कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए अच्छी खबर है. एम्स में इलाज के 15वें दिन गुरुवार सुबह उन्हें होश आ गया है. राजू ने एम्स के मेडिकल स्टाफ से इशारों में बात भी की. राजू के साले आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने राजू के होश आने पर कानपुर के व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा और हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी को भी फोन किया था. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

परिजनों के मुताबिक, बुधवार को आधे घंटे के लिए वेंटिलेटर हटाया गया. ये दूसरी बार है जब राजू को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया है. इससे पहले 15 अगस्त को 1 घंटे के लिए वेंटिलेटर हटाया था. तब उन्हें बुखार आ गया था. उसके बाद फिर से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

बेटी अंतरा ने बताया – पापा की हालत स्थिर
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया कि पापा की हालत स्थिर है. उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स उनका ट्रीटमेंट बेहतर तरीके से कर रहे हैं. उन्हें रोज नली के जरिए दूध और जूस दिया जा रहा है. न्यूरो फीजियोथेरैपी के जरिए उनके ब्रेन में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

राजू की सेहत पहले से बेहतर: सुनील पाल
राजू की सेहत में सुधार की पुष्टि अब उनके दोस्त कॉमेडियन सुनील पाल ने भी की है. सुनील पाल के अनुसार राजू की सेहत अब पहले से काफी बेहतर है. वह पॉजिटिव साइन दे रहे हैं. बाकी सब प्रार्थनाओं पर निर्भर करता है. हमें सकारात्मक सोचना होगा.