मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। राजनांदगांव नगर निगम में महापौर के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. कांग्रेस की ओर से हेमा देशमुख ने और भाजपा की ओर से शोभा सोनी ने नामांकन दाखिल किया है. निगाहें निर्दलियों पर हैं कि वे किसके साथ जाने का निर्णय लेते हैं.
राजनांदगांव नगर निगम की प्रथम सभा का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है, इसमें महापौर का चयन किया जाएगा. पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. संख्या के हिसाब से निगम में कांग्रेस के 22, भाजपा के 21 और निर्दलीय पार्षदों की संख्या 8 है. इस तरह से 51 पार्षदों वाले निगम में बहुमत के लिए 26 पार्षदों के समर्थन की जरूरत है. अब आठ निर्दलीय पार्षदों में से कौन किसके साथ जाता है. इसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा.
निगम की पहली सभा में नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ. इस दौरान मंत्री और राजनांदगांव जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन के साथ करुणा शुक्ला उपस्थित थीं.
10 नगर निगम में महापौर बनाने के लिए दलीय स्थति
नगर निगम अम्बिकापुर – पूर्ण बहुमत कांग्रेस, जगदलपुर – पूर्ण बहुमत कांग्रेस, चिरमिरी – पूर्ण बहुमत कांग्रेस नगर निगम बिलासपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन के बाद कांग्रेस अब पूर्ण बहुमत में आ गयी है मतलब यहाँ भी कांग्रेस का ही महापौर होगा .नगर निगम धमतरी में 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है, यहाँ भी कांग्रेस अब पूर्ण बहुमत में है. नगर निगम रायपुर, दुर्ग और कोरबा को लेकर अब भी संशय बरकरार है.