नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स कम्युनिटी द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया है. फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स कम्युनिटी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के साथ जुड़ी हुई है. यह फोरम सीमाओं और क्षेत्रों से परे (वैश्विक स्तर) नेताओं के विस्तृत और दीर्घकालिक भविष्य को आकार देने के लिए प्रोत्साहित करता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सम्मान पर राघव चड्ढा को बधाई दी है. चार्टर्ड एकाउंटेंट राघव चड्ढा भारत के बाहर एक आरामदायक जीवन पर विचार कर रहे थे. उनका राजनीति में आना संयोग ही रहा. उन्होंने ग्रांट थॉर्नटन, डेलॉइट, श्याम मालपानी जैसे उल्लेखनीय ब्रांडों के साथ काम किया और चार्टर्ड एकाउंटेंट का अभ्यास जारी रखा. इसके बाद राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में दाखिला लेकर वहां एक बुटीक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म की स्थापना की.

जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर रोक जारी रहेगी, दो हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई

राघव चड्ढा ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का भी किया शुक्रिया

जब अन्ना आंदोलन अपने अंतिम चरण में था, तब अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया था कि कोई राजनीतिक दल बनाया जाए या नहीं. उसी दौरान राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. जिन्होंने 2012 में दिल्ली लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने का काम उन्हें सौंपा था. राघव चड्ढा ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आप का घोषणापत्र लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इधर राघव चड्ढा ने यंग ग्लोबल लीडर का सम्मान पाने पर कहा कि इसके लिए मैं वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का शुक्रिया करता हूं. यंग ग्लोबल लीडर के खिताब से नवाजे जाने से मन में प्रसन्नता है. ये खिताब केजरीवाल स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स का सम्मान है, जो एक नए सशक्त भारत की नींव रख रहा है और असली देशभक्ति के साथ देशवासियों की सेवा करना सिखाता है. मैं अपने नेता अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे ये मंच दिया.

बढ़ सकता है ऑटो और टैक्सी का किराया, किराए में संशोधन के लिए समिति गठित

राघव चड्ढा अन्ना आंदोलन के दौरान जुड़े थे केजरीवाल से

विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष क्लाउस श्वाब ने 2004 में दुनिया में तेजी से बढ़ रहे जटिल और एक-दूसरे पर निर्भर समस्याओं से निजात पाने के लिए युवा वैश्विक नेताओं के मंच का निर्माण किया. इसलिए यंग ग्लोबल लीडर्स कम्युनिटी दुनिया में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विजन, साहस और प्रभाव वाले विशिष्ट लोगों के सक्रिय समुदाय के लिए एक उत्प्रेरक है. यह 1400 से अधिक सदस्यों और 120 राष्ट्रीयताओं के एलुमनाई (भूतपूर्व छात्रों) का एक परिवार है, जिसमें नागरिक और व्यावसायिक नवोन्मेषकों, उद्यमियों, प्रौद्योगिकी अग्रदूतों, शिक्षकों, कार्यकर्ताओं, कलाकारों, पत्रकारों सहित दूसरे क्षेत्रों के खास लोग भी शामिल हैं. फोरम का गठबंधन विश्व आर्थिक मंच के मिशन के साथ किया गया है और यह वैश्विक सार्वजनिक हित में सार्वजनिक-निजी सहयोग को प्रबल करने का प्रयास करता है.

दिल्ली में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

राघव चड्ढा ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के चुनाव का भी किया नेतृत्व

राघव चड्ढा ने दिल्ली में एक आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ एक अनौपचारिक बैठक के साथ अपनी यात्रा शुरू की. इसके बाद जल्द ही पार्टी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए और अंततः चुनाव जीतकर दिल्ली विधानसभा तक पहुंचे. राघव चड्ढा ने हाल ही में पंजाब में आम आदमी पार्टी के चुनाव का नेतृत्व किया.

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर फिर लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद, जहरीले धुएं ने लोगों का सांस लेना किया दूभर