RAJYA SABHA ELECTION 2022: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में घमासान जारी है. कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट को खारिज करने का मामला गरमा गया है. बीजेपी समेत निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने आरोप लगाया है. इन दोनों विधायकों ने पोलिंग एजेंट के अलावा दूसरों को भी अपने वोट दिखाए हैं.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में घमासान के बीच कार्तिकेय शर्मा के वकील अमित साहनी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने मांग की है.

अपने पत्र में कार्तिकेय शर्मा के वकील ने कहा कि मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ है. इसलिए मतगणना न करवाई जाए और रिजल्ट को भी होल्ड कर दिया जाए. पत्र में कहा गया कि किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने अपने पार्टी के एजेंट के अलावा कुछ लोगों को अपना वोट दिखाया है जो कि नियमों का उल्लंघन है.

बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की दो खाली सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान हुआ. एक सीट पर प्रथम वरीयता के आधार पर बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार की जीत तय है, लेकिन दूसरी सीट पर कांग्रेस के अजय माकन और बीजेपी-जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा में टक्कर हैं. कांग्रेस की अंतर्कलह और कुछ विधायकों की नाराजगी के चलते निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus