Rajya Sabha bypolls: राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी (BJP) ने हरियाणा से राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व प्रमुख रेखा शर्मा (Rekha Sharma) समेत को हरियाणा और ओडिशा से सुजीत कुमार (Sujeet Kumar) को मैदान में उतारा है। वहीं आंध्र प्रदेश से रयागा कृष्णैया (Ryaga Krishnaiah) को खड़ा किया है। यह उपचुनाव 20 दिसंबर को कराए जाएंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से आज सोमवार को जारी विज्ञप्ति में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। इसमें कहा गया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है। चुनाव आयोग ने पिछले महीने नवंबर में 4 राज्यों में राज्यसभा की रिक्त 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी।
रयागा कृष्णैया पहले वाईएसआरसीपी में थे, बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए। इसी तरह ओडिशा से सुजीत कुमार ने बीजू जनता दल का दामन छोड़कर बीजेपी में आ गए थे। अगस्त में वाईएसआरसीपी के नेता वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीड़ा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया के राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद आंध्र प्रदेश में 3 सीटें खाली हो गई थीं।
कब खत्म हो रहा था कार्यकाल
बता दें कि राज्यसभा सदस्य के रूप में बीड़ा मस्तान यादव और रयागा कृष्णैया का कार्यकाल 21 जून, 2028 को खत्म हो रहा था। जबकि वेंकटरमण राव मोपीदेवी का कार्यकाल 21 जून, 2026 को खत्म हो रहा था। आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा में एक सीट तब खाली हुई जब सुजीत कुमार ने अपनी राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। इसके बाद बीजू जनता दल ने उन्हें अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 को पूरा हो रहा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0mमहाराष्ट्र के बारामती में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रेनी पायलट की मौत, 2 घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक