राजनांदगाँव। राजनांदगांव जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ मे महिला नक्सली के साथ 3 अन्य नक्सली ढेर हो गए. नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल सहित औंधी पुलिस ने संयुक्त रुप से की. ये मुठभेड़ औंधी थाना क्षेत्र के पेन्दोडी जंगल में हुई.
सुरक्षाबलों ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई महिला शीर्ष महिला कमांडर है जिसका नाम समिला पोटाई है. समिला मानपुर एरिया कमेटी की सचिव थी. सुरक्षाबलों का कहना है कि इनसे बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक दो नक्सली मोस्ट वांटेड थे. समीला पोटाई पर 8 लाख का ईनाम रखा गया था. जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. उसपर 8 लाख का ईनाम था. जबकि दूसरी नक्सली के सिर पर 1लाख का ईनाम था.
इस एनकाऊंटर के बाद सर्चिंग पार्टी वापस औंधी लौट आई है. फिलहाल तीनों नक्सलियों की लाशें औंधी में ही रखी गई है.