राजनांदगांव। मनी लांड्रिंग के नाम पर फर्जी सीबीआई अफसर बनकर बुजुर्ग महिला से 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Bastar News Update : गहरी धान खरीदी केंद्र में तकनीकी संकट से किसान परेशान… कांग्रेस ने एस्मा लागू करने को बताया तानाशाही रवैया… ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में बस्तर की जीत… सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौत

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सनसिटी निवासी प्रार्थी महिला शीला सुबाल पिता स्वर्गीय मयाराम (79 वर्ष) ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 नवंबर को 11 से 12 बजे के बीच एयरटेल कंपनी से बोल रही हूं कहकर किसी अज्ञात लड़की ने कहा कि तुम मनी लाडरिंग में संलिप्त हो. उसने दो घंटे बाद मोबाइल बंद हो जाने की बात भी कही.

इसके बाद विजय खन्ना नामक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 72050 99258 से फोन किया और कहां की वह मुंबई थाने से बोल रहा है. आपके खिलाफ मनी लाडरिंग का केस है. उसने यह भी कहा कि कोई नरेश गोयल उनके आधार नंबर पर मनी लांड्रिंग कर रहा है. उसमें आप भी संलिप्त हो.

पीड़ित महिला का कहना है कि मनी लांड्रिंग में संलिप्त होने की बात सुनकर वह घबरा गई. उसके बाद स्वयं को सीबीआई अफसर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे बैंक अकाउंट में जितने भी पैसे हैं उसे जज साहब को दिखाना है. इसके बाद वह मनी लाडरिंग के केस से बरी हो सकती है.

पीड़ित महिला के अनुसार, अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा जज साहब को पैसे दिखाने के नाम पर दिए गए नंबरों पर उसने दो बार करके लगभग 79,69,047 रुपए ट्रांसफर कर दिए. मोबाइल धारक ने कहा कि जज साहब देखेंगे और उनका पूरा पैसा वापस कर देंगे. साथ ही 30 प्रतिशत राशि अतिरिक्त देंगे.

राजनांदगांव-खैरागढ़ सड़क का हो रहा चौड़ीकरण

राजनांदगांव। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 88 करोड़ रुपए की लागत से राजनांदगांव और खैरागढ़ के बीच करीब 38 किमी से चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. आगामी छह माह के अंदर चौड़ीकरण कार्य पूरा किए जाने का टारगेट रखा गया है. बहरहाल विभाग द्वारा खैरागढ़ से चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं सड़क किनारे पेड़ों की कटाई भी शुरू हो गई हैं.

पीडब्ल्यूडी से प्राप्त जानकारी अनुसार, वर्तमान में राजनांदगांव और खैरागढ़ के बीच दोनो और की सड़क की चौड़ाई बेहद कम है. चिखली से आगे पांच से साढ़े सात मीटर तक ही चौड़ाई है. लेकिन नए प्रोजेक्ट के अनुसार अब दोनो लेन में सड़क की चौड़ाई दस मीटर तक बढ़ेगी. जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी. अफसरों ने बताया कि इस सड़क की चौड़ाई अभी 5.5 से 7 मीटर तक है. जिसे 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. अक्टूबर में शुरू हुआ चौड़ीकरण का काम अगले 6 महीने में लगभग पूरा हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि यह मार्ग खैरागढ़, कवर्धा जाने का मुख्य मार्ग है. जिसके चलते यहां रोजाना तीस हजार से अधिक हल्की और भारी वाहन गुजरते है. सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यहां आय दिन हादसा भी होता रहता है. जिसका मुख्य कारण इस मार्ग में हैवी वाहनों का बढ़ना है.

उपार्जन केन्द्र में हमालों के हंगामे के बीच किसानों ने खुद तौला धान

राजनांदगांव। रेंगाकठेरा उपार्जन केन्द्र में सोमवार को हमालों ने जमकर हंगामा कर दिया. धान खरीदी के बीच अपनी मजदूरी राशि बढ़ाने की मांग पर हमालों ने सोसायटी में ताला भी लगा दिया था. लेकिन धान बेचने पर अड़े किसानों ने धान की तौलाई शुरू कर दी.

राजनांदगांव के शाखा के अधीन आने वाले उपार्जन केन्द्र रेंगाकठेरा के किसानों का कहना था कि वे आज की तिथि का टोकन ले चुके है. हमालों के हंगामे के बीच किसानों ने अपनी उपज की तौल शुरू कर दी. किसानों ने कहा कि वे मंगलवार को टोकन कटा चुके है. ऐसे में तौलाई नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

जिला पंचायत सभापति के पति पर वसूली का आरोप

खैरागढ़। जिला पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति और भाजपा नेत्री भुवनेश्वरी देवांगन के पति जीवन देवांगन पर दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अवैध वसूली, दबंगई, जातिगत भेदभाव और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामला अब उच्चस्तरीय जांच के दायरे में है.

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री कार्यालय से 18 अक्टूबर 2025 को शिकायत का पत्र प्राप्त हुआ. इसे गंभीरता से लेते हुए फाइल थाना ठेलकाडीह भेजी गई. जांच अधिकारी मनोज कुमार सेंडे ने बताया कि दोनों शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. प्रकरण 4 नवंबर को थाना को सौंपा गया था. जांच प्रगति पर है.

सभापति के पति ने कहा कि मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला पंचायत सभापति भुवनेश्वरी देवांगन के पति और भाजपा नेता जीवन देवांगन ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए कहा है कि मुझे ऐसी किसी शिकायत की जानकारी नहीं थी. मई में औचक निरीक्षण के दौरान ये दोनों केंद्र बंद पाए गए थे और बच्चों से संबंधित रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं था. मैंने ही कलेक्टर महोदय को इसकी जानकारी दी थी. उसी कार्रवाई से बचने के लिए आज झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.