राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। बंशीलाल गुर्जर, एल मुरुगन, उमेश महाराज और माया नारोलिया ने नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद राज्यसभा के चारों उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बधाई दी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्यसभा और लोकसभा में जिस तरह से प्रत्याशियों का चयन होता है उसकी उज्जवल परंपरा है। अलग-अलग क्षेत्र के चारों विभूतियों जिन्होंने अपना-अपना योगदान दिया उन्होंने नामांकन दाखिल किया है। सभी मध्य प्रदेश का पक्ष राज्यसभा में रखेंगे और सदन को गौरवांवित भी करेंगे।
सामाजिक क्षेत्र में उमेश नाथ महाराज ने अहम भूमिका निभाई
नामांकन के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के चार प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा , कुशल नेतृत्व अमित शाह को धन्यवाद दिया। वीडी शर्मा ने कहा कि चार ऐसे प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है जो संगठन के काम से लेकर जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तमिलनाडु को भी और मध्य प्रदेश को ताकत दी गई है। सामाजिक क्षेत्र में सामाजिक समस्या को लेकर उमेश नाथ जी महाराज ने मध्य प्रदेश नहीं पूरे देश के अंदर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
किसान नेता को मिला अवसर
वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष जो पंच सरपंच नगर पालिका अध्यक्ष रही। महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने माया नारोलिया को मौका दिया है। किसान मोर्चे के अध्यक्ष जो बूथ से लेकर संगठन के दायित्व निभाए ऐसे किसान नेता को पार्टी ने अवसर दिया है।
मध्य प्रदेश में राज्यसभा इलेक्शन का निर्वाचन निर्विरोध होना है। एमपी में पांच सीट रिक्त हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 4 जबकि कांग्रेस ने एक प्रत्याशी घोषित किया है। विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से बीजेपी को चार और कांग्रेस को एक सीट मिली है। बंशीलाल गुर्जर, एल मुरुगन, उमेश महाराज और माया नारोलिया बीजेपी के राज्यसभा सांसद होंगे। वहीं कांग्रेस से अशोक सिंह राज्यसभा जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक