दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये दुश्मन देश को भेजा गया सख्त संदेश था।
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट हवाई हमले सिर्फ सैन्य हमले ही नहीं थे बल्कि दुश्मन के लिए कठोर मैसेज था कि अगर सीमा पार से आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया गया तो हम सीमा पारकर उनपर हमला करेंगे और कोई भी आतंकी सीमा के पार भी सुरक्षित नहीं रह सकेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ के मौके पर ‘सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज’ द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ये बात कही। पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंंने कहा कि देश शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।