रायपुर। नवरात्रि पर्व पर रायपुरवासियों के लिए भक्ति, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम लेकर आ रहा है ‘राजवाड़ी रास गरबा 2025’। यह भव्य आयोजन Vibrance Events की ओर से किया जा रहा है, जो 26 से 30 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से अग्रसेन धाम, लावाभांडी, रायपुर में आयोजित होगा। न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर हैं।

गरबा की मनमोहक धुनों पर थिरकते हुए मां अंबे की आराधना का यह अनुपम अवसर पारिवारिक और पारंपरिक वातावरण में सभी के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनेगा। इस आयोजन में प्रवेश केवल पास धारकों के लिए मान्य होगा और पारंपरिक परिधान अनिवार्य रहेगा।

इस आयोजन के संरक्षक सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संयोजक योगेश अग्रवाल, मार्गदर्शक अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल हैं। आयोजक प्रत्यूष अग्रवाल, श्रीजी अग्रवाल, निकेत अग्रवाल, हर्ष पारख, दीपक गुप्ता, विनोद पाहवा, अक्षय अग्रवाल, रजत अवस्थी हैं। इस आयोजन में अग्रवाल युवा मंडल रायपुर, अग्रवाल युवती मंडल रायपुर, अग्रवाल महिला मंडल रायपुर का विशेष सहयोग है. यह आयोजन केवल गरबा तक सीमित नहीं है बल्कि रायपुर की सांस्कृतिक धरोहर, परंपरा और सामूहिक एकता का भी उत्सव होगा। कार्यक्रम में पास के लिए +91 99819 29999, +91 9302767011, +91 8959290001, +91 9009525222, +91 7002915158, +91 7777881000 पर संपर्क कर सकते हैं।