राजनांदगांव। जिले में पुलिस के अभियान ‘‘निजात’’ ने शराब तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है. डेढ़ माह में अवैध शराब के 350 मामलों में 360 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं. तस्करों से 3194 लीटर शराब, 34 नग मोटर साइकिल और 5 चार पहिया वाहन कुल कीमत 36,33,340 रुपए जब्त किया है. यही नहीं बड़ी संख्या में अन्तर्राज्जीय तस्करों की भी धरपकड़ की गई है.

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में नारकोटिक्स/ड्रग्स के विरूद्ध निजात अभियान पूरे जिले में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. इस दौरान स्कूलों में बच्चों और चौपालों में लोगों को सभाओं के जरिए नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया जा रहा है. इसके साथ ही समस्त थाना/चौकी के आम जगह बस स्टैंड, चौक-चौराहों पर बैनर, पोस्टर व दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : गुजरात में बीजेपी ने किया 6 हजार करोड़ का घोटाला, 60 लाख टन कोयला गायब : राहुल गांधी

इसी कड़ी में अवैध शराब की तस्करी, खरीद-फरोक्त पर लगाम लगाने के पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के परिणाम स्वरूप एक जनवरी से अब तक जिले में 350 आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज कर 360 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिनके कब्जे से 3194 लीटर शराब कीमत लगभग 14,59,800 रुपए, परिवहन में प्रयुक्त 34 मोटर साइकिल और 5 चारपहिया वाहन कीमत 29,15,500 जब्त किया गया है. इसमें 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 92 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Read more : Naxal Operation Continues; 1 Female Maoist Brought Down