![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों के लिए आज सोमवार की सुबह से ही भारी संख्या में वोटरों की मतदान केन्द्र के बाहर लाईन दिख रही है. वोटर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए सुबह ही मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीएसपी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में पोलिंग बूथ पर वोट डाला. राजनाथ सिंह ने वोट डालने के बाद दावा किया बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. वहीं, लखनऊ में मतदान करके बीएसपी प्रमुख मायावती ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.
बता दें कि पांचवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें यूपी की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं. इसके अलावा पांचवें चरण में राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है.