राजनांदगांव। मेंटेनेंस करके चलते ट्रेनों का परिचालन अभी भी प्रभावित हो रहा है. नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन का विस्तार सुनिश्चित कराया जा रहा है, जिसके कारण कल 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है . इतवारी एक्सप्रेस से लेकर आधा दर्जन पैसेंजर गाड़ियां भी प्रभावित हो रही है. कुछ ट्रेनों को समय पर ही समाप्त कर चलाया जा रहा है. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ी है. अभी भी 31 जनवरी तक यही स्थिति बनी हुई है.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच आज से तीसरे रेलवे लाइन को तुमसर यार्ड से जोड़ने का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है . इस कार्य के चलते अधिकांश ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हैं. 31 जनवरी तक तुमसर रोड से छूटने वाली 58817 तुमसर रोड तिरोड़ी पैसेंजर नहीं चल रही है. 31 जनवरी तक तिरोड़ी से छूटने वाली 58816 तिरोड़ी तुमसर रोड पैसेंजर का संचालन प्रभावित रहेगा.

31 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन से छूटने वाली 58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी तिरोड़ी पैसेंजर नहीं चल रही है. 31 जनवरी तक तिरोड़ी से छूटने वाली 58818 तिरोड़ी तुमसर रोड पैसेंजर नहीं चल रही. 31 जनवरी तक बालाघाट से छूटने वाली 68715 बालाघाट नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी तिरोड़ी मेमू नहीं चल रही. 31 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी बालाघाट मेमू नहीं चल रही. 28 से 31 जनवरी तक दुर्ग से छूटने वाली 68741 दुर्ग गोंदिया मेमू नहीं चल रही. 28 जनवरी से 31 जनवरी तक गोंदिया से छूटने वाली 68743 गोंदिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू नहीं चल रही.
28 जनवरी से 31 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी गोंदिया मेमू नहीं चल रही. 28 जनवरी से 31 जनवरी तक गोंदिया से छूटने वाली 68742 गोंदिया दुर्ग मेमू भी नहीं चल रही 128 से 31 जनवरी तक डोगरगढ़ से छूटने वाली 68711 डोगरगढ़ गोंदिया मेमू का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. 28 जनवरी से 31 जनवरी तक गोंदिया से छूटने वाली 68713 गोंदिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू नहीं चल रही. 28 से 31 जनवरी तक इतवारी से छूटने वाली 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी गोंदिया मेमू भी नहीं चल रही 128 से 31 जनवरी तक गोंदिया से छूटने वाली 68712 दिया डोंगरगढ़ मेमू का संचालन भी प्रभावित हो रही है.
ऊपरी मंजिल में फर्नीचर चढ़ाते समय छज्जा गिरा, एक की मौत
राजनांदगांव। एक मकान के ऊपरी मंजिल पर फर्नीचर चढ़ाते समय छज्जा गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में तीन अन्य घायल हो गए. हादसा बुधवार की शाम लगभग 5 बजे स्टेशन पारा में हुआ . पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
चिखली पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र मरई से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निरंकारी फर्नीचर के कर्मचारी फर्नीचर दुकान का सामान छोड़ने स्टेशन पारा चौक स्थित एक मकान में गए थे. बताया जाता है कि कर्मचारी फर्नीचर को छज्जे में चढ़कर रस्सी के सहारे ऊपर खींच रहे थे. इसी दौरान अचानक छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा. इस घटना में निरंकारी फर्नीचर के कर्मचारी तेजराम साहू निवासी ग्राम तिलईरवार की मौके पर ही मौत हो गई .
वहीं उसके साथी तीन श्रमिक घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है . घटना की जांच की जा रही है.
सोने-चांदी के दाम बढ़ने से सराफा बाजार में सन्नाटा
राजनांदगांव। सर्राफा बाजार में इन दिनों विरानी छाने के बाद भी सोने के दाम ने ऐसी उछाल मारी है कि लोगों के लिए इसे खरीदना अब सपना हो गया है. फरवरी महीने में शुभ मुहूर्त भी शुरू होंगे, लेकिन जिस प्रकार से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है . उससे आने वाले दिनों में ग्राहकी पूरी तरह से थम जाएगी.
पिछले साल जनवरी में 80 हजार के रूपए तोले का भाव देने वाला सोना वर्तमान में एक लाख 45 हजार यानि डेढ़ लाख रूपए के करीब पहुंच चुका है. जिसके चलते सर्राफा बाजार ‘कुछ ही लोगों की ग्राहकी बनी हुई है. हालांकि आगामी दिनों खरमास के समाप्त होते ही विवाह का दौर शुरू हो जाएगा. जिसके चलते ग्राहकी जुटने की उम्मीद है.
इन दिनों सर्राफा बाजार में विरानी छाई हुई है. अब तक के रिकार्ड आंकड़े तक सोने का भाव डेढ लाख पार करने को है. पिछले साल जुलाई माह में सोना एक लखपति के करीब था, वही वर्तमान में सोना खरीदना आम लोगों के लिए सपना से कम नहीं रहा. सोने के भाव में पिछले दीपावली के बाद से अचानक उछाल ने सर्राफा व्यापारियों को भी अचंभे में डाल दिया है. हालात यह है कि सर्राफा बाजार में पूरी तरह से विरानी छाई हुई हैं.
