शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर के कुण्डरा गांव में जन्में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ( Rajpal Yadav ) आज अपना 54 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजपाल हिंदी सिनेमा के उन गिने चुने सितारों में शुमार है। जिन्हें हर वर्ग के लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। एक समय में जो लोग उन्हें कम हाईट की वजह से चिढ़ाते थे। आज वही लोग उनकी अदायगी के फैन हैं। बचपन से ही अभिनेता बनने का सपना देखने वाले राजपाल की राह कभी आसान नहीं रही। बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए उन्हें सालों मेहनत करनी पड़ी।

पहली फिल्म में बने विलेन

राजपाल यादव ( Rajpal Yadav ) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। महमूद, जॉनी वॉकर, कादर खान और जॉनी लीवर के बाद अगर किसी हास्य अभिनेता को जनता ने सबसे ज्यादा प्यार दिया तो राजपाल ही है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि राजपाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2000 में आई ‘जंगल’ नाम की फिल्म में एक विलेन के रूप में की थी। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म को उस दशक के सबसे क्रांतिकारी डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था।

READ MORE : ड़े भाई ने छोटे भाई को सुलाई मौत की नींद, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फिर हो गया नौ दो ग्यारह

इन 3 डायरेक्टर ने बनाया स्टार

जंगल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली लेकिन राजपाल ( Rajpal Yadav) का फिल्मी करियर चल पड़ा। राजपाल को सफलता के शिखर तक ले जाने में रामगोपाल वर्मा, प्रियदर्शन और डेविड धवन जैसै डायरेक्टर का बहुत बड़ा हाथ है। इन तीनों डायरेक्टर की हर फिल्म में आपको राजपाल यादव दिखाई देंगे। प्रियदर्शन की चुपके-चुपके, हलचल और मालामाल विकली जैसी फिल्मों ने राजपाल यादव को स्टार बनाया। इन फिल्मों में राजपाल की कॉमेडी लाजवाब है। जिसे देखने के बाद मुर्दा भी उठकर हंसने लगे। डेविड धवन की नो एंट्री, पार्टनर और मैंने प्यार क्यों किया में भी राजपाल के जलवे ही रहे। राम गोपाल ने उन्हें डरना मना है जैसी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण रोल दिए।

READ MORE : ‘जो पत्थर फेंक रहे हैं…’, विहिप कार्यालय पहुंचीं हर्षा रिछारिया, कहा- आज एक ही पार्टी कर रही हिंदुओं की बात

इन फिल्मों को मिस ना करें

राजपाल ( Rajpal Yadav) को बतौर एक हास्य अभिनेता के रूप में देखना अच्छी बात है लेकिन इन सब के अलावा उन्होंने अपने संजीदा अभिनय से भी लोगों का दिल जीता है। जिसमें अंडरट्रायल , जंगल, काम जारी है, अर्ध, अपूर्वा, मैं, मेरी पत्नी और वो जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। जिसमें उन्होंने सीरियस रोल निभाकर दर्शकों और समीक्षकों को चौंका दिया।