मनोज कुमार, राजनांदगांव। यौन शोषण का आरोपी ओपी गुप्ता अब अपहरण के मामले में फंस गया है. दरअसल राजनांदगाव पुलिस ने ओपी गुप्ता के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली किशोरी और उसके माता पिता के अपहरण मामले का खुलासा कर दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

राजनांदगांव पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 मार्च को किशोरी के माता-पिता उसे लेने बालिका संप्रेषण गृह पहुंचे थे. संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों ने किशोरी को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया था. किशोरी को लेकर उसके माता-पिता घर जा रहे थे. इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने किशोरी और उसके माता-पिता भाई का अपहरण कर लिया. वे उन्हें लेकर अपने साथ जगन्नाथ पुरी ले गए. इधर पूरे परिवार के गायब होने के बाद हड़कंप मच गया. किशोरी के बड़े पिता ने मामले की रिपोर्ट मोहला थाने में दर्ज कराई. मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को आरोपियों की उड़ीसा में होने के जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपियों के अड्डे पर दबिश दी और आरोपियों के कब्जे से किशोरी और उसके माता-पिता व भाई को छुड़ा लिया. वहीं इस मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एएसपी गोरखनाथ ने कहा कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों ने अभी तक की पूछताछ में बताया कि उन्होंने ओपी गुप्ता के कहने पर ही अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.

इस मामले में आरोपी राम प्रसाद चौधरी, शत्रुघ्न सपाहा, राजेश शर्मा और सुमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. यौन शोषण के मामले में न्यायालय में किशोरी का बयान 20 मार्च को होना है. फिलहाल इस मामले में शिवरतन गुप्ता सहित कुछ अन्य आरोपी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.