हेमंत शर्मा,इंदौर/महू । महू शहर के किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडम्बर में बीजेपी नेता उदल सिंह के बेटे सुजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी राजू डॉन को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिला प्रशासन ने सभी चिन्हित आरोपियों के मकानों को जमींदोज करने का काम सुबह से ही शुरू कर दिया है।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पिगडम्बर में हुई घटना काफी दुःखद है। घटना के पीछे की मुख्य वजह प्रथम दृष्टया बोरिंग की मशीन से धूल उड़ना बताया जा रहा है।जांच में ही पता चलेगा कि यह कोई पुराना या कोई प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद तो नहीं है। पूरे मामले में पुलिस को जांच करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल इन आरोपियों के मकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।

Read More : Big News: बोरिंग की धूल ने ले ली BJP नेता के बेटे की जान, इधर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस फोर्स पर पथराव भी, सुबह आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर

पकड़े गए आरोपियों को जो भी आरोपी संरक्षण देते थे जिनसे फरियादी को खतरा है उन सभी पर रासुका की कार्रवाई करने के निर्देश भी जिला कलेक्टर ने दिए हैं। साथ ही इंदौर जेल में बंद डॉन नाम के व्यक्ति की जानकारी निकालने के निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि आरोपी जेल में बंद डॉन के साथ मिलकर अवैध जमीनों पर कब्जा करते थे। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कि मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर का है, जहां पर जा खाली प्लॉट पर हो रहे बोरिंग को लेकर व बोरिंग से उड़ने वाली धूल को कम करने की बात पर युवक पर 8 से 10 लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद का लाइव वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विवाद में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष उदल सिंह चौहान का बेटा सुरजीत के सीने पर चाकू और सर पर पाइप मारकर हत्या कर दी गई। इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus