राजनांदगांव। सवाल समझाने के नाम पर एक ट्यूशन टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय का आज रायगढ़ जिले का दौरा… गाइड लाइन दरों के विरोध पर सरकार की दमनात्मक कार्रवाई : कांग्रेस… बिलासपुर-येलहंका के बीच आज से चलेगी विशेष ट्रेन.. पढ़ें और भी खबरें

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक ट्यूशन इंस्टीट्यूट के कामर्स शिक्षक को छात्रा के साथ बेड टच के मामले में गिरफ्तार किया है। ट्यूशन टीचर ने छात्रा को सवाल समझाने के नाम पर अश्लील तरीके से संवेदनशील अंगों पर हाथ लगाया था। इस पर 16 वर्षीय छात्रा ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है और पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर को प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति 28 नवंबर को बहला-फुसला कर भगाकर अपहरण कर ले गया है । रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपहृता को जिला कबीरधाम पण्डरिया बस स्टैण्ड में आरोपी धरमू बंजारे के कब्जे से बरामद किया गया। पीड़िता के कथन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 87, 64 (2) (ड) बीएनएस 4,6 पाक्सो एक्ट शामिल कर आरोपी धरमू बंजारे पिता देव प्रसाद बंजारे उम्र 20 साल निवासी बाघमुड़ा थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

अवैध परिवहन पर 39 लाख का 1260 क्विंटल धान जब्त

मोहला। जिले में कुल 1260 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 39 लाख 6 हजार रुपए आंकी गई है।

जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। अवैध धान की रोकथाम के लिए जिले में 9 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिन पर कर्मचारियों की तैनाती कर चौकसी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम रात में विभिन्न चेक पोस्टों का नियमित दौरा कर निगरानी कर रही है। अब तक प्रशासन द्वारा 17 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 4 प्रकरण दूसरे राज्यों से आने वाले धान के हैं। इन मामलों में तीन ट्रक तथा एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। वहीं कोचियों पर की गई लगातार कार्रवाई में 13 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें तीन पिकअप वाहन जब्त किए गए हैं।

पोहा मिलों में छापा मार जब्त किया 850 कट्टा धान

राजनांदगांव। जिले में धान के अवैध परिवहन और कोचियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई की कड़ी में रविवार को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र स्थित दो पोहा मिलों में छापा मार लगभग 850 कट्टा धान जब्त किया गया. स्टॉक पंजीयन से अधिक होने के कारण यह कार्रवाई की गई लगातार की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

प्रशासन द्वारा दो अलग-अलग स्थानों में भी छापा मार कार्रवाई की गई, जिसमें गठूला स्थित फर्म ज्योति पोहा मिल प्रोपराइटर विमल गोलछा के यहां से 450 कट्टा धान जप्त किया गया है। इसी प्रकार से लखोली स्थित फर्म राजेंद्र कुमार जैन एवं कंपनी पोहा मिल प्रोपराइटर राजेंद्र कुमार जैन थोक व्यापारी के यहां से 418 कट्टा धान जप्त किया गया है ।

उक्त कार्यवाही के दौरान प्रमुख रूप से विभागीय अधिकारी पंचराम वर्मा सचिव कृषि उपज मंडी राजनांदगांव, संदीप कुमार सोनी मंडी निरीक्षक, दुकालू राम वर्मा उपनिरीक्षक, शामिल थे। इनके खिलाफ मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की गई। कार्रवाई के बाद संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

उपार्जन केंद्रों में पहुंचा 9 लाख क्विंटल से अधिक धान

राजनांदगांव। जिले में उपार्जन केंद्रों में अब किसानों की भारी भीड़ नजर आने लगी है। देर शाम तक किसान धान बेचते नजर आ रहे हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिले में अब तक 8962 85.20 क्विंटल से अधिक किसानों से धान की खरीदी पूर्ण कर ली गई है । रिकॉर्ड धान की खरीदी सुनिश्चित कराई जा रही है।

ज्ञात हो कि 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी सुनिश्चित कराई जा रही है। राजनांदगांव जिले भर के 96 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी सुनिश्चित कराई जा रही है। समितियां में लगातार किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है। टोकन मिलने के बाद किसान अब अधिक से अधिक पहुंचकर धान बेच रहे हैं। उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन 1,20,000 क्विंटल से अधिक धान खरीदा जा रहा है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 96 विभाजन केंद्रों के माध्यम से अब तक 89628 5.20 क्विंटल धान की खरीदी सुनिश्चित कर दी गई है। इसी प्रकार से खैरागढ़ छुईखदान और गंडई जिले में 52678 5.60 क्विंटल धान की खरीदी सुनिश्चित की गई है वनांचल मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी में भी धान की आवाक में तेजी आई है। यहां पर 181264.40 क्विंटल सुनिश्चित कराई जा चुकी है। धान की खरीदी सुनिश्चित कराने के साथ अब परिवहन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

दुकानों से 5 किलो झिल्ली पन्नी जब्त

राजनांदगांव। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वालो पर कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को झिल्ली पन्नी का विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर बजाज प्लास्टिक गंज चैक तथा नंदई व तुलसीपुर के किराना दुकान के 10 व्यवसायियों पर कार्यवाही करते हुये 5 हजार रूपये जुर्माना वसूल कर लगभग 5 किलो पालीथिन जप्त करने की कार्यवाही किये।

कार्यवाही के तहत गंज चैक स्थित बजाज प्लांटिक से 5 सौ ग्राम प्लास्टिक जप्त कर 5 सौ रूपये जुर्माना लगाए। इसी प्रकार नंदई चैक के 4 किराना दुकान एवं तुलसीपुर के 5 किराना दुकान से 4 किलो 5 सौ ग्राम पालिथीन जप्त कर 4 हजार 4 सौ रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। उन्होंने कहा कि निगम की टीम प्रतिदिन शहर में घूम घूमकर व्यवसायियों एवं नागरिकों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नही करने समझाईस दे रहे है अपालन पर कार्यवाही कर रहे है, उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।