Raju Srivastav Health Updates News: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS hospital in Delhi) में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. अब एक बार फिर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को 100 डिग्री बुखार हो गया है.
डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर (Raju Srivastava ventilator) से फिलहाल नहीं हटाने का फैसला किया है. हालांकि राजू श्रीवास्तव की धड़कन (Raju Srivastava heartbeat), बीपी और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है. बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 23 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल राजू श्रीवास्तव होश में हैं, लेकिन राजू के हाथ-पैर में हलचल थोड़ी बढ़ गई है. उन्हें मंगलवार को कुछ देर के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया था, लेकिन अब उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है.
राजू श्रीवास्तव 80-90% प्राकृतिक ऑक्सीजन खुद ले रहे हैं. डॉक्टर उसकी हालत पर नजर रखे हुए हैं. इससे पहले 25 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को होश आया था. एम्स में भर्ती होने के बाद उन्हें होश नहीं आया.
बता दें कि 9 अगस्त को राजू श्रीवास्तव दिल्ली के इरोज होटल में ठहरे थे. इस दौरान वह होटल के बाहर जिम में एक्सरसाइज करने गए. वहीं अभ्यास के दौरान वह गिर पड़े थे और सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद जिम में मौजूद लोग उन्हें तुरंत एम्स ले आए.
वहां उनका पिछले 23 दिनों से इलाज चल रहा है. इस बीच उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ. फैंस लगातार अपने साथियों की बेहतरी की दुआ कर रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक