![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राजसमंद। आज नगर परिषद की बजट बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ।सभापति अशोक टांक पर भाजपा पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। भाजपा पार्षद सभागार के बाहर ही धरने पर बैठे रहे और सभापति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच कांग्रेसी पार्षदों ने ध्वनि मत से बजट पारित कर दिया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/02/d985db1c-ada1-4b60-8c46-a16f06616982-1024x577.jpeg)
बता दें कि आज सभापति अशोक टांक की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक सभागार में आयोजित थी। बैठक में 1 अरब 95 करोड़ 23 लाख 73 हजार रुपए का बजट प्रस्ताव पेश हुआ। नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत ने इस दौरान पिछले बजट बैठक पर चर्चा की। साथ ही समितियों के गठन संबंधित कई मुद्दे उठाते हुए चर्चा कराने की मांग की। इसे लेकर ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच हंगामा शुरू हो गया। इतना ही नहीं भाजपा पार्षदों ने सदन में बजट की प्रतियां भी हवा में उछाली।
जमकर हंगामा करने के बाद भाजपा पार्षद सभागार के बाह धरने पर बैठ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कांग्रेस ने ध्वनिमत से बजट पास कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि विकास के मुद्दे पर उनसे कोई चर्चा नहीं की जाती। चौराहों के नामकरण कर भ्रष्टाचार को बल दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
- ‘साहब…मैं मर जाऊंगी’: SP ऑफिस पहुंची किशोरी ने जमकर काटा बवाल, कहा- नहीं हो रही पढ़ाई, जानें क्या है पूरा माजरा
- Bihar News: झारखंड की बस गया में हुई हादसे की शिकार, महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे सवार
- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ः बिजली का तार काटने के लिए बच्चे को युवक ने पेड़ पर चढ़ाया, फिर उसके साथ जो हुआ…
- Story Of A Gangster… MP के इस जिले में मना ‘लूडो भाई’ का बर्थडे, नेताओं की तरह हाइवे पर लगाए पोस्टर, Video
- Today’s Top News: रायपुर में कल होगा लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का आगाज, कांग्रेस के घोषणापत्र पर गरमाई सियासत, कल डोंगरगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CM साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी की दुकान पर बनाई चाय, CGMSC घोटाला मामले में मोक्षित कॉर्पोरेशन ब्लैकलिस्ट… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें