राजनांदगांव। लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने हैदराबाद से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में नाबालिग के पिता ने 24 जुलाई को बसंतपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: चोर का माल चंडाल खाए… 50 लाख रूपए !… भयावह आंकड़ा… इगो सटिस्फेक्शन… ताजपोशी… दूर की कौड़ी… – आशीष तिवारी
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने 24 रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुलसाकर भगा कर ले गया है. रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में गुम इंसान एवं अपराध क्रमांक 327/2025 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

पतासाजी के दौरान हेतु बालिका के अलमसगुडा हैदराबाद में होने की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त थाना प्रभारी एमन साहू द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गुम बालिका के पतासाजी के संबंध में टीम गठित कर रवाना किया. पुलिस टीम टीम द्वारा गुम बालिक को अलमसगुडा हैदराबाद से सकुशल बरामद कर उसे उसके माता-पिता को सुपुर्द किया.
दो ट्रेक्टर अवैध लकड़ी जब्त
डोंगरगांव। क्षेत्र सहित आसपास के जंगल व खेत से बेस कीमती और औषधीय लकड़ी की कटाई जोरों पर है. आसपास के क्षेत्र में कुकुरमुत्ता की तरह अवैध ईंट भट्टो में कीमती लड़कियों को काटकर आग के हवाले किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण को नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से जमीन पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
संबंधित विभाग व्दारा अवैध रूप से पेड़ काट कर लकडियों के अवैध परिवहन को रोकने के मामले में यदाकदा ही कार्रवाई की जाती है. बहरहाल कुमरदा तहसीलदार के द्वारा ग्राम रतनभाट से लौटते वक्त रैंडम निरीक्षण के दौरान ग्राम कलडबरी में कीमती लकड़ी के अवैध परिवहन को देखते हुए पूछताछ की और वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं होने की स्थिति में दोनों ट्रैक्टरों को डोंगरगांव थाने सुरक्षत रखा गया है.
तहसीलदार आकांक्षा साहू ने बताया कि लकड़ी ठेकेदार पुरुषोत्तम साहू निवासी गोडलवाही के द्वारा चिखलामटिया के एक खेत से साजा और अन्य कीमती लकड़ी का परिवहन बाजार नवागांव निवासी प्रभुराम प्रजापति के यहां ले जाया जा रहा था. मौके पर उपस्थित ड्राइवर से लकड़ी के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखाएं, जिसके चलते लकड़ी से भरे दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. इस कार्रवाई में आकांछा साहू तहसीलदार, नायब तहसील प्राची लांगे, आरआई माधव कुर्रे, चन्द्रहास भंडारी कुमरदा शामिल रहे.
5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का शुभारंभ आज
राजनांदगांव। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का आज भव्य उद्घाटन समारोह राजनांदगांव में आयोजित किया जा रहा है. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश एवं देश की नामचीन टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पाण्डेय करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप मे शहर के प्रथम नागरिक महापौर मधुसूदन यादव की उपस्थिति भी मंच की गरिमा को बढ़ाएगी.
निर्भीक होकर कोचियों, बिचौलियों पर करें कार्रवाई : कलेक्टर
राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी के मद्देनजर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, पटवारियों, समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर की बैठक ली. उन्होंने कहा कि किसानों को एग्रीस्टेक में आने वाली दिक्कतों का प्राथमिकता से समाधान करें.
कलेक्टर ने मेढ़ा, मुरमुंदा सहित ऐसे स्थान जहां एग्रीटेक पोर्टल में तकनीकी समस्या आ रही है. उसके लिए समन्वय करते हुए अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मेहनत एवं निष्ठापूर्वक उत्कृष्ट कार्य करें और फील्ड में निरीक्षण करते रहे . जिससे वस्तुस्थिति की जानकारी से अपडेट रहेंगे.
उन्होंने कहा कि धान का अवैध परिवहन करने वाले कोचियों एवं बिचौलियों पर कार्रवाई जारी रखें तथा धान उपार्जन केन्द्रों की सतत मानिटरिंग करते रहे. उन्होंने सभी से कहा कि निर्भीक होकर कोचियों एवं बिचौलियों पर कार्रवाई करें तथा इसके संबंध में जानकारी देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कोचियों एवं बिचौलियों की जानकारी देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. जिससे स्टेकिंग सही तरीके से होगा तथा भौतिक सत्यापन अच्छे से होगा. उन्होंने समिति प्रबंधकों से कहा कि सजग रहते हुए ईमानदारी से कार्य करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