व्यापारियों की माने तो वर्ष 2024 में बीते दीपावली पर्व के दौरान सोने का भाव 65 हजार प्रति तोला था. जबकि वर्तमान में भाव एक लाख 45 हजार के आसपार हो गया हैं. व्यापारियों की माने तो सोने और चांदी की कीमतों में 2026 में जबर्दस्त उछाल आया है. पिछले साल जनवरी में 80 हजार था सोना व्यापारियों ने बताया कि, वर्ष 2025 के एक जनवरी को सोना 79 हजार और चांदी 88 हजार 500 रूपए प्रति किलो के स्तर पर थी. जबकि 7 जनवरी को सोना 80 हजार रुपए प्रति प्रति 10 ग्राम तो चांदी 92,450 रुपए प्रति किलो थी .
फरवरी को सोना 85,000 रुपए रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 मार्च को 90 हजार रुपए पहुंचा. तब चांदी 1 लाख 2 हजार रुपए प्रति किलो हो चुकी थी . 10 अप्रैल को सोना 95 हजार रुपए और 21 अप्रैल को 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच गया. इसके बाद सोने के भाव में लगातार बढ़त बनाई. वर्ष 2026 लगने के साथ ही भाव एक लाख 36 हजार पर रहा और वर्तमान में भाव एक लाख 45 हजार प्रति दस ग्राम पर टिका हुआ हैं.
फरवरी माह में शुरू होंगे शुभ मुहूर्त, बाजार होगा गुलजार
राजनांदगांव। फरवरी महीने से शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है, जिससे बाजार में भी रौनक लौटेगी. ज्योतिष आचार्य की माने तो वर्ष 2026 में शादियों के भी वैवाहिक मुहूर्तों की श्रृंखला काफी अधिक है. अन्य शुभ कार्य भी अधिक से अधिक संपन्न कराए जाएंगे. गृह प्रवेश से लेकर अन्य कार्यों के लिए भी अच्छे से अच्छे मुहूर्त बताएं जा रहे हैं. आने वाले दिनों में बाजार में चहल-पहल भी बढ़ जाएगी.
पंडित आचार्य श्री शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2026 शुभ मुहूर्त के लिए सबसे अच्छा वर्ष है. फरवरी महीने से शादियों की श्रृंखला भी शुरू हो जाएगी. फरवरी माह से लेकर दिसंबर 2026 तक शादियों के अच्छे मुहूर्त रहेंगे. बीच के महीने में मलमास का महीना भी है. मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी महीने में 5, 6, 8 ,10,12, 14, 19,20,21, 24,25, 26 को मुहूर्त है. मार्च के महीने में 1,3, 4,7,8, 9, 11, 12 अप्रैल के महीने में 15,20, 21, 25, 26, 27,28,29 के महीने में 1, 3, 5, 6, 7, 8 13, 14 जून के महीने में 21, 22, 23, 24, 25 , 26, 27, 29 जुलाई में 1,6,7 उसके बाद नवंबर के महीने में 21, 24, 25, 26 और दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 6, 11, 12 को मुहूर्त रहेंगे .
अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में चातुर्मास होने के कारण इस महीने में भगवान विष्णु जी के शयनकाल में रहने के कारण शुभ मुहूर्त की मनाही रहेगी. मई के मध्य से जून के मध्य तक अधिवास भी रहेगा . 17 मई से 15 जून तक मांगलिक कार्य पूरी तरह से वर्जित रहेंगे. फरवरी महीने से शुभ मुहूर्त होने के कारण बाजार भी पूरी तरह से गुलजार रहेगा .
14 तक एसआईआर की होगी सुनवाई व सत्यापन
राजनांदगांव। एसआईआर के तहत नाम जुड़वाने और दावा आपत्ति से वंचित मतदाताओं की आगामी 14 फरवरी तक सुनवाई जारी रहेगी. इस दौरान ऐसे मतदाताओ की भी सुनवाई होगी, जिनका नाम 2003 की सूची में परिजनों के नही थे, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया था.
यह विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 21 फरवरी तक किया जाएगा. वर्ष 2003 की मतदाता सूची से जिन मतदाताओं की सहायक मैपिंग नहीं हो पाई है, उन्हें निर्वाचन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर सुनवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
सुनवाई के दौरान मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसके पश्चात ईआरओ द्वारा अंतिम आदेश पारित किए जा रहे हैं. अफसरों ने बताया कि आयोग द्वारा दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित समय-सीमा आज समाप्त हो चुकी है. प्राप्त आवेदनों का निराकरण 24 फरवरी 2026 तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में किया जाएगा.
