सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राज्यसभा के उम्मीदवारों को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कुछ देने का समय है, कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस जनों को बहुत कुछ दिया है, इसलिए अब त्याग करने की जरूरत है.

मोहन मरकाम ने कहा कि सभी लोग कांग्रेस पार्टी के निर्णय को स्वीकार करते हैं, क्योंकि हमारे नेता जानते हैं कि कांग्रेस को केंद्र में कैसे मजबूत करें, इसकी तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि हाईकमान ने सोच-समझकर ही नामों पर मुहर लगाई है. आने वाले दिनों में केंद्र में कांग्रेस कैसे सक्रिय हो उसके तहत जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीजेपी के बयान पर पीसीसी चीफ ने कहा चाहे सरोज पांडे हो या डी पुरंदेश्वरी, ये लोग केंद्रीय नेतृत्व के दम पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ना चाहते है.

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: MP में बीजेपी ने की राज्यसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार की घोषणा…

मोहन मरकाम ने साथ ही भाजपा नेताओं से सवाल किया कि क्या छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास कोई नेता नहीं बचे हैं. 15 साल में डॉक्टर रमन सिंह की सरकार थी, भाजपा के पास सांसद बनाने लायक भी विधायक नहीं बचे हैं, भाजपा के खाने के दांत अलग और दिखाने के अलग है, वह केवल बयानबाजी करते हैं.