ललित सिंह ठाकुर,राजनांदगांव। जिले के खैरागढ़ पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर केयरटेकर ने खुदकुशी कर ली है. ऐसा पत्नी का आरोप है. महिला आज एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. महिला ने खैरागढ़ थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मनीष सेंड, सहायक उपनिरीक्षक आना राम साहू और एक महिला आरक्षक के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला ?
खैरागढ़ के वार्ड नंबर-18 निवासी पीड़िता महिला मोनिका बाल्मीकि ने कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है. महिला का कहना है कि उसके पति कुमार बाल्मीकि स्टेट बैंक एटीएम के केयरटेकर थे. 32 लाख रुपए के गबन की पूछताछ के लिए पुलिस ने संदेह पर उसे और उसके पति को बीते 9 मई को थाने बुलाया था, जहां उसकी और उसके पति की जमकर पिटाई की गई. महिला के साथ पुरुष पुलिसकर्मी ने भी मारपीट की.
पिटाई के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
महिला और उसके पति ने कई बार कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन पुलिस रुपए देने दबाव बनाती रही और घर बेचकर रुपए देने तक को कहा. मारपीट के दौरान उसके पति कुमार बाल्मीकि बेहोश हो गए थे. जिसे पुलिस ने खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला ने पुलिस पर पूछताछ और रुपए जमा करने को लेकर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने छुपाया सुसाइड नोट
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर महिला मोनिका ने कहा कि पुलिस की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर उसके पति ने 17 मई को आत्महत्या की थी. पति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिसे पुलिस ने छुपा दिया है. पुलिस ने घर से कुछ फाइलें भी जब्त किया है.
मामले की चल रही जांच
इस मामले में एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ई का कहना है कि पीड़िता ने आवेदन दिया है. महिला का आरोप है कि खैरागढ़ पुलिस से प्रताड़ित होकर पति ने आत्महत्या की है. इस मामले की जांच की जा रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक