दिल्ली. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बहादुर जवान लाशें गिनकर नहीं बल्कि लाशें बिछाकर वापिस लौटते हैं। लाशों को गिनने का काम तो केवल गिद्ध किया करते हैं।

वह सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश कौशिक के पक्ष में आयोजित प्रचार रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पहली बार ऐसा हुआ कि जब गैर कांग्रेसी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता में आई थी।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भारत दुनिया के 10 देशों में से नौवें स्थान पर था लेकिन आज 2019 में भारत दुनिया में छठे स्थान पर पहुंच गया है और यह बात केवल हम नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष कह रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा ”मैं यहां किसी की आलोचना करने नहीं आया बल्कि यह बताने आया हूं कि कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली और भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली में क्या फर्क है।”

सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाषणों में देशविरोधी बाते करते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो देश से राष्ट्रद्रोह का कानून समाप्त कर देंगे। भारत को कमजोर करने वाले ऐसे नेताओं व पार्टियों को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।

पुलवामा में हमारे देश के 42 जवान शहीद हुए। उन जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए देश की वायुसेना ने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवादी ठिकानों का सफाया किया। कांग्रेस समेत अनेक विपक्षी दल ऑपरेशन और लाशों का हिसाब मांग रहे हैं। सिंह ने कहा कि बहादुर जवान लाशें गिनकर नहीं बल्कि लाशें बिछाकर वापिस लौटते हैं। लाशों को गिनने का काम तो केवल गिद्ध किया करते हैं।