रायपुर। कांग्रेस ने प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर कई सवाल उठाए हैं. राज्यसभा निर्वाचन को लेकर कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि राज्यसभा निर्वाचन अप्रत्याशित नतीजे लेकर आएगी.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के कहने पर कांग्रेस ने राज्यपाल को संसदीय सचिवों द्वारा मतदान नहीं किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन राजभवन से अब तक कांग्रेस के आवेदन को चुनाव आयोग को भेजे जाने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा की निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हो रही है. क्योंकि मतदाता सूची में अभी भी संसदीय सचिवों के नाम शामिल हैं.

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि संवैधानिक प्रमुख द्वारा संविधान की रक्षा नहीं की जाएगी, तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा.

बसपा से समर्थन के संकेत

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजपेयी से फोन पर बातचीत करते हुए राज्यसभा निर्वाचन के लिए समर्थन मांगा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बसपा से केशव चंद्रा विधायक हैं. बसपा का वोट किसे जाएगा फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस बात के प्रबल संकेत हैं कि बसपा विधायक कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दे सकते हैं. इधर सदन में निर्दलीय विधायक डाॅ.विमल चोपड़ा ने पहले ही अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में दिए जाने का ऐलान कर दिया है.