लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिवसीय प्रवास पर राजधानी पहुंचे हैं. यहां आते ही उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. बढ़ते अवैध कब्जों को लेकर राजनाथ सिंह ने चिंता जताई. जिसके बाद उन्होंने इस पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा परियोजनाओं का काम भी समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने 17 गरीब परिवारों को पीएम आवास की चाभी भी दी.

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने ग्रीन कॉरिडोर परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली. जिस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. बचा हुआ काम जून तक पूरा हो जाएगा. राजनाथ सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समय-सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.

इसे भी पढ़ें : एक पल में काल के गाल में समा गई 6 जिंदगी : शादी से लौट रहे थे, रफ्तार ने छीन ली सांसें, कार को काटकर निकाले गए शव

राजनाथ सिंह ने सुझाव दिया कि जो गरीब परिवार सड़कों पर झुग्गियों में रहते हैं, उन्हें चिह्नित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जाए. उनके इस दौरे का उद्देश्य न केवल परियोजनाओं की समीक्षा करना था, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी था कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही जरूरतमंदों तक पहुंचे.