राजनांदगांव। भाई को गाली देने के नाम पर हुए विवाद के दौरान चाकू और हाकी स्टीक लेकर ढाबा में उपद्रव मचाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: साय कैबिनेट की बैठक आज, CM साय का अंबागढ़ चौकी दौरा, IND VS SA मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में रोमांच, यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान…

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दुर्ग निवासी शाहरूख, इजू इरानी, मुंसिफ खान उर्फ अद्द्रू पटेल एवं मुकेश सभी प्रार्थी द्वारा संचालित हाईवे ढाबा देवादा में आये और फोन में मेरे भाई को गाली दिये हो कहकर गाली-गलौच करते हुए चाकू एवं हाकी स्टीक लहराए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त चारों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अट्टू पटेल एवं शाहरूख हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने अपने दो अन्य फरार साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया. आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं आरोपी शाहरूख हुसैन से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं स्कुटी क्र. सीजी 07 सी. के. 4182 एक्टीवा को जप्त किया गया है.

आरोपी शाहरूक हुसैन पिता जाकिर हुसैन (25 साल) निवासी कसारीडीह बेरपारा थाना पद्मानाभपुर जिला दुर्ग तथा मुंशिफ खान उर्फ अद्दू पटेल पिता मैफूज खान (21 साल) निवासी कसारीडीह दुर्ग थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. मामले में अन्य आरोपी इजू इरानी एवं मुकेश फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.

ठंड से बचाव के लिए निगम ने शहर में जलाए अलाव

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा प्रति वर्ष शीत ऋतु में नगर के निर्धनों एवं श्रमिक जनों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए अलाव की सुविधा मुहैया करायी जाती है. इसी कड़ी में ठंड के प्रारंभ से पुराना बस स्टैण्ड, पोस्ट आफिस चौक एवं रेल्वे स्टेशन के पास अलाव जलाया जा रहा है. अब अत्यधिक ठंड पड़ने पर 3 अरिक्ति स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गयी है.

अलाव जलाने के संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव में निर्धनों व श्रमिकों को शीत लहर से बचाने के लिये नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष अलाव जलाया जाता है, इसी कड़ी में इस वर्ष शीत ऋतु में ठंड बढ़ने पर पुराना बस स्टैण्ड, पोस्ट आफिस चौक एवं रेल्वे स्टेशन के पास अलाव जलाया जा रहा है.

वर्तमान में अत्याधिक ठंड पडने पर महापौर मधुसूदन यादव के निर्देशानुसार अलाव की संख्या में वृद्धि कर 3 अतिरिक्त स्थान पेण्ड्री मेडिकल कालेज, सिविल लाईन तथा चिखली में भी अलावा जलाया जा रहा है. आवश्यकतानुसार अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी नागरिकों के लिये अलाव की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने ठंड को ध्यान में रखते हुये शहर के प्रमुख स्थानों पर जलाये जा रहे अलाव को देर रात्रि तक जलाये रखने के निर्देश प्रभारी को दिये है.

पार्टी में शामिल व्यक्ति से पिस्टल बरामद

राजनांदगांव। सोमनी स्थित एक निजी होटल में पार्टी के दौरान एक व्यक्ति से पिस्टल पकड़ाए जाने की जानकारी सामने आयी है, जिसके खिलाफ जांच की जा रही है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सोमनी के एक निजी होटल में पार्टी थी, जिसमें पड़ोसी जिले के लोग शामिल थे. बताया जाता है कि इसी दौरान दुर्ग पुलिस को यह खबर की गई की पार्टी में किसी व्यक्ति के पास पिस्टल है. दुर्ग पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछशुरू की है. हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है.

शराब पीकर उपद्रव मचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की गई.

चिखली पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई से मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हो कहकर वाद विवाद कर मोहल्ले में शांति भंग करने वाले बदमाश के द्वारा संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर सुखदेव साहू पिता स्व. तिलकराम साहू उम्र 29 साल निवासी मोतीपुर आजाद चौक को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया.