Rajnandgaon- Khairagarh News Update: राजनांदगांव–खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और खैरागढ़ में आज जनजीवन से जुड़ी कई अहम घटनाएं सामने आई हैं. घने कोहरे के कारण जहां लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा और यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, वहीं शहर में कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं ने भी चिंता बढ़ाई. दूसरी ओर सब्जी बाजार में टमाटर को छोड़कर अन्य सब्जियों के दामों में कुछ राहत दिखी है. कृषि मोर्चे पर धान खरीदी और उठाव में तेजी से किसानों को सहूलियत मिली है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका डबरी निर्माण जैसी योजनाओं से रोजगार और आय बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक पहल होती नजर आई है. जानिए इन शहरों की सभी खबरें…

लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे का दिख रहा असर 

राजनांदगांव. उत्तर भारत सहित अन्य प्रदेशों में पढ़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनें 7 से 8 घंटे देरी से पहुंच रही हैं. जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से भी होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें काफी विलंब से पहुंच रही हैं. एक पखवाड़े से ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजनांदगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक आज शालीमार मुंबई एलटीटी के बीच चलने वाली समरसता एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 6:30 घंटे विलंब से पहुंची है. हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस भी 4:30 घंटे देरी से रवाना हुई है इसके साथ-साथ बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस भी 4 घंटे विलंब से पहुंची है. स्थानीय रेलवे के अधिकारियों बताया कि हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस भी आज 8 घंटे विलंब से रवाना हुई है. इसके साथ ही टाटा इतवारी एक्सप्रेस भी 3:30 घंटे देरी से पहुंची है. ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भी ट्रेनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

एक पखवाड़े से ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों की परेशानियां बढ़ी हुई है. राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ट्रेनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

लंबी दूरी की ट्रेन ही विलंब से पहुंच रही-बर्मन

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आर के बर्मन ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनें ही विलंब से पहुंच रही हैं. जिसकी जानकारी यात्रियों को माइक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है.

बाइक मांगने के नाम पर विवाद में चाकूबाजी, पांच घायल, एक गंभीर

राजनांदगांव. शहर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. शनिवार की रात लगभग 10.30 बजे बाइक मांगने के नाम पर हुए विवाद में नाबालिग युवक ने इस कदर बेरहमी से चाकूबाजी की, कि एक साथ पांच युवक घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने नाबालिग चाकूबाज आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

सुकुल दैहान पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग 10.30 बजे 45 दोस्त आपस में इकट्ठे बैठे हुए थे. इसी दौरान एक युवक ने अपने साथी से कुछ समय के लिए मोटरसाइकिल की मांग की. इसी बात को लेकर उनके बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान बात हाथापाई तक पहुंच गई और एक नाबालिग युवक ने चाकू निकाल कर बाइक मांगने वाले युवक पर वार कर दिया. इस घटना में उनके साथी जब बीच बचाव करने लगे तो आरोपी ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया . चाकू बाजी की इस घटना में लगभग पांच युवक घायल हो गए जिसमें से शुभम विश्वकर्मा नामक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. चाकूबाजी की घटना के बाद घायल युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शुभम को रायपुर रिफर कर दिया गया है. पुलिस ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

हिरासत में आरोपी 

सुकुल दैहान क्षेत्र में शनिवार की रात बाइक मांगने को लेकर हुए विवाद में चाकू बाजी की घटना हुई. आरोपी नाबालिग युवक हिरासत में ले लिया गया है.

टमाटर को छोड़ सब्जियों के दाम से राहत

ठंड के बीच भी टमाटर के दाम में कमी नही आई है. जिसके चलते लोगों की जेबे ढीली हो रही है. हांलाकि कुछ हरी सब्जियों के दाम में थोड़ी राहत मिली है. ठंड में टमाटर का दाम कम होने की उम्मीद थी, लेकिन लोकल बाड़ियों से टमाटर की आवक नही होने से ऐसी स्थिति निर्मित हैं.

गोल बाजार सब्जी मंडी में पचास रूपए किलो में टमाटर बिक रही हैं, वही चिल्हर में छांटने पर 25 से 30 रूपए किलो में बिक रहे हैं. सब्जी बाजार में नए सब्जियों की बहार है, लेकिन दामों में अभी भी उछाल है, लेकिन पहले से थोड़ी राहत हैं. आसपास के बाडियों से आवक कम होने एवं पूर्व में बारिश होने की स्थिति में सब्जियों की फसल खराब होने के कारण भी सब्जियां महंगी रही. अधिकांश सब्जियां लगभग 20 से 60 रुपए किलो तक बिक रही है. जिसके चलते आम लोग चिंता में है. इन दिनों सब्जी बाजार में लोकल बाड़ियों से सब्जियों की आवक जितनी होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हो पा रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में वर्तमान में धान कटाई का कार्य जोर पकड़ लेने से ग्रामीण खेतों में व्यस्त हैं.

स्थानीय किसानों ने बताया कि, दीपावली पर्व के दौरान बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हो गई. अभी टमाटर महाराष्ट्र के नासिक से आ रहा हैं. यही कारण है कि, खराब, बारिश, बदली की स्थिति के चलते सब्जियों के फसल पर असर पड़ा है. सब्जी व्यवसायियों के अनुसार पूर्व में हुए मौसम बाड़ियों में काम करने वालों की कमी बनी हुई है. जिससे सब्जियों की तोड़ाई पर भी असर पड़ रहा है.

पचास रुपए किलो में बिक रहा टमाटर, अन्य सब्जियों के दाम में गिरावट

स्थानीय गोलबाजार में भिंडी लगभग 50 रुपए किलो, बरबट्टी 40 रुपए, नवल गोल 30 रुपए, गोभी 30 से 40 रुपए, सेमी 50 रुपए, लौकी 20 रुपए, परवल 40 से 50 रुपए, पत्तागोभी, कट्टु, बैगन 20 रुपए, मिर्ची 20 रुपए पाव, धनिया 80 रुपए किलो, अदरक 60 से 80 रुपए किलो, मटर तीस रूपए तक बिक रहा है. टमाटर के दाम में कमी नही आई है. अच्छी किस्त की टमाटर पचास रूपए तक बिक रहा है.

जिले के उपार्जन केन्द्रों में अब तक 38 लाख क्विंटल से अधिक हो चुकी है धान की खरीदी

समितियों से 8 लाख क्विंटल से अधिक उठा धान

धान परिवहन में तेजी आ जाने के बाद अब उपार्जन केंद्रों से तेजी से धान उठाया जा रहा है. जिले में अभी भी 30,000 से अधिक किसान धान बेचने की कतार में. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले के उपार्जन केंद्रों में 74,227 किसानों ने धान खरीदा जा चुका है. जिले के उपार्जन केंद्रों से लगातार धान का उठाव किया जा रहा है.

जिससे किसानों को धान बेचने में भी राहत मिल रही है. परिवहन तेज हो जाने के बाद अब किसान भी अधिक से अधिक धान बेच रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों की माने तो अब तक उपार्जन केंद्रों में 3866 470.00 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. पखवाड़े भर से धान का परिवहन में तेजी आ गई है. धान का उठाव अधिक होने से किसान भी समय पर धान बेचने नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले 96 उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी सुनिश्चित कराई जा रही है उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ धान का परिवहन भी शुरू कर दिया गया है.

 आधिकारिक सूत्रों की माने तो राजनांदगांव जिले के उपार्जन केंद्रों में अब तक 3866470,00 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदा जा चुका है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक उपार्जन केंद्रों में 3866 470,00 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है .

इसी प्रकार से खैरागढ़ छुईखदान, गंडई जिले में अब तक यहां पर भी 40 किसानों से 2400891.60 क्विंटल धान खरीद लिया गया है. वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी मैं 23418 किसानों से 1205972.00 क्विंटल धान की खरीदी सुनिश्चित करा ली गई हैं. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ सुधीर सोनी ने बताया कि जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी नियमित रूप से सुनिश्चित कराई जा रही है. लगातार धान की खरीदी होने से किसानों को भी राहत मिल रही है.

अनुबंध के बाद जिले के मिलर्स उठा रहे अधिक से अधिक धान

धान परिवहन में भी तेजी आने के बाद राजनांदगांव जिले में अब तक 847660.00 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है. खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में 475227.70 क्विंटल से अधिक धान का उठाव हो चुका है. मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी में 133890.00 क्विंटल से अधिक का धान का उठाव भी हो चुका है. धान उठाव का अनुबंध हो जाने के बाद धान के उठाव में और भी तेजी आने लगी है. जिले के मिलर्स अधिक से अधिक धान को उठाव कर रहे हैं.

किराए को लेकर हुआ विवाद, ऑटो चालक पर धारदार हथियार से हमला

डोंगरगढ़. डोंगरगढ़ में किराए को लेकर हुए विवाद में सवारी ने ऑटो चालक पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस घटना में ऑटो चालक घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल ऑटो चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.

डोंगरगढ़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो के किराए को लेकर हुई मारपीट की यह घटना शनिवार की शाम डोंगरगढ़ के बस स्टैंड में हुई. बताया जाता है कि आरोपी मनीष गेड़ाम नामक व्यक्ति ने किराए को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक प्रार्थी दिनेश कुर्रे से मारपीट करते हुए उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस घटना में ऑटो चालक दिनेश कुर्रे घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में डोंगरगढ़ पुलिस का कहना है कि किराए को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक से मारपीट की घटना हुई. चाकू बाजी की घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रार्थी ऑटो चालक को डाक्टरी मुलाहिजा के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर ही कुछ स्पष्ट बता पाएंगे.

रेलवे ने डोंगरगढ़ स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म का किया नवीनीकरण, बढ़ी सुविधा

डोंगरगढ़. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा, बढ़ती यात्री संख्या तथा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक नए प्लेटफ़ॉर्म का निर्माण कर उसे परिचालन में सम्मिलित कर लिया गया है. यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

जानकारी अनुसार बीते दिनों नवनिर्मित प्लेटफ़ॉर्म के चालू होने से स्टेशन की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. वर्तमान में इस नए प्लेटफ़ॉर्म से मालगाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है, जबकि यात्री गाड़ियों के परिचालन हेतु आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा. वही नए प्लेटफ़ॉर्म के जुड़ने के फलस्वरूप यात्रियों की सुविधा एवं ट्रेनों के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए डोंगरगढ़ स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म क्रमांकों का पुनर्निर्धारण किया गया है, ताकि किसी प्रकार का भ्रम उत्पन्न न हो. संशोधित प्लेटफ़ॉर्म के रूप में अब पूर्व का प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 1 अब प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 2 कहलाया जायेगा, पूर्व का प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 2 अब प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 3 होगा, पूर्व का प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 3 अब प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 4 के रूप में जाना जायेगा व पूर्व का प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 4 अब प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 5 का रूप ले चूका है.

रेलवे की माने तो इस नई व्यवस्था से स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव, यात्रियों के आवागमन, भीड़ नियंत्रण तथा परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा. यह सुविधा विशेष रूप से त्योहारों एवं अधिक यात्री दबाव की अवधि के दौरान अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी.

वही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा के दौरान नए प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक, स्टेशन पर प्रदर्शित सूचना पट्टों एवं सार्वजनिक उद्घोषणाओं पर विशेष ध्यान दें, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित एवं सुगम बनी रहे.

नया बस स्टैंड परिसर की सफाई देख पालिकाध्यक्ष ने दुकानदारों को डस्टबिन रखने के दिये निर्देश

डोंगरगढ़. शुक्रवार को बस स्टैंड व आसपास के इलाकों में बाहर से आये यात्रियों को यात्रा के दौरान हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे के द्वारा पालिका के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया तथा वर्तमान सफाई, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाओं का निरीक्षण कर पालिका के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है. कहा की बस स्टैंड में आए यात्री हो या दुकानदार सब को पालिका की ओर से अच्छी सुविधा माहिया कराई जाये. इस दौरान पालिका अध्यक्ष डोंगरे ने जिन भी दुकानों के बाहर डस्टबिन का अभाव देखा गया. उन्हें सख्त हिदायत भी दी गई. की व्यवस्था सुधारे. वह अपने आसपास किसी भी प्रकार का गंदगी ना फैलाएं. लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी उन्होंने दी.

यात्रियों की सुविधा में होगा विस्तार

पालिका अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान चर्चा में बताया की यात्री सुविधाओं को देखते हुए साफ सफाई से लेकर, बैठने की व्यवस्था, अच्छा पेजल के लिए यात्रियों को यहां वहां न भटकना पड़े. इसको देखते हुए पालिका आने वाले दिनों में वर्तमान में मिल रही सुविधा में कुछ विस्तार करेगी.

सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायेजा

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भविष्य में सीसीटीवी लगाने और सुरक्षा संसाधनों की व्यवस्था पर सुधार करने के संकेत भी पालिका ने दिया. वही जिम्मेदारों की माने तो पालिका आने वाले दिनों में बस स्टैंड पर बड़ी व्यवस्था के साथ लग्जरी बस का ठहराव व यात्रा जैसी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया करवाना चाहती है.

478 आजीविका डबरी निर्माण से मिलेगा रोजगार, बढ़ेगी ग्रामीणों की आय

मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी. ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों की आय बढ़ाने तथा स्थायी आजीविका के साधनों को सुदृढ़ करने की दिशा में जिले में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए जिले में कुल 1050 आजीविका डबरी निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 478 डबरी का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. यह योजना विभिन्न विभागों के कन्वर्जेन्स से संचालित की जा रही है, जिससे ग्रामीण परिवारों को बहुआयामी लाभ प्राप्त होंगे. युक्तधारा के माध्यम से आधारित प्लान एवं सैटेलाइट सर्वे के आधार पर आजीविका डबरी निर्माण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. डबरी निर्माण से वर्षा जल संचयन, भू-जल रिचार्ज तथा खेतों में आवश्यक सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे खरीफ एवं रबी दोनों फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी. साथ ही, पशुपालन एवं मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों से किसानों को अतिरिक्त आय के अवसर प्राप्त होंगे. खेती, पशुपालन एवं मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर पात्र हितग्राहियों का चयन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है. आजीविका डबरी ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रबंधन, रोजगार सृजन एवं आय संवर्धन को एक साथ आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी. स्व-सहायता समूह की दीदियों के लिए यह योजना खेती-किसानी से जुड़े कार्यों एवं आजीविका सुरक्षा को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भारती चंद्राकर द्वारा विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत मंचादूर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आजीविका डबरी निर्माण को शासन की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों को रोजगार के साथ-साथ आजीविका से जोड़ने का सशक्त माध्यम मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिले में 1050 आजीविका डबरी के निर्माण से बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे, ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H