विपक्ष की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर लगातार उठाए जा रहे सवालों के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक फिर से सरकार के कदम और इस ऑपरेशन की सराहना की है। उन्होंने रविवार को मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि इस ऑपरेशन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को उजागर किया है। इसके जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारत उकसाने वालों को नहीं छोड़ेगा।

सिंह ने क्या दिया बयान?

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों ने सोचा था कि भारत कोई कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने तय किया कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि आतंकवादी हमारे देश में लोगों से पहले धर्म पूछेंगे और फिर उनकी हत्या करेंगे। हमने तय किया था कि हम उन्हें उनके काम के हिसाब से जवाब देंगे। आतंकवादियों ने भारत की आत्मा पर हमला किया था।”

“धर्म पूछकर नहीं मारेंगे, कर्म देखकर उन्हें मारेंगे”

राजनाथ सिंह ने कहा, “आतंकवादी यहां आए और लोगों से धर्म पूछकर उन्हें मार डाला। हमने भी तय किया कि हम किसी का धर्म पूछकर नहीं मारेंगे, हम उनके कर्म देखकर उन्हें मारेंगे, और हमने उन्हें मार डाला।” रक्षा मंत्री ने कहा कि जब सीता जी लंका में थीं, तब रावण ने उनका अपहरण कर लिया था। जब हनुमान जी वहां पहुंचे, तो उन्होंने उत्पात मचाया और जब वे सीता जी के पास पहुंचे, तो उन्होंने बहुत विनम्रता से कहा, “हे हनुमान! आपने यह क्या किया? आपने लंका में इतना उत्पात क्यों मचाया? आपने इतने लोगों को क्यों मारा?” हनुमान जी बहुत विनम्रता से बैठे और हाथ जोड़कर सीता जी से कहा, “हे माता, जिन मोहि मारा, तिन माई मारे। जिन्होंने हमारे लोगों को मारा, हमने उन्हें मार डाला।”

हमने पूरी दुनिया को दिया संदेश- सिंह

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर से हमने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि हम किसी को उकसाते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमें उकसाता है, तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं।” बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने 6 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर 100 से अधिक आतंकियों का खात्म कर उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

सिंह ने अमेरिका पर भी साधा निशाना

रक्षा मंत्री सिंह ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ लोग भारत की विकास गति से खुश नहीं हैं। उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है। उन्हें लगता है ‘सबके बॉस तो हम हैं’, भारत इतनी तेज गति से कैसे आगे बढ़ रहा है?” उन्होंने कहा, “कई लोगों का प्रयास है कि भारत में स्वदेशी उत्पाद, अन्य देशों में निर्मित उत्पादों की तुलना में अधिक महंगे हों, ताकि जब कीमतें बढ़ें, तो विश्व उन्हें खरीदना बंद कर दें।”

दुनिया की कोई भी ताकत भारत को वैश्विक शक्ति बनने से नहीं रोक सकती

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, “वर्तमान में दुनिया में भारत को पीछे धकेलने का प्रयास चल रहा है, लेकिन उसके बाद भी भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत अब भारत को एक प्रमुख वैश्विक शक्ति बनने से नहीं रोक सकती है।”

उन्होंने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती शक्ति का जिक्र करते हुए कहा, “जहां तक रक्षा क्षेत्र की बात है, आपको यह जानकर खुशी होगी कि अब हम 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहे हैं। यह भारत की ताकत है, यह नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है।” बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर लगाम कसने का प्रयास किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m