Rajnandgaon-Khairagarh-Dongargarh News Update: खैरागढ़. रक्षाबंधन के दिन शनिवार को खैरागढ़ न्यायालय के सामने एक गंभीर सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. बताया गया कि लगभग 12 बजे शांति डायग्नोस्टिक सेंटर की तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पहले एक स्कूटी और फिर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस चालक निखिल वैष्णव छुईखदान से राजनांदगांव मरीज लेकर जा रहा था और अत्यधिक रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठा. सबसे पहले उसने स्कूटी सवार मान्यता रंगराली को टक्कर मारी, जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई और हाथ व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया. इसके बाद एंबुलेंस ने डाकघर से राखी वितरण कर लौट रहे मिथलेश सिंह मरई (25) की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. मिथलेश के सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं.

एसपी ने घायलों को मदद पहुंचाई
एंबुलेंस में बैठी यामिनी शर्मा, जो अपने पिता को इलाज के लिए राजनांदगांव ले जा रही थीं, भी हादसे में घायल हुईं और उनके कंधे में चोट आई. संयोग से उसी समय पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा घटनास्थल से गुजर रहे थे. उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर घायलों को निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया.
शिवनाथ नदी में जल लेने पहुंचा युवक डूबा
राजनांदगांव. भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने सावन के आखिरी दिन शनिवार को कांवड़ लेकर शिवनाथ नदी से जल लेने पहुंचा युवक नदी में बह गया है. सूचना के बाद पुलिस व गोताखोर टीम युवक की तलाश में जुटी रही, लेकिन शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर अपने भाई की कलाई में राखी बांधने की आस में बैठी बहनों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
सागरपारा निवासी ३२ वर्षीय युवक प्रशांत सोनी अपने दोस्तों के साथ शनिवार सुबह कांवड़ से जल लेने के लिए मोहारा स्थित शिवनाथ नदी घाट पहुंचा था. युवाओं की टीम नहाने के बाद कांवड़ में जल लेकर मंदिर की ओर निकल गए. जब सभी मंदिर में जल चढ़ा रहे थे, तब प्रशांत कहीं नजर नहीं आया. इसके बाद उसके मित्र उसे तलाशते हुए नदी किनारे पहुंचे, तब उसके बहने की जानकारी मिली.
प्रशांत भगवान भोलेनाथ का भक्त था, जो सावन के शुरुआत से ही अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी से जल लेकर आता था, और भोलेनाथ को अर्पित करता था. सावन का आखिरी दिन होने के नात शनिवार को भी वे सभी सुबह 6 बजे मोहारा घाट की ओर गए. तकरीबन 8 बजे प्रशांत के डूबने की जानकारी सामने आई.
प्रशांत की एक बहन गुजरात में रहती है. इसके अलावा चाचा की दो लड़कियां है. ये बहनें आज रक्षाबंधन होने के नाते अपने भाई का इंतजार कर रहीं थीं, लेकिन बहनों को उसके आने की नहीं बल्कि नदी में डूब जाने की खबर मिली. भोलेनाथ के प्रति उनकी भक्ति, सावन के महीने का आखिरी जलाभिषेक और बहनों का अधूरा रक्षाबंधन इस हादसे ने पूरे मोहल्ले को गहरे शोक में डुबो दिया.
32 लाख की लागत से बनी कक्षाओं में आई दरारें
उपरवाह. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपरवाह में 32 लाख रुपये की लागत से बनाए गए अतिरिक्त कक्षों में निर्माण पूर्ण होने से पहले ही दरारें पड़ने लगी हैं. इससे भवन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
विद्यालय में छात्र संख्या के अनुपात में कक्षों की भारी कमी को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर 2 अगस्त 2023 से चार अतिरिक्त कक्षों का निर्माण शुरू हुआ था, जिसे 6 मई 2025 को पूर्ण मान लिया गया. इस निर्माण कार्य पर कुल रु 32 लाख 30 हजार रुपये खर्च किए गए हैं.
हालांकि, विद्यालय प्रशासन का कहना है कि अभी तक भवन का औपचारिक हैंडओवर नहीं हुआ है और निर्माण पूर्णता प्रमाणपत्र भी ठेकेदार द्वारा उन्हें नहीं सौंपा गया है. संस्था प्रमुख केएल देशलहरे ने बताया कि ठेकेदार सम्पत सिन्हा ने चाबी व प्रमाणपत्र सरपंच को सौंपने का दावा किया है, जबकि सरपंच पुनिता साहू ने इस दावे को नकार दिया है.
निर्माणाधीन भवन में अभी से दीवारों में दरारें, बिजली फिटिंग की फिनिशिंग अधूरी और भवन के सामने जलभराव की समस्या देखी गई है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने कार्य को स्वयं नहीं कराकर किसी अन्य ठेकेदार से करवाया, जिससे गुणवत्ता व निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं.
वोटों की चोरी करके लोकतंत्र को लूटा जा रहा: विष्णु लोधी
डोंगरगढ़. लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र में सामने आए 1,00, 250 वोटों की चोरी के मामले को लेकर गंभीर चिंता व आक्रोश व्यक्त किया है.
विष्णु ने कहा कि फर्जी मतदाता, डुप्लीकेट वोट, फॉर्म-6 का दुरुपयोग और एक ही पते पर कई मतदाता ये सब लोकतंत्र की आत्मा को छलनी करने वाले संकेत हैं. वोट चोरी सिर्फ एक पार्टी या उम्मीदवार का नुकसान नहीं है. यह देश के संविधान, हर नागरिक के अधिकार और लोकतंत्र की पवित्रता पर हमला है. यह सिर्फ चुनावी धांधली नहीं बल्कि जनता के विश्वास की हत्या है. यह सिर्फ एक विधानसभा में 1 लाख से अधिक वोटों की चोरी है. पूरे देश में कितनी बड़ी लोकतांत्रिक लूट मचाई जा रही होगी. यह केवल निर्वाचन आयोग की विफलता नहीं है बल्कि सरकार की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी भी बनती है.
सिपाही की फंदे पर लटकी मिली लाश
राजनांदगांव. मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी थाने में पदस्थ जिला पुलिस बल के नरेश सलामे की फंदे पर लटकी लाश मिली है. उसने अपने ही क्वार्टर में फांसी लगा ली है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्हें मौके से कोई सुसाइडल नोट भी नहीं मिला है.
अंबागढ़ चौकी एसडीओपी राजेश्वर दीवान ने बताया कि आरक्षक का क्वार्टर थाना परिसर के बाहर स्थित था, जहां वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से उन्होंने फांसी लगा ली है. शनिवार सुबह परिजनों ने उन्हें फांसी के फंदे पर लटकते देखा और तुरंत थाने को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हाईस्कूल भूरभूसी में गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की नियुक्ति से राहत
गंडई-पंडरिया. छत्तीसगढ़ शासन की युक्तियुक्तकरण योजना के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल भूरभूसी में लंबे समय से रिक्त चल रहे गणित व अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. इस नियुक्ति से विद्यालय में जहां शैक्षणिक गतिविधियों को बल मिला है, वहीं छात्रों, पालकों व ग्रामवासियों में नई ऊर्जा व उम्मीद देखी जा रही है.
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इन दोनों विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की उपस्थिति से छात्रों की पढ़ाई में सुधार होगा. आने वाले समय में परीक्षा परिणामों में भी सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे. इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे प्रतियोगी परीक्षाओं व उच्च शिक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. ग्राम पंचायत भूरभूसी के सरपंच डोंगरू राम साहू ने शासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह नियुक्ति हमारे गांव के बच्चों के भविष्य के लिए एक बड़ा अवसर है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें