राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर है। प्रदेश में राज्यसभा इलेक्शन का निर्वाचन निर्विरोध होगा। एमपी में पांच सीट रिक्त हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 4 जबकि कांग्रेस ने एक प्रत्याशी घोषित किया है। विधानसबा में संख्याबल के हिसाब से बीजेपी को चार और कांग्रेस को एक सीट मिलना तय है। ऐसे में निर्विरोध चुनाव होगा।

बंशीलाल गुर्जर, एल मुरुगन, उमेश महाराज और माया नारोलिया बीजेपी के राज्यसभा सांसद होंगे। वहीं कांग्रेस से अशोक सिंह राज्यसभा जाएंगे। ये सभी प्रत्याशी गुरुवार सुबह 11 बजे नामांकन जमा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे।

Rajya Sabha Election 2024: MP के राज्यसभा उम्मीदवारों का जीवन परिचय, जानिए कौन हैं जिन्हें BJP ने बनाया प्रत्याशी

निर्विरोध चुनाव पर माया नारोलिया ने कही यह बात

बीजेपी उम्मीदवार माया नारोलिया ने सभी का धन्यवाद किया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया। कहा कि लगे रहिए अगला नंबर किसी का भी हो सकता है। पार्टी कार्यकर्ताओं को ढूंढ-ढूंढ कर मौका देती है।

BJP ने फिर चौंकाया: माया नारोलिया, डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ और बंसीलाल गुर्जर के नामों का ऐलान, नेता प्रतिपक्ष बोले- बाहर के लोगों को बनाया प्रत्याशी

किसानों के मुद्दे प्राथमिकता- बंशीलाल गुर्जर

राज्यसभा उम्मीदवार बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि किसानों के मुद्दे प्राथमिकता हैं। उनकी आमदनी दोगुना करने पर सरकार ने प्रयास किए हैं। किसानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार गंभीर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H