Rajnandgaon-Khairagarh News Update : राजनांदगांव। जिले के सोमनी समीप खुटेरी में स्थित राजा राईस मिल में पिछले साल का लगभग 16 हजार क्विंटल धान कम पाया गया है। प्रशासनिक जांच के मुताबिक मिलर ने उक्त धान का गबन कर लिया है। जिसके बाद उसके खिलाफ संबंधित अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।


कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देश पर धान के अवैध तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक टीम को खुटेरी स्थित राजा राईस मिल भेजा गया था। मिल में संचालक के उपस्थित नहीं होने पर मुंशी की उपस्थिति में जांच की गई। टीम ने यह देखा कि राईस मिल में कितना धान का स्टॉक है और कितना चावल रखा हुआ है। उसका मिलान पिछले साल के रिकार्ड से किया गया।
65 हजार क्विंटल धान का किया था उठाव
बताया गया कि राजा राईस मिल द्वारा पिछले साल 65 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया था। जिसके बदले उसने अब तक 22,583 क्विंटल चावल जमा करा दिया है। वहीं 21,377 क्विंटल चावल जमा करना शेष है। जिसके लिए मिल में 31,905 क्विंटल धान होना चाहिए था, परन्तु मिल में 10,880 क्विंटल धान ही स्टॉक था। ऐसे में शेष 16070 क्विंटल धान का गबन किया जाना पाया गया है।
कोहरे का असर, ट्रेनें 8 से 10 घंटे लेट
राजनांदगांव। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण अब ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री परेशान हो रहे हैं। सप्ताह भर से अधिकांश रहने विलंब से पहुंच रही हैं आज भी हावड़ा पुणे आजादी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 9 घंटे देरी से पहुंची जिससे यात्री परेशान हुए हैं शालीमार मुंबई एक्सप्रेस भी 8 घंटे देरी से पहुंचे हैं।
ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत स्टेशन से होकर भी सैकड़ो ट्रेनों का प्रतिदिन आना जाना हो रहा है। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनों के टाइमिंग पर देखने को मिल रहा है। स्थानीय स्टेशन प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक आज हावड़ा पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 9 घंटे देरी से रवाना हुई है। इसी प्रकार से हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से पहुंची है। समता एक्सप्रेस आज अपने निर्धारित समय से 2 घंटा देरी से पहुंची। एर्नाकुलम बिलासपुर एक्सप्रेस भी 7 घंटा देरी से रवाना हुई है। शालीमार मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 9 घंटा देरी से रवाना हुई है। छत्तीसगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस भी 1 घंटा देरी से पहुंची है। इसके साथ-साथ फिर से भी यात्री परेशान हुए हैं।
मोटर साइकिलों की भिड़ंत, दो लोगों की मौत
अंबागढ़ चौकी। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार की शाम अंबागढ़ चौकी दनगढ़ रोड पर ग्राम गोपलीनचुआ के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लगभग 3.45 बजे ग्राम गोपलीनचुवा में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुर्घटना के शिकार दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी पहुंचाया, जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान किशोर यादव उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम सांगली तथा अजय कुमार साहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सलाईटोला थाना डोंगरगांव के रूप में की गई है। किशोर यादव बस चेकर का काम करता था। यह मोटरसाइकिल से दनगढ़ रोड पर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बहरहाल पुलिस ने दुर्घटना के इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
एक ही दिन 27 हजार कट्टा से अधिक धान हुआ जब्त
राजनांदगांव। जिला प्रशासन द्वारा रविवार को एक ही दिन में 27 हजार कट्टा से अधिक धान जप्त किया गया है। प्रशासन के इस कार्यवाही कोचियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई हैं। प्रशासन द्वारा कोचियों से लेकर सोसायटी के स्टाक, राईस मिल व पोहा मिल में भी छापामार कार्यवाही कर जांच की जा रही हैं।
