Rajnandgaon-Khairagarh News Update : राजनांदगांव। पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर तीन मवेशियों की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि छुरिया की ओर से पिकअप वाहन में मवेशियों को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक भरकर परिवहन करते कत्लखाना नागपुर की ओर ले जा रहा है।

Bilaspur News Update

इस सूचना पर छुरिया मोड के पास नाकाबंदी किया। नाकाबंदी के दौरान छुरिया की ओर से एक पिकअप वाहन आते दिखी, जिसे रोककर चेक किया। उक्त पिकअप के अंदर देखे तो भैंस ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी, तब चालक को भैंस ले जाने के संबंध में पूछताछ किया, जो कोई वैध कागजात का नहीं होना लिखित में दिया एवं मवेशियों को नागपुर महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाना बताया।

3 मवेशी व पिकअप जब्त

पुलिस ने गवाहों के समक्ष पिकअप वाहन में भरे 3 नग भैंस एवं पिकअप वाहन को जब्त किया एवं आरोपी चालक योगेन्द्र उर्फ सोनू साहू 20 साल डोगीतराई जिला बालोद एवं अन्य आरोपी विजय बंते 32 साल निवासी चिरखनी तिरोडा जिला गोंदिया महाराष्ट्र एवं दीनू उर्फ जीवनलाल साहू 59 वर्ष निवासी ग्राम बिरेतरा वार्ड नं. 6 जिला धमतरी के विरूद्ध धारा-11 कु. निवा. अधि., 4, 6, 10 कृषक पशु परी. अधि., छ.ग. पशु परि. अधि. 192 क (1) का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

शो रूम में साढ़े 5 लाख की धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। शोरूम के हिसाब किताब में लगभग साढ़े 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर साल भर से फरार चल रहे आरोपों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका अनुपम नगर स्टेडियम के सामने वलब फोक्स मेन्स वियर का शो रूम है। जिसे चलाने के लिए सेल्समेन रोशन अहिरवार को मैनेजर के पद पर मासिक वेतन पर काम में रखा है। रोशन अहिरवार शो रूम की खरीदी बिक्री एवं स्टाफ की संपूर्ण देखरेख व हिसाब किताब करता है। पैसों का लेनदेन, बिक्री एवं जमा करने संबंधी संपूर्ण कार्य करता है जो वॉटसअप के माध्यम से प्रार्थी को दुकान की लेनदेन का हिसाब वॉटसअप के माध्यम से देता था। वलब फोक्स वियर कंपनी के अधिकृत कर्मचारी के द्वारा राजनांदगांव शो रूम का भौतिक सत्यापन करने पर रोशन अहिरवार के द्वारा 60-70 हजार रूपये नगद, 200 नग मेन्स वियर की सामान टी-शर्ट, शर्ट, पैंट, टाउजर, बेल्ट, रूमाल मोजा कीमती करीबन 4 लाख 50 हजार रुपए नहीं था।

तब यह अपने एकाउंट एवं ऑडिट की जांच पड़ताल किया तो रोशन अहिरवार के द्वारा 18 जुलाई 2024 के 16 हजार रुपए के जमा राशि पावती में छेड़छाड़ कर 33,300 रूपये तथा 6 अगस्त 2024 के जमा पावती स्कम 1597 रूपये के आगे 1 जोड़ कर उसे 11597 रुपए बनाकर रकम जमा पावती रसीद की रकम को बढ़ाया है। रोशन अहिरवार इसके फ्रेंचाईजी क्लब फोक्स गेन्स वेयर राजनांदगांव दुकान में 18 हजार रूपये मासिक वेतन पर काम करते हुए दुकान के सामान एवं बिक्री रकम लेकर भाग गया। सेवा में रहते हुए रकम, जमा पावती रसीद में हेराफेरी कर छल पूर्वक 5 लाख, 50 हजार 318 रूपये का धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 431/24 धारा 318(4), 316(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर सेल के मदद से फरार आरोपी रोशन अहिरवार की पूरी जानकारी के आधार पर आरोपी रोशन अहिरवार पिता मनोज कुमार अहिरवार को बिलासपुर से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई जिसने जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बिजली विभाग के वाहन ने 4 साल के मासूम को कुचला

खैरागढ़। छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कुटेलीखुर्द में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक और आक्रोश से भर दिया। बिजली विभाग की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खेल रहे 4 वर्षीय मासूम दीपांशु पिता भगवती को बेरहमी से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद गांव में तनाव फैल गया और घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए तथा आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

गडई में पकड़ाया अवैध धान 491 कट्टा ट्रक सहित जब्त

खैरागढ़। जिला प्रशासन ने अवैध धान भंडारण और खरीदी में खपाने की कोशिशों पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे के नेतृत्व में गंडई क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 491 कट्टा धान जब्त किया गया। यह धान बिना वैध दस्तावेजों के गंडई में उतारा जा रहा था।

सूचना के आधार पर टीम ने पिनेश देवांगन के गोदाम में दबिश दी। मौके पर एक ट्रक से धान उतारा जा रहा था जिसे प्रशासन ने तुरंत रोक कर ट्रक सहित पूरा माल जब्त कर लिया। कृषि उपज मंडी गंडई के अधिकारियों ने जांच में पाया कि धान राजनांदगांव से लाकर गंडई में डंप किया जा रहा था और इसे खरीदी केंद्रों में खपाने की तैयारी थी।

कुल 491 कट्टा धान बरामद किया गया। गोदाम संचालक और ट्रक चालक किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद मंडी अधिनियम के तहत धान जप्त कर लिया गया। प्रशासन के अनुसार पकड़े गए धान की कुल मात्रा 196.4 क्विंटल है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। जब्त ट्रक को आगे की कार्रवाई हेतु थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि फर्जी और अवैध धान खपाने के प्रयासों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।