लखोली के अधिकांश क्षेत्रों में आज शाम नहीं होगी पेयजल की आपूर्ति
राजनांदगांव। ग्रीष्म ऋतु के पूर्व निगम सीमाक्षेत्र के पानी टंकियो की सफाई कराई जा रही है. कुछ टंकियो की सफाई शेष है जिसमें से कंचनबाग टंकी (क्षमता 13.50 लाख लीटर) की सफाई कार्य किया जाना है, जिसके कारण कंचनबाग उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा. इस वजह से उक्त टंकी से कल 29 जनवरी दिन गुरूवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. 30 जनवरी शुक्रवार से पानी सप्लाई यथावत रहेगी.
पानी टंकी सफाई के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर निगम सीमाक्षेत्र के पानी टंकियो की सफाई कराई जा रही है, ताकि नागरिको को ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके. कड़ी में कल 29 जनवरी गुरूवार को कंचनबाग टंकी (क्षमता 13.50 लाख लीटर) की सफाई की जानी है.
टंकी सफाई करने के कारण कंचनबाग टंकी सप्लाई क्षेत्र कंचनबाग, शिवनाथ कालोनी, केशन नगर, जनता कालोनी, राजीव नगर ब्रम्हदेव चैक, बैगापारा, अटल आवास, शांति विजय कालोनी, राहुल नगर लखोली क्षेत्र में कल 29 जनवरी गुरूवार की शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, 30 जनवरी शुक्रवार को सुबह समय में पेयजल सप्लाई यथावत होगी.
आरला में तीन दिवसीय कबीर सत्संग समारोह 30 से
राजनांदगांव। संत सम्राट सद्गुरु कबीर साहेब जी के अमृतमय विचारों को जन- जन तक पहुँचाने एवं मानव जीवन को आध्यात्मिक दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम आरला (सुरगी) में तीन दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 30 जनवरी शुक्रवार से 01 फरवरी 2026, रविवार तक संपन्न होगा. आयोजन को लेकर क्षेत्र में श्रद्धा एवं उत्साह का वातावरण व्याप्त है. आयोजकों के अनुसार, मानव जीवन संसार का सबसे श्रेष्ठ जीवन माना गया है, क्योंकि मानव जीवन ही जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति का एकमात्र साधन है.
मरीजों का दर्द सुनने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट वार्डों से हो गई गायब
राजनांदगांव। श्रमिक बस्तियों में मरीजों के इलाज के लिए शुरू की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट का ठिकाना नही है. कई वार्डो में यूनिट के नहीं पहुंचने की शिकायत सामने आ रही है. निगम द्वारा निर्धारित किए गए शेड्यूल के अनुसार कंपनी काम ही नही कर रही है. हर सप्ताह सोमवार और बुधवार को मुहल्लों में यूनिट को पहुंचना है. लेकिन कई वार्ड में सिर्फ सोमवार को ही यूनिट पहुंच रही है. जबकि बुधवार को ऐसे मरीज आज भी मेडिकल यूनिट का इंतजार कर रहे है. लेकिन वहां यूनिट नही पहुंच रही है.
मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन निजी कंपनी को दिया गया है, जिसकी निगरानी नगर निगम को करनी है. शिकायत सामने आने के बाद कई वार्डो से जानकारी भी जुटाई है. राजीव नगर वार्ड 42 के लोगों ने बताया कि बुधवार को वार्ड में मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन ही नही पहुंच रही है . जिससे बुजूर्ग इलाज नही करा पा रहे है.
कई महीनों से नहीं देखा गया वाहन
शहर के पेंड्री, रेवाडीह, बजरंगपुर नवागांव, तुलसीपुर में भी मोबाइल मेडिकल यूनिट के आने जाने का कोई शेड्यूल नहीं है. वार्डवासियों ने बताया कि पहले बुधवार और सोमवार तय था. जिसके चलते लोगों को जानकारी रहती थी कि वाहन सप्ताह में दो दिन आएगी. लेकिन वर्तमान में संचालन करने वाली कंपनी शेड्यूल का पालन ही नही कर रही है. बजरंगपुर नवगांव के पार्षद राजा तिवारी ने बताया कि, वाहन पहले की तरह नही आती है. जिससे लोगों को परेशानी होती है.
बोर्ड पाठ्यक्रम पूर्ण कराने ली जा रही हैं अतिरिक्त कक्षाएं
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 20 फरवरी से शुरू होनी है जिनकी समय सारणी घोषित कर दी गई है. समय सारणी की घोषणा हो जाने के बाद से पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के लिए राजनांदगांव जिले की सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं भी ली जा रही है.
राजनांदगांव जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 88 केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है तो वही खैरागढ़ छुईखदान और गंडई जिले में 42 केंद्रों की व्यवस्था होगी. जहां पर भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं.
जिला संभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होगी. 20 फरवरी से 18 मार्च तक हाई स्कूल की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी और डीपीडी प्रथम तथा द्वितीय परीक्षाएं भी 20 फरवरी से शुरू होंगी. हायर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षा 21 फरवरी से 13 मार्च के मध्य परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से 12:15 बजे संपन्न कराई जाएगी. बोर्ड की के मध्य संपन्न होंगी.
जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र : संभाग कार्यालय के प्रमुख मूर्ति सिंह का कहना है की दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जल्द प्रवेश पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष 20 फरवरी से शुरू हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