जानकारी अनुसार रविवार को प्रशासन द्वारा राजनांदगांव, डोगरगढ़ और डोंगरगांव में चार प्रकरण पर कार्यवाही की गई। अफसरों ने बताया कि 27335 बोरा धान जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 3 करोड़ 38 लाख 95400 रूपए हैं। इस दौरान डोंगरगांव में एक वाहन भी जप्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा कोचियों पर कार्यवाही करने के लिए टीम गठित की गई है। टीम द्वारा अवैध वाहन पर नजर रखी जा रही है। वहीं महाराष्ट व मप्र से आने वाले धान पर भी नजर रखी जा रही हैं। यही कारण है कि अब तक पहली बार अवैध थान को पकड़ने प्रशासन को बड़ी कामयाची मिली है। रविवार को ही राजनांदगांव में 27200 बोरा थान, डोंगरगढ़ में तीस बोरा और डोंगरगांव में 105 बोरा धान जब्त किया गया है। जानकारी अनुसार जिल प्रशासन द्वारा अब तक 204 प्रकरण में 94735 कट्टा धान जप्त किया गया है। इसमें राजनांदगांव 66029 कट्टा. डोंगरगढ़ 13151 कट्टा और डोंगरगांव 15556 कट्टा थान जप्त किया गया है। जिसको कीमत 11 करोड़ 74 लाख 71586 रूपए हैं।
उपज में आई कमी, एक ही हल्के में 41 एकड़ रकबा का किसानों ने किया समर्पण
राजनांदगांव। जिल्ला प्रशासन द्वारा कोचियों पर लगातार कार्यवाही और तमड़ी मानिटरिंग के चलते किसान खुद ही रकथा समर्पण करने सामने आ रहे है। प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही से अवैध धान की आवक पर लगाम लग चुका है। जिले से लेकर बार्डर इलाको में तमड़ी पहरेदारी से एक ही पटवारी हल्के में 41 एकड़ रकबा का किसानों ने समर्पण किया है। उल्लेखनीय है कि धान खरीदी के पहले से जिला प्रशासन द्वारा अवैध थान की आवाजाही पर नजर बनाई गई थी।
जानकारी अनुसार रविवार को पटवारी हल्का नंबर 31 में ही मुरमुंदा वो किसान नसीच मुजफ्फर खान, प्यारे अहमद, दानीश खान 6.046 हेक्टेपर, मुरमुंदा मेरेगांव तसलीम मुजफ्फर खान प्डरे अहमद से 6.851 हेक्टेयर, खलारी कुजेलाल पिता सियाराम 9.327 हेक्टेयर व खलारी से ही कराया गया हैं। इन चारों किसानों से 765 क्विंटल धान का रकबा समर्पन कराया गया है। अफसरों ने बताया कि, अब तक रकबा समर्पण के जरिए आठ करोड़ रूपए की राशि शासन का बचा लिया गया है। जिला प्रशासन की माने तो धारित रकले में उत्पादन के बद ऐसे रकबे भी है, जहां उपज किसान बेच सकते थे। लेकिन उत्तना उत्पादन नहीं होने के चलते किसान खुद ही रकबा समपर्ण कर हैं। वहीं माना जा रहा है कि कोचियों पर लगातार कार्यवाही से किसानों तक उनका लिंक टूट गया है। जिसके चलते कोचिया अवैध मान किसानों के पर्चे पर नहीं बेच पा रहे है। यही कारण है कि किसान खुद ही अब रकबा समर्पण करने में रूचि दिखा रहे है।
आज तीन हजार से ऊपर प्रधानमंत्री आवास में होगा गृहप्रवेश
खैरागढ़। केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राज्य स्तर पर 51 हजार से अधिक नवनिर्मित आवासों का सांकेतिक रूप से सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिले में वर्ष 24-25 में स्वीकृत छुईखदान जनपद के 1936 और खैरागढ़ जनपद पंचायत के 1189 आवासों को मिलाकर कुल 3125 नवनिर्मित आवासों का भी सामूहिक गृह प्रवेश जाएगा। इस दौरान सभी नवनिर्मित आवासों मे रंगोली सज्जा, दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक रीति से गृह प्रवेश कराया जाएगा। हितग्रहियों को आभार पत्र, खुशियों की चाबी या स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा। जिपं सीईओ प्रेमकुमार पटेल ने बताया कि पूर्व में 1 नवंबर 25 राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जिले के 5791 आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। इसी प्रकार 22 दिसम्बर को कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आवास हितग्राहियों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे।
28 हजार आवास पूर्ण
गौरतलब है कि जिले में अब तक चालीस हजार से ज्यादा ग्रामीण आवास स्वीकृत हुए है जिसमें 28 हजार से ज्यादा आवास का काम पूरा हो गया हैं शेष बारह हजार आवास को जून तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मानसून से पहले हितग्राही अपने नए मकान में रहना शुरू कर दे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


