रायपुर. चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. देर शाम राजस्थान और कर्नाटक की सभी 4-4 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए. हरियाणा की दो और महाराष्ट्र की 6 सीटों की काउंटिंग चुनाव आयोग ने रोक दी है. इसे कुछ ही देर में शुरू किया जा सकता है.

राजस्थान में कुल 4 सीटों के लिए चुनाव हुए. यहां कांग्रेस ने तीन सीटें जीती. भाजपा को एक सीट मिली है. वहीं कर्नाटक की कुल 4 सीटों में से भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है.

राजस्थान: कांग्रेस के सुरजेवाला, वासनिक और तिवारी जीते
राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी और भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी जीत गए हैं. सुरजेवाला को 43, वासनिक को 42, तिवारी को 41 और भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले. निर्दलीय सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले. इधर, राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया इसके चलते पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

कर्नाटक: 4 सीटों में से 3 में भाजपा, एक में कांग्रेस की जीत

कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर वोटिंग हुई. यहां भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है.भाजपा से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, एक्टर जग्गेश और लहर सिंह सिरोया की जीत हुई है. वहीं कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश विजयी हुए. सीतारमण को 46, जयराम रमेश को 46, लहर सिंह को 33, मंसूर अली खान (कांग्रेस) को 25, कुपेंद्र रेड्डी (जेडीएस) को 30 और मंसूर अली खान (कांग्रेस) को 25 वोट मिले हैं.

महाराष्ट्र और हरियाणा में रोकी मतगणना
नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की मतगणना रोक दी गई थी, जिसे फिर से शुरु की गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. भाजपा के इस आरोप के बाद मतगणना रोक दी गई कि सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) के तीन विधायकों-कैबिनेट मंत्रियों-जितेंद्र आव्हाड (राकांपा), यशोमती ठाकुर (कांग्रेस) और शिवसेना के विधायक सुहास कांडे ने मतदान से संबंधित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा, हमने निर्वाचन आयोग के समक्ष अपील की है कि उनके (एमवीए के तीन विधायकों) वोट को अमान्य ठहराया जाए. भाजपा ने आरोप लगाया कि आव्हाड और ठाकुर ने केवल मतपत्र दिखाने के बजाय अपने मतपत्र अपनी पार्टी के एजेंट को सौंप दिए, जबकि कांडे ने दो अलग-अलग एजेंट को अपना मतपत्र दिखाया.


कांग्रेस के 2 विधायकों के मत रद्द करने की मांग
हरियाणा में भी समान कारणों से मतगणना रोक दी गई है. भाजपा और उनके समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के दो विधायकों के मत रद्द करने का आग्रह किया है. भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने निर्वाचन आयोग को संदेश भेजा, जिसमें आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायकों-किरण चैधरी और बीबी बत्रा ने मतदान के बाद अपना मतपत्र अनाधिकृत व्यक्तियों को दिखाया और यह पूरा घटनाक्रम चुनाव के उद्देश्य से लगाए गए कैमरों में कैद हो गया. सूत्रों ने चंडीगढ़ में कहा कि निर्वाचन आयोग को की गई शिकायत के मद्देनजर मतगणना रोक दी गई है. आयोग के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

निर्वाचन अधिकारी ने दोनों मतों को वैध माना है: कांग्रेस
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के नतीजे अविलंब घोषित करने का आग्रह किया है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने अपने उम्मीदवार अजय माकन के समर्थन में निर्वाचन आयोग का रुख किया और नतीजे घोषित करने की मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल के तहत पवन कुमार बंसल, रंजीत रंजन और विवेक तन्खा सीधे आयोग पहुंचे तथा भूपेश बघेल, पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राजीव शुक्ला ऑनलाइन जुड़े. कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के साथ आयोग को निर्वाचन अधिकारी का एक तथ्यात्मक पत्र भी सौंपा और दावा किया कि अधिकारी ने उन दोनों मतों को वैध माना है, जिन्हें भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने अमान्य करार देने की मांग की है.

विरोधी दलों के विधायकों के मत खारिज करें: भाजपा
कांग्रेस उम्मीदवार ने दावा किया कि निर्वाचन अधिकारी ने कार्तिकेय शर्मा और भाजपा की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा है कि मतपत्रों की गोपनीयता भंग नहीं हुई है. इसके साथ ही भाजपा के नेताओं ने भी निर्वाचन आयोग से संपर्क किया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह और अर्जुन राम मेघवाल ने मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और मामले की जांच कराने के साथ ही विरोधी दलों के पांचों विधायकों के मत खारिज करने भी मांग की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक