Rajnandgaon News, राजनांदगांव। सालों बाद इस बार जिले के जलाशय का कोटा फूल हो गया है. जलाशय में लबालब पानी भरने के बाद इस साल किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगी, वहीं गर्मी में पेयजल की आपूर्ति होने वाले जलाशय में भी इस बार भरपूर पानी स्टोर होने से शहरवासियों को भी गर्मी सीजन में राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें : CG Big Breaking News: 500 करोड़ का टर्नओवर करने वाले व्यापारी का 11,00,00,000 की ज्वेलरी टीआई ने पकड़ी… खर्चा-पानी लेकर छोड़ने का आरोप, SP ने तत्काल की कार्रवाई

जिले में अब तक 834 मिमी बरस चुके हो चुकी है. विगत दिनों मोंगरा बैराज 90 फीसदी से अधिक पानी भरने के कारण गेट खोले गए थे. इसके आलावा मटियामोती, रूसे, ढारा, सूखानाला, घुमरिया और खातूटोला में भी पर्याप्त पानी स्टोर हो गया है. इस तरह इस साल की बारिश ने जिले में जलाशयों का सूखा खत्म कर दिया है.

जिले के 9 प्रमुख जलाशयों में से ढारा और रूसे में शत-प्रतिशत भराव है, वहीं चार जलाशयों में जलभराव की स्थिति 90 फीसदी से अधिक है. इस साल सावन और भादो दोनो में पर्याप्त बारिश ने आगामी दिनों के लिए बड़ी राहत दी है. लगातार जारी रही बारिश से रुसे और ढारा जलाशय में शत-प्रतिशत भराव की स्थिति है. वहीं मोंगरा बैराज में 90 फीसदी पानी भरा है. इसी तरह मटियामोती और पिपरिया जलाशय में भी 90 फीसदी से अधिक पानी भरा है.

जिले में हर साल औसत बारिश 1038 मिमी होती है. इस साल एक जून से अब तक जिले में 834 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं. इस साल संयोग ऐसा रहा कि सावन में जो वर्षा हुई, वो भादो में भी बनी रही. अब तक की दर्ज वर्षा जिले के औसत वर्षा से 80 फीसदी तक हो गई हैं.

दुर्गापूजा, दिवाली और छठ में चलेगी स्पेशन ट्रेन

राजनांदगांव। दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल्वे द्वारा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, इससे उन्हें कंफर्म टिकट भी मिलेगा.

यात्रियों को बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर-लहंका (बेंगलुरु) -बिलासपुर के मध्य 22 फेरों के लिये साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका ( बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर 9 सितम्बर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी संख्या 08262 यलहंका ( बेंगलुरु) – बिलासपुर मस्टिवल स्पेशल ट्रेन यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी.

उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग नागपुर मंडल के तहत राजनांदगाँव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा व चांदाफोर्ट स्टेशनों में दिया गया है. इस फेस्टिवल कौशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 स्लीपर, 02 एसी- आईआईआई इकोनामी, 08 एमी- आईआईआई, 01 एसी .. नथा जनरेटर कार महित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

रेलवे यात्रियों को जल्द मिलेगी एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज और एस्केलेटर की सुविधा

राजनांदगांव। दक्षिण मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भी तेजी से कार्यकाल किया जा रहा है. रेलवे का अधिकारियों के माने तो जल्द ही राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के यात्रियों को एक और अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ एस्केलेटर तथा लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. इसके साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ भी यात्री उठा सकेंगे.

रेलवे प्रबंधन द्वारा 15 स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों में काफी तेजी ला दी गई है. राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का भी तेजी से कायाकल्प किया जा रहा है. यहां पर वाहन पार्किंग से लेकर अन्य सुविधाओं का विस्तार भी तेजी से कर दिया गया है.

रेलवे का अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 पर एस्केलेटर की सुविधा का विस्तार तेजी से कराया जा रहा है. राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भी एक अतिरिक्त एस्केलेटर की सुविधा जल्द यात्रियों को मिलेगी. इसका कार्य भी तेज कर दिया गया है. आने वाले दिनों में एक वृहद फुट ओवरब्रिज का लाभ भी मिलेगा. इसका कार्य तेजी से चल रहा है.

पदयात्रियों की सुविधा के संबंध में बैठक 13 को

राजनांदगांव। माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 22 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होने वाले क्वार नवरात्रि मेले में पदयात्रियों की सुविधा व्यवस्था हेतु अंजोरा से अछोली डोंगरगढ़ तक सेवा केन्द्रों की स्थापना एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में 13 सितम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे डोंगरगढ़ में बैठक आयोजित की गई है. बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है.

क्यूआर कोड से अब मिलेगी मनरेगा कार्यों की जानकारी

राजनांदगांव। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों के लिए विशेष क्यूआर कोड तैयार किया गया है.

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में इन क्यूआर कोडों को पंचायत भवनों एवं प्रमुख स्थलों पर स्थापित किया जा रहा है. ग्रामीण अपने मोबाइल से इन क्यूआर कोड को स्कैन कर मनरेगा अंतर्गत गत तीन वर्षों में हुए सभी स्वीकृत एवं संपन्न कार्यों की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. यह व्यवस्था मनरेगा कार्यों को नागरिकों के लिए पूरी तरह पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.

छात्रों ने दिग्विजय महाविद्यालय में जड़ा ताला

राजनांदगांव। दिग्विजय महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआई के नेतृत्व में महाविद्यालय के ऑटोनॉमस डिपार्टमेंट में लगाया ताला. उत्तर पुस्तिका का रिचेक होने के बाद भी प्रबंधन द्वारा हार्डकापी नही दिए जाने पर नाराजगी जताई गई.

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा के कहा कि विगत दिनों महाविद्यालय के बीकॉम के छात्रों के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की गई थी. क्योंकि बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर के बिजनेस मैथेमेटिक्स विषय में बहुत से छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं. जबकि छात्रों का कहना है कि एक ही विषय में बहुत छात्र कैसे अनुत्तीर्ण हो सकते हैं. जबकि उनका पेपर अच्छा बना है.

महाविद्यालय लगातार नए नए नियमों का हवाला देकर अपने दायित्वों से पीछे नहीं हट सकता है. छात्रों को उनके पेपर की हार्ड कॉपी देना चाहिए और रिचेक करना चाहिए. इस कारण छात्रो ने महाविद्यालय में ताला लगाया, जिसमें एनएसयूआई ने अपना समर्थन दिया.

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजा यादव ने बताया कि, अगर छात्रों का पेपर रिचेक नहीं होता है. वह छात्र उत्तीर्ण नहीं होते हैं. तो उनका पांचवे सेमेस्टर में एडमिशन नहीं हो पायेगा और उनका साल बर्बाद हो जायेगा. ऐसे में महाविद्यालय प्रशासन को छात्रों का साथ देना चाहिए. इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजा यादव, जिला अध्यक्ष अमर झा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि शास्त्री, प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति, डोंगरगांव विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर सहित अन्य थे.

शहर के पार्रीनाला के पास फिर चला चाकू

राजनांदगांव। नवागांव वार्ड में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं में घायल एक और व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई. नवागांव में 3 दिन में लगातार चाकू बाजी की घटनाओं में तीन हत्याओं से वार्ड वासी दहल उठे हैं. दूसरी ओर मंगलवार को पारीनाला क्षेत्र में फिर एक चाकूबाजी की घटना हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ज्ञात हो कि बजरंगपुर नवागांव वार्ड में पिछले कुछ समय से गैंगवार की स्थिति बनी हुई है. वार्ड में लगातार चार दिनों से चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है. रविवार की रात यहां दर्जन भर से अधिक युवकों ने मिलकर अजय राजपूत नामक युवक के घर के भीतर घुस कर न केवल उत्पात मचाया, बल्कि समझाने आए अजय के पिता किशन राजपूत तथा एक अन्य युवक से मारपीट करते हुए उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे अजय के पड़ोसी राकेश ढीमर पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. इस घटना में तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान रविवार की रात को राकेश ढीमर की मौत हो गई थी.

युवकों के गैंग द्वारा लगातार उपद्रव मचाए जाने, मारपीट तथा चाकूबाजी की घटनाओं से आक्रोशित वार्डवासियों ने आरोपियों की एक स्कूटर और कार में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी. चाकूबाजी की इस घटना में गंभीर रूप से घायल किशन राजपूत को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया था, जहां बताया जाता है कि इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. चाकू बाजी की घटनाओं में लगातार मोतों से वार्ड वासी दहशत में है.

आवक कम होने से सब्जी-फल के दामों में तेजी

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला मुख्यालय स्थित बसंतपुर सब्जी बाजार में अब सब्जियों के साथ-साथ फलों की आवक में कमी होने के कारण सब्जी और फलों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है. न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से मंगाया जा रहा सेव भी ढाई सौ रुपए किलो बिक रहा है . केला भी अब 50 से 60 रुपए किलो रहा है, जबकि नारियल पानी 50 से 60 रुपए नग बिक रहा है.

आवक में कमी के कारण सब्जियां काफी महंगी बिकने लगी है. सब्जियों की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है . धनिया पत्ती की कीमतों में एक सप्ताह के भीतर बेतहाशा वृद्धि हुई है. वर्तमान में 200 रुपए किलो धनिया पत्ती बिक रही है . फूल गोभी से लेकर अन्य सब्जियां काफी महंगी है. टमाटर से लेकर फूल गोभी, पत्ता गोभी, करेला, बरबट्टी सहित अन्य सब्जियों की कीमतों में काफी तेजी आ गई है, जिससे लोग अब सब्जी की खरीदी में हजार रुपए से अधिक खर्च कर रहे हैं. सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण अब बाहर से भी सब्जियां मंगानी पड़ रही है.

व्यापारियों की मानें तो प्रतिदिन 100 टन से अधिक सब्जियां खपत हो रही है .ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले में भी लगातार सब्जियों की कीमतों में काफी तेजी आई है. स्थानी वाड़ियों से सब्जियों की आवक कम हो जाने के कारण सब्जियां काफी मंहगी बिक रही है . गोल बाजार तथा गंज चौक के सब्जी मार्केट में सब्जियों की कीमतों में काफी तेजी आई है. सब्जी व्यापारी अजय जायसवाल ने बताया कि स्थानीय बाड़ियों से सब्जियों की आवक कम होने से 1 सप्ताह पहले टमाटर 50 से 60 रुपए किलो बिकने लगा था.