय सत्संग का आयोजन
राजनांदगांव। ग्राम मुड़पार (सुरगी) में आगामी 5 से 7 जनवरी तक त्रि-दिवसीय सत्संग, ब्रह्मदीक्षा एवं यज्ञ-हवन का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस पावन अवसर पर सद् विप्र समाज सेवा एवं सद्गुरु कबीर सेना के संस्थापक, दिव्य गुप्त विज्ञान के प्रणेता एवं हिमालय के सिद्ध योगी समय के सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का दिव्य आगमन होगा.
कार्यक्रम के प्रथम दिन 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे से ग्राम सुरगी से मुड़पार तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. तत्पश्चात सद्गुरु जी के अमृतमय आशीर्वचन का क्रम 5 6 एवं 7 जनवरी को प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रहेगा. कार्यक्रम के अंतर्गत 6 जनवरी 2026 को विश्व कल्याणार्थ यज्ञ-हवन का आयोजन किया जाएगा, वहीं 7 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे ब्रह्मदीक्षा संपन्न होगी. यह संपूर्ण आयोजन सद्धिप्र समाज सेवा एवं सद्गुरु कबीर सेना, सुरगी क्षेत्र, ग्राम मुड़पार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है.
उल्लू के बच्चे को गरुड़ समझकर ग्रामीणों ने पूजा
खैरागढ़। जिले के शेरगढ़ गांव में उस समय अजीबोगरीब और कौतूहलपूर्ण स्थिति बन गई जब ग्रामीणों ने एक दुर्लभ दिखने वाले पक्षी को गरुड़ भगवान समझकर पूजा शुरू कर दी. कुछ घंटों तक यह पक्षी श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना रहा लेकिन बाद में वन्यजीव विशेषज्ञों की जांच में स्पष्ट हुआ कि वह कोई दिव्य पक्षी नहीं बल्कि बार्न आउल (उल्लू की एक प्रजाति) का बच्चा था.
जानकारी के अनुसार, गांव के कर्मा भवन में एक रहस्यमयी पक्षी शांत मुद्रा में बैठा दिखाई दिया. बड़े-बड़े आंख, गोल सफेद चेहरा और अलग तरह के स्वरूप ने ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित किया. देखते ही देखते यह खबर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में फैल गई कि गरुड़ भगवान स्वयं प्रकट हुए हैं. इसके बाद पूजा-पाठ शुरू हो गया और सैकड़ों लोग मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाने लगे. कुछ ही देर में यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
हालांकि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पक्षी विशेषज्ञों और वन्यजीव जानकारों ने स्थिति स्पष्ट की. जांच में पता चला कि जिसे गरुड़ समझा जा रहा था वह दरअसल बार्न आउल का बच्चा है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रजाति के उल्लू के बच्चे देखने में इतने अलग होते हैं कि पहली नजर में लोग अक्सर भ्रमित हो जाते हैं. बार्न उल्लू के बच्चे का चेहरा गोल और सफेद होता है आंखें बड़ी होती हैं और शरीर पर मुलायम रोएं होते हैं. जिससे वह किसी रहस्यमयी या दिव्य पक्षी जैसा प्रतीत होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


