कुशीनगर. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रामकोला कस्बा के जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान पर कुशीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में भाजपा की मंडल अध्यक्ष रेशमा बेहोश हो गईं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में भाजपा की मंडल अध्यक्ष रेशमा भीषण गर्मी के प्रकोप से बेहोश हो गईं. उन्हें एंबुलेंस से भेजा अस्पताल भेजा गया. स्थानीय विधायक विनय कुमार गौंड पर जनता ने आरोप लगाया है कि सभा स्थल पर इस भीषण गर्मी में पंखा और टेंट का समुचित व्यवस्था नहीं थी. लोगों ने बेहोश हुई महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है.
इसे भी पढ़ें – विधायक पूजा पाल समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज, जमीन कब्जाने का लगा आरोप
इस सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह धरती से डायनासोर समाप्त हो गए, उसी तरह कांग्रेस पार्टी का वजूद भी भारत से मिट जाएगा. आने वाले 10 वर्षों में देश के बच्चे भूल जाएंगे कि कांग्रेस नाम की कोई राजनैतिक पार्टी भी थी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हालत भी पतली होती जा रही है. इस दल का भी अस्तित्व समाप्त होने वाला है. भाजपा जनता के विश्वास के आधार पर राजनीति करती है. हमारी सरकार में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा तो नए भारत का निर्माण हो रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक