मनोज मिश्रेकर,राजनांदगांव। जिले के इंदिरा नगर पानी टंकी के पास नगर निगम के गोदाम में करीब 15 लाख कीमती 300 पेटी सेनेटाइजर का भंडारण मिला है. जिस पर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने सेनेटाइजर घोटाले का आरोप लगाया है. अपने भाजपा पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचकर धरना देने लगी. इस आरोपी को सिरे से खारिज करते हुए महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि बीजेपी वालों को फोटो खिंचवाने का शौक है.

राजनांदगांव निगम आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक ने कहा ये कोई मामला नहीं है. स्वास्थ्य विभाग का सेनेटाइजर है. इसलिए निगम में रखा गया है. ऐसे ही कहीं भी नहीं रख सकते हैं. जब भी पार्षदों को जब जरूरत होती है, तो लिस्ट के आधार उन्हें उपलब्ध कराया जाता है.

महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का स्टोर रूम है, तो वही रखा जाएगा. जिनको जब जैसी जरूरत होती है, उन्हें दिया जाता है. नगर निगम स्टॉप कर्मचारी इन सब को भी सेनेटाइजर देना पड़ता है. इसमें कोई धांधली का सवाल नहीं है. भाजपा वालों को फोटो खिंचवाने का शौक है. इसलिए वह बिना किसी जानकारी के पहुंचे और फोटो खिचा रहे है.