राजनांदगांव। नई रेल लाइन परियोजना लंबे समय से ठप पड़ी है. यह परियोजना हर साल चुनाव मुद्दा बना रहा है. लेकिन इसके बाद भी कटघोरा, मुंगेली, कवर्धा, डोंगरगढ़ के रहवासियों के यह सिर्फ सपना बनकर रह गया हैं.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CS विकासशील की आज अहम बैठक… सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का किया आह्वान… स्वदेशी संकल्प यात्रा करेगी राजधानी में भ्रमण…  कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में SIR पर होगी चर्चा… पढ़ें और भी खबरें

पिछले लंबे समय से इस योजना में प्रगति नही आने के कारण औद्योगिक निवेशक नए प्रोजेक्ट लाने से बच रहे हैं. रेल्वे अफसरों की माने तो कोरबा डोंगरगढ़ के बीच माल ढुलाई की लागत दोगुनी बनी हुई है. युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं और पर्यटन स्थलों तक कठिन पहुंच के चलते संभावित आय भी घट रही है. लोगों का कहना है कि, भाजपा सरकार कटघोरा- मुंगेली – कवर्धा – डोंगरगढ़ रेल लाइन को भूल गई है.

उल्लेखनीय है कि, यह परियोजना भाजपा के कार्यकाल में शुरू हुई थी. बीच में छग में कांग्रेस की सरकार रही. हाल ही में प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज होने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि, परियोजना में तेजी आएगी. हांलाकि यह केन्द्र की योजना हैं, इसलिए लोगों को तेजी से विकास की उम्मीद हैं. नवभारत ने रायपुर और बिलासपुर जोन से भी जानकारी जुटाई, लेकिन यहां भी परियोजना को लेकर अफसर कोई जानकारी नही होने की बात कही.

रेल बजट 2025-26 में प्रदेश के रेल विकास के लिए 6 हजार 925 करोड़ का आबंटन किया है. जिसमें कटघोरा मुंगेली कवर्धा – डोंगरगढ़ रेल लाईन का कही कोई उल्लेख नहीं किया गया है. बिलासपुर जोन के कन्स्ट्रक्शन के सूत्रों ने बताया कि, विभाग कार्य की पूरी जिमनेवारी रेलवे के पास है. अब तक विजाग को कोई आधिकारिक निर्देश प्राप्त नहीं हुए .

सात साल में सिर्फ कागजी प्रगति: पिछले सात वर्षों में सिर्फ सर्वे, डीपीआर, भूमि चिन्हांकन और बजट आवंटन जैसी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. कई दौर की बैठकों के बावजूद वास्तविक कार्य शून्य है. नागरिकों में अब यह चर्चा होने लगी है कि, कहीं सरकार ने इस परियोजना को बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण विवाद, किसानों की आपत्तियां, मुआवजे पर असहमति, राजनीतिक बदलाव और विभागीय समन्वय की कमी, इन सभी वजहों ने परियोजना को रोक दिया है.

गंज चौक हाट बाजार में देर रात चाकूबाजी

राजनांदगांव। शहर के बीच गंज चौक हाट बाजार में सोमवार देर रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि पास में खड़ी स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया गया है. इस घटना के बाद आसपास दहशत निर्मित हो गया था. लोगों ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मामले की वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.

स्पीच थैरपी शिविर का आयोजन 12 को

राजनांदगांव। मानव मंदिर चौक स्थित तिरूपति काम्प्लेक्स में 12 दिसंबर को एक ऐसा आयोजन होने जा रहा है, जो मानवीय संवेदनाओं की गहरी छाप छोड़ता है. प्रतिष्ठित समाजसेवी दिवंगत देवकरण राठी की स्मृति में आयोजित इस निःशुल्क स्पीच थैरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन क्लास का उद्देश्य है, उन मासूम आवाजों को स्वर देना, जो बोल नहीं पाते या के हकलाहट तुतलाहट कारण खुद को व्यक्त नहीं कर पाते हैं. गौरतलब है कि इस विशेष पहल में स्पीच थैरेपी विशेषज्ञ एवं स्पेशल एजुकेटरप 5 श्रीमती रजनी राठी अपनी सेवाएं . निःशुल्क प्रदान करेंगी. वे वर्षों से ऐसे बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है, जो बोलने में कठिनाई का सामना करते हैं.

खरमास शुरू होते ही मांगलिक बीच कार्यक्रमों पर लगेगा विराम

राजनांदगांव। आगामी 16 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हो रहा है, जिसमें मांगलिक कार्यक्रमों की पूरी तरह से मना ही रहेगी ज्योतिष आचार्या की माने तो फरवरी 2025 से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे तब जाकर बाजार में रौनक लौटेगी.

नवंबर के महीने में भी शादियों के सर्वाधिक मुहूर्त होने के चलते जमकर शहनाइयों गुंजती रही. दिसंबर महीने की प्रथम सप्ताह में भी शादियों की मुहूर्त होने के चलते बाजार में रौनक रही. लेकिन अब बाजार में सन्नाटा पसर गया है. सामान्य लोग ही अब खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं. ज्ञात हो कि शादी सीजन शुरू के दौरान बाजार में रौनक लौट आई थी.

सुबह से लेकर देर रात तक लोग खरीददारी करते नजर आ रहे थे. बर्तन बाजार से लेकर कपड़ा और सराफा तथा इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकानों में जहां लोग सर्वाधिक पहुंच रहे, तो वहीं जमकर खरीददारी हो रही थी. कपड़ा बाजार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान और इलेक्ट्रिक सामानों की भी लोग अधिक से अधिक खरीददारी कर रहे थे. बर्तन बाजार और अन्य दुकानों में भी ग्राहकों की अच्छी खासी उपस्थिति देखने को मिल रही थी . देर रात तक लोग खरीददारी करते नजर आ रहे थे. आगामी 16 दिसंबर से खरमास का महीना भी शुरू हो रहा है, जिसमें मांगलिक कार्यक्रमों पर विराम रहेगा.

अब फरवरी महीने में शुरू होंगे विवाह मुहूर्त : ज्योतिष आचार्य की माने तो खरमास का महीना समाप्त होने के बाद फरवरी महीने में ही वैवाहिक मुहूर्त शुरू होंगे और इस समय शादियां शुरू हो पाएंगी. फरवरी महीने में फिर विवाह मुहूर्त शुरू होंगे. 4,5,6,7,8, 10, 11,12,13,14,15, 19, 20 , 21, 24, 25 को सर्वाधिक शादियां होंगी. मार्च के महीने में 2, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 को मुहूर्त है.

बीच बाजार लूट का प्रयास

राजनांदगांव। चिखली पुलिस चौकी के अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार दो युवको ने एक दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया है. सोमवार को करीब पांच बजे दोनो युवक की हरकत पास के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले को लेकर चिखली पुलिस जांच में जूटी हुई हैं.

जानकारी के अनुसार चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे जूता-चप्पलं एवं कपड़े की दुकान लगाकर जीवन- यापन करने वाले दुकानदार के पास खैरागढ़ रोड की ओर से दो युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे. शाम करीब 5 बजे दोनों ने तेज रफ्तार में आकर मोटरसाइकिल रोकी, जिसके बाद एक युवक बाइक से उतरा और दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया.

वारदात के तुरंत बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार के चलते वे भागने में सफल रहे. पीड़ित दुकानदार ने चिखली पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मोटरसाइकिल सवार आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. घटना मुख्यमंत्री के जिले में मौजूद रहने के दौरान होने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

शांति-कानून व्यवस्था भंग करने पर पांच आरोपी गए जेल

राजनांदगांव। ग्राम देवादा में पुलिस में रिपोर्ट करने की बात से आक्रोशित होकर शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की नियत से प्रार्थी से वाद विवाद करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया हैं. जिसमें रवि गोसाई पिता राजमल गोसाई उम्र 24 वर्ष, राज वैष्णव पिता गुरूववन दास उम्र 22 वर्ष, रवि कुकरेजा पिता स्व० लीलाधर कुकरेजा उम्र 40 वर्ष, प्रकाश मणी पिता गुरू दयाल उम्र 41 वर्ष, टिमन उर्फ ऋषि नेताम पिता लोकेश प्रसाद उम्र 23 वर्ष शामिल हैं.

ग्राम मुड़ीपार थाना सोमनी जिला राजनांदगांव को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर अनावेदको को प्रतिबंधित करने पृथक से धारा 126,135(3) बीएनएसएस का इस्तगाशा तैयार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया है.

वन उपज जांच नाका के पास धान से भरे दो ट्रक पकड़ाए

छुरिया। क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध धान परिवहन के खिलाफ अब स्थानीय अधिकारियों को भी व्यापक सफलता मिल रही है. इसी के तहत आज यह कार्रवाई की गई.

ज्ञात हो कि कलेक्टर जितेंद्र यादव के कुशल नेतृत्व में धान के अवैध परिवहन और कोचियों के खिलाफ लगातार छापा मार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आज तहसील छुरिया के वनोपज जांच नाका सीजी 07 बीक्यू 1260 में 700कट्टा धान और ट्रक नंबर सीजी 08 ए एक्स8619 में 715 कट्टा धान परिवहन करते पाया गया. जिसे मौके पर नायब तहसीलदार छुरिया वसीम सिद्दीकी, पटवारी पुरुषोत्तम नेताम और धर्मेंद्र दुग्गा द्वारा रोक कर दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया.

वाहन चालक द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया और धान को राजा जैन निवासी बोर तालाब तहसील डोंगरगढ़ का होना बताया. वाहन चालक का बयान दर्ज किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि राजा जैन द्वारा महाराष्ट्र के ग्राम चिल्हाटी से अलग अलग लोगों से धान को जमा कर लोड किया गया. धान परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण दोनो ट्रक धान सहित जब्त कर थाना छुरिया में सुपुर्द किया गया